Print this page

भोपाल के युवा इंजीनियर पहुंचे एवरेस्ट के बेस कैम्प Featured

भोपाल,भोपाल के युवा इंजीनियर सिद्धार्थ पाठक वर्तमान में बैंगलोर में सेवारत  ने राॅयल एनफील्ड के हिमालयन बाइक अभियान में भाग लेकर आठ हजार मीटर की तीन चोटियों माउंट एवरेस्ट, शीशापंगमा एवं  चो ओयू के बेस कैम्प तक मोटर साईकिल से यात्रा की। राॅयल एनफील्ड द्वारा यह यात्रा 08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित थी, जिसमें पूरे भारत से 11 बाइकर्स ने भाग लिया जो यात्रा के दौरान लगभग 4000 मीटर की उंचाई पर रहे। यह अत्यन्त दुर्गम व कठिन यात्रा थी।
सिद्धार्थ ने बैंगलोर से काठमाॅडू तक की यात्रा भी हिमालयन बाइक से की। इससे पूर्व वे बैंगलोर से गोवा की यात्रा बाइक से तथा अपनी पत्नी के साथ जिप्सी से मुबंई से लेह की यात्रा भी कर चुके है।
सिद्धार्थ भोपाल निवासी डाॅ. (श्रीमती) नयनतारा जीवेन्द्र पाठक के सुपुत्र है। इस यात्रा के दौरान उनकी इंजीनियर पत्नी ऋचा तथा परिवार के सदस्य विशेष रूप से शालिनी, सौरभ पूरे समय उत्साहवर्धन करते रहे।
कम्पनी की ओर से बाइकर्स की सुरक्षा व स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation