ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
पांच साल की मासूम बच्ची की लाश को शिप्रा नदी में फेंक दिया था
पुलिस ने 70 लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी खोज निकाला
उज्जैन. पांच साल की बालिका से ज्यादती के बाद उसकी निर्ममता से हत्या कर लाश को शिप्रा नदी में फेंकने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी परिचित ही निकला, जो पड़ोसी है। रात में सोती हुई बच्ची को वह कमरे से उठाकर ले गया था। पुलिस ने ईंट-भट्टे पर काम करने वाले 70 लोगोें से पूछताछ कर परिचित आरोपी को खोजा।
उसने स्वीकारा कि वह मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखता और नशा भी करता था। इसी कारण बच्ची को उठा ले गया। ज्यादती के दौरान वह जाग गई और पहचान लिया, इस कारण उसकी हत्या की। भूखीमाता के समीप स्थित ईंट-भट्टे पर काम करने वाले आगर के आवर गांव निवासी मजदूर दंपती की बच्ची से पड़ोस में रहने वाले मजदूर के 18 साल के बेटे शिवा राव मराठा ने दरिंदगी की थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का खुलासा किया। आरोपी ने स्वीकारा कि बच्ची पर ईंट से हमला कर चेहरा खराब किया व शव नदी में इसलिए फेंका ताकि वह पानी में ज्यादा समय तक रहे तो पहचान नहीं हो सके।
एसपी सचिन अतुलकर ने बताया सनसनीखेज प्रकरणों में इस केस को शामिल किया है, इसकी फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। सोमवार तक चालान पेश कर एक सप्ताह में आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास भी करेंगे। इस तरह के प्रकरण में मृत्युदंड का प्रावधान है।