Print this page

तपिश की तीव्रता बढ़ी; भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर शहर लू की चपेट में Featured

भोपाल में 44-45 के बीच रहने का अनुमान, चार पांच शहरों में 47 तक जा सकता है पारा
मौसम विभाग जारी कर चुका है रेड अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग एडवाजरी जारी कर लू से बचने के लिए चेता चुका है
भोपाल. शुक्रवार की सुबह से मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। मौसम के साफ रहने से तीखी धूप है, जिससे हुई उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गुरुवार की तुलना में राजधानी समेत प्रदेश भर में पारे की चाल ज्यादा तेज है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में रेड अलर्ट जारी किया है और स्वास्थ्य विभाग एडवाजरी जारी कर लू से बचने के लिए चेता चुका है।
भोपाल में सुबह साढ़े 11 बजे तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को ये 41.4 डिग्री तक ही पहुंच सका था। इसके अलावा प्रदेश के होशंगाबाद, रायसेन, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा सतना सीधी, शहडोल और उमरिया। महाकौशल के जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल में पारा 44-45 डिग्री पार रहने का अनुमान है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि राजस्थान और उत्तर भारत से आ रही सूखी और गर्म हवा की तीव्रता और बढ़ गई है। इसके अलावा भोपाल के आसपास एक प्रति चक्रवात और मध्य प्रदेश के मध्य में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। इसके कारण तापमान में इजाफा हो रहा है।
भीषण गर्मी के चलते जलसंकट
सीहोर जिले से 150 किलोमीटर दूर बुधनी विधानसभा के ग्राम खाड़ावाड़ा गांव में सूखी नदी की झिरिया से पानी भरती महिलाएं। एक-एक घंटे में यहां पर पीने के लिए थोड़ा पानी मिल पा रहा है। वहीं भोपाल में बड़ा तालाब भी तेजी से सूख रहा है। पानी की कमी के कारण तकिया टापू तक तालाब सूख गया है। पानी 15 फीट नीचे उतर गया है। 10 साल बाद बनी ये भयावह हालत अब तकिया टापू दिखने लगा है।
आगे क्या : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के बड़े हिस्से में गर्मी और लू का असर बना रहेगा। राज्य के हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी लू चलने की आशंका है।  राज्य में शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 32़ 5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28़ 5, ग्वालियर का 29़ 2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 33़1 सेल्सियस दर्ज किया गया।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation