ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani District) के अंजड़ पुलिस थाना क्षेत्र में मानवीयता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया. यहां 53 वर्षीय मुकेश जादम (Mukesh Jadam) ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए साढ़े 3 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी मुकेश के घर पड़ोस में रहने वाली मासूम खेलने के लिए आती-जाती रहती थी. जबकि बच्ची के माता-पिता भी इस बात से अनजान थे कि पड़ोस में रहने वाला अधेड़ उनकी बच्ची के साथ गलत हरकत कर देगा.
भाई दूज वाले दिन किया दुष्कर्म
29 अक्टूबर भाई दूज के दिन आरोपी मुकेश के घर मासूम खेलने गई थी. उसी समय बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ गलत हरकत कर डाली. मासूम ने घर पहुंचकर जब दर्द होने की शिकायत की तो पहले तो परिजनों ने इसे सामान्य तौर पर लिया, लेकिन 31 अक्टूबर गुरुवार के दिन बच्चे के माता पिता उसकी तकलीफ को दिखाने के लिए बड़वानी डॉक्टरों के पास पहुंचे. यहां डॉक्टर ने बच्चे के साथ गलत हरकत होने की बात करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद परिजनों ने अंजड़ थाने पर पहुंचकर आरोपी मुकेश जादम के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने लिया ये एक्शन
मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी 53 वर्षीय मुकेश जादम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बड़वानी की एडिशनल एसपी सुनीता रावत के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.