रायसेन में हर्षोल्लास के वातावरण में उत्साह के साथ मनाया गया दशहरा Featured

लंकापति रावण के साथ हमें कोरोना रूपी रावण भी मारना है-डॉ चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने की दशहरा मैदान पर अपनी निधि से मंच बनाने की घोषणा

रायसेन। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा महोत्सव का कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव गांव में हर्षोल्लास के वातावरण एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित नया दशहरा मैदान पर श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व हमें सत्य का मार्ग दिखाता है हमें हमेशा सत्य पर चलना चाहिए और बुराइयों का त्याग कर अच्छाइयों को ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले एक डेढ़ साल से कोरोना महामारी के चलते विजयादशमी का त्योहार नहीं मना पा रहे थे परंतु इस बार भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम एवं मां दुर्गा जी की कृपा से हम दशहरा पर्व अच्छे से मना रहे हैं उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि लंकापति रावण का वध करने के साथ हमें कोरोना रूपी रावण का भी अंत करना है उन्होंने जगत जननी मां जगदंबे से प्रार्थना की की हेमा कोरोना जैसी महामारी से हमारे देश प्रदेश को सुरक्षित रखें ताकि जनमानस अपना अच्छी तरह से जीवन यापन कर सके। मौका दे दे डॉक्टर चौधरी ने आ गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मां जगत जननी दुर्गा जी ने महिषासुर सहित कई राक्षसों का अंत कर दिया था उसी प्रकार से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने अहंकारी लंकापति रावण का वध किया और सत्य का मार्ग दिखाया हम सभी को भगवान श्री राम के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए उन्होंने श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने बेहतर सहयोग करते हुए अच्छा कार्यक्रम किया इसके लिए हिंदू उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। मौका दे दे डॉक्टर चौधरी का स्वागत हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया इसके अलावा अखाड़ों के कलाकार आतिशबाजी कलाकार और नव दिवसीय नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान सहयोग करने वाले जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान मदद करने वाले समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया एवं कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने के लिए सीएमएचओ डॉ खत्री सहित अन्य डाक्टरों को पुरस्कृत किया गया वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीओपी आदिति भावसार रायसेन कोतवाली के थाना प्रभारी आशीष सप्रे, को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी द्वारा श्री हिंदू उत्सव समिति के आग्रह पर नया दशहरा मैदान स्थित नया मंच बनाने के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की और समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आप हमें मंच का प्रस्ताव शीघ्र बना कर दें हम अपनी निधि से मंच निर्माण के लिए राशि प्रदान कर देंगे। उक्त घोषणा के लिए श्री हिंदू उत्सव समिति के समस्त पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। आयोजित कार्यक्रम को विशेष अतिथि जनपत पंचायत सांची के अध्यक्ष एस मुनियन, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि बृजेश चतुर्वेदी, हिउस अध्यक्ष लीला सोनी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण समिति के महासचिव संतोष सिंह बघेल ने दिया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन
शिक्षक कमलेश बहादुर सिंह द्वारा किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा इस बार शहर में सभी दुर्गा उत्सव समितियों के अध्यक्षों को पांडाल स्थलों पर जाकर ही सील देकर सम्मानित किया गया। दशहरा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान जय महावीर का मुखौटा दर्शकों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा वहीं रंगीन आतिशबाजी भी लोगों को आकर्षित करती रही वही श्री राम और रावण के बीच संग्राम हुआ जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अहंकारी रावण का वध किया इसी दौरान रावण के पुतले का दहन किया गया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक