भोपाल. दशहरा और दीपावली के बाद शुक्रवार को देवउठनी ग्यारस पर भी शहर के कई हिस्से बारिश से तर हुए, जबकि नए व पुराने शहर के कई इलाकाें में सिर्फ बूंदाबांदी हुई। मिनाल रेसीडेंसी से लेकर अयाेध्या बायपास तक पानी बरसा। एमपी नगर, अरेरा हिल्स, माता मंदिर, राेशनपुरा, सुभाष नगर, अशाेका गार्डन, सेमरा, निशातपुरा, शाहजहांनाबाद, मिसराेद, राेहित नगर, सर्वधर्म, राजहर्ष सहित कई इलाकाें में बूंदाबंादी हुई। अगले दाे- तीन दिन में रात के तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट हाे सकती है। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि उत्तर में हुई बर्फबारी के असर से मौसम में बदलाव होगा।
बादलाें के कारण 3 घंटे में 0.40 ही ऊपर चढ़ सका पारा
शुक्रवार को दाेपहर में बादल घने हाे गए। इससे पारा तेजी से ऊपर नहीं चढ़ा। सुबह 11.30 बजे यह 28.0 डिग्री पर था, तीन घंटे बाद दाेपहर 2.30 बजे यह 28.4 डिग्री तक ही पहुंच सका। अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा।
राजधानी में बीती सात रातों से वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर था। पीएम-2.5 का स्तर 200 से 310 के बीच बना हुआ था, लेकिन दो दिन से शहर के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश के कारण गुरुवार रात यह घटकर 44 के स्तर पर आ गया। बुधवार रात यह 316 तक पहुंच गया था। शुक्रवार शाम भी बारिश के कारण हवा साफ हो गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) भी सुधरकर 75 पर आ गया। यह संतोषजनक स्थिति में है। बुधवार को पीएम-2.5 रात 12 बजे 316 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर और सुबह 5 बजे 272 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पर था, जबकि गुरुवार को पीएम-2.5 रात 12 बजे 44 और सुबह 5 बजे 56 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा।