चुनाव में हारने पर बात करते हुए भावुक हुए सिंधिया Featured

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव में शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से मिली हार से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी दुखी है। सोमवार को यहां एक दिन के प्रवास पर पहुंचे सिंधिया अपनी बात कहते-कहते भावुक हो गई और उनकी आंखें भर आईं।
सिंधिया ने भारी आवाज में कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से दिल में दुख है। पर मैं क्षेत्र के लिए अपना काम करता रहूंगा। मेरी जितनी हैसियत है उतना काम कर रहा हूं। बस इतना कह सकता हूं कि आप लोग मुझमें कुछ कमी नहीं पाओगे। आज मेरी भी सीमा है। बस इतना कहना चाहूंगा। आम चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी उनके खास रहे केपी सिंह हराया था।
इसके बाद सिंधिया उस पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जिनके बच्चों की बीते दिनों खुले में शौच करने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सिंधिया के कहने पर परिवार की एक सरकारी आवास में रहने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बच्चों की  हत्या पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख का मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिठ्ठी भी लिखी है। सिंधिया ने भी पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद देने का वादा किया है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 14 October 2019 14:52

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक