स्वास्थ्य मंत्री ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर गैरतगंज के नवजात बालिका मामले की त्वरित जांच के दिए निर्देश

- कहा - बच्ची के परिवार को दिलाया जाएगा न्याय

रायसेन. रायसेन जिले के गैरतगंज नगर के वार्ड क्रमांक 5 के रहवासी दंपत्ति नवीन विश्वकर्मा - गायत्री विश्वकर्मा की नवजात बालिका का मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने त्वरित जांच के निर्देश हमीदिया अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं। मंगलवार को अस्पताल का दौरा कर इस मामले में उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली।
बीती 20 नवंबर को भोपाल के हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने नवीन विश्वकर्मा-गायत्री विश्वकर्मा दंपत्ति की नवजात बालिका का शव सौंपा था। बाद में गैरतगंज में इस मामले में हंगामा होने एवं बालिका के शव पर अन्य नाम का टैग होने से हमीदिया प्रबंधन ने दंपत्ति से शव वापिस लेकर जांच करने का कहा था। स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने मामले की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचकर विस्तार से मामले की जानकारी ली। उन्होंने भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा, डीआईजी इरशाद बली, गांधी मेडिकल कालेज के डीन अरविंद राय, पीडियाट्रिक्स विभागाध्यक्ष डा. दीपक मरावी एवं ज्योत्सना श्रीवास्तव के साथ हमीदिया में बैठक कर इस मामले में जल्द जांच कर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। डा. चौधरी ने कहा कि बच्ची के परिजनों को जल्द न्याय मिलना चाहिए इसके लिए अधिकारी त्वरित ढंग से काम करें। उन्होंने डीएनए जांच जल्द कराने को कहा। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वे जल्द ही बच्ची के परिजनों से गैरतगंज में मुलाकात कर रहे हैं तथा परिवार को उचित सहायता भी दी जाएगी।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक