होशंगाबाद-बाबई के बीच स्थित मप्र वे सबसे बड़े तबा पुल के मरम्मत होने तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित Featured

 

मार्गो को किया गया डायवर्ट

होशंगाबाद। होशंगाबाद से बाबई राज्य राजमार्ग 67 पर स्थित तवा पुल पर जारी मरम्मत कार्य के पूर्ण होने तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में तवा पुल की मरम्मत कार्य के लिए भारी वाहनों के मार्ग को परिवर्तित किए जाने के लिए गठित समिति के निर्णयानुसार कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी किए है।
होशंगाबाद से बाबई के बीच तथा नदी पर निर्मित पुल जर्जर होने के कारण तवा पुल के मरम्मत का कार्य मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल द्वारा किया जा रहा है। समिति द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि तवा नदी पर निर्मित सड़क पुल जो जिला होशंगाबाद से पिपरिया होते हुए छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन आदि जिलों को जोड़ने वाला पुल है। पुल काफी समय पूर्व निर्मित होने से भारी वाहनों के अत्याधिक आवागमन से मरम्मत योग्य हो गया है, जिसकी मरम्मत न होने से अप्रिय घटना घटित होने एवं सुगम यातायात मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है , जिसके दृष्टिगत तवा पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक पुल से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
उक्त प्रतिबंध के दौरान पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद द्वारा वाहनों के आवागमन द्वारा गठित समिति के द्वारा प्रस्तावित मार्गों का डायवर्सन किया गया है।
पिपरिया / जबलपुर से भोपाल / इंदौर की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया पिपरिया, सांडिया, बरेली होते हुये भोपाल / इंदौर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह सोहगपुर / बाबई से भोपाल / इंदौर की ओर जाने वाला ट्राफिक (भारी वाहन) व्हाया बाबई, नसीराबाद, नांदनेर, शाहगंज होते हुये भोपाल/ इंदौर की ओर ,बाबई इटारसी / बैतूल की ओर जाने वाला लोक परिवहन एवं बसें व्हाया बाबई सांगाखेडा, बादाभान, दोखेडा होते हुये इटारसी / बैतूल की ओर , बाबई से होशंगाबाद /भोपाल की ओर जाने वाला लोक परिवहन एवं बसें व्हाया बाबई, सांगाखेड़ा. बांद्राभान होते हुये होशंगाबाद / भोपाल की ओर, इटारसी / बैतूल से बाबई की ओर जाने वाला लोक परिवहन एवं बसें व्हाया इटारसी मंडी, दोखेड़ा, बादाभान सांगाखेड़ा होते हुये बाबई की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
होशंगाबाद / भोपाल से बाबई की ओर जाने वाला लोक परिवहन एवं बसे व्हाया बांद्राभान, सागाखेड़ा होते हुये बाबई की ओर बाबई से इटारसी / बैतूल की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया बाबई, बक्तरा, शाहगंज, बादाभान, दोखेडा होते हुये इटारसी / बैतूल की ओर , बाबई से होशंगाबाद / भोपाल की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया बाबई, बक्तरा,शाहगंज, बांद्राभान होते हुये होशंगाबाद / भोपाल की ओर , इटारसी / बैतूल से बाबई / पिपरिया की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया इटारसी मंडी, दोखेड़ा, बांद्राभान, शाहगंज, बक्तरा होते हुये बाबई / पिपरिया की ओर , होशंगाबाद / भोपाल से बाबई/ पिपरिया की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया बांद्राभान, शाहगंज, बक्तरा हुये बाबई / पिपरिया की ओर तथा भोपाल से बाबई / पिपरिया / जबलपुर की ओर जाने वाला ट्रेफिक भारीवाहन व्हाया गडरिया नाला, बांदाभान, शाहगंज बक्तरा होते हुये बाबई/ पिपरिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक