Print this page

परमिट के बाद भी लाइन चालू की, करंट से लाइनमैन की मौत Featured

By November 10, 2019 252

गुना/धरनावदा . शनिवार को ककवासा गांव में बिजली कंपनी के एक लाइनमैन कमलेश गुर्जर निवासी विजयपुर की करंट लगने से मौत हो गई। उसे सकतपुर फीडर पर जंपर जोड़ने का काम सौंपा गया था। इसके लिए रुठियाई स्थित सब स्टेशन से बाकायदा परमिट भी जारी हुआ।
इसके बावजूद लाइन चालू कर दी गई और 11 केवी के  करंट से लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर 2 बजे हुई और लाइनमैन का शव ढाई घंटे तक तारों पर लटका रहा। इस दौरान न पुलिस पहुंची न बिजली कंपनी के अधिकारी। करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची और देरी के सवाल पर सफाई दी कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर थे। बिजली कंपनी के अधिकारी तो पहुंचे ही नहीं। उलटे रुठियाई सब स्टेशन के सुपरवाइजर गायब हो गए। अब अधिकारी यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि गलती लाइनमैन की ही थी। मृतक अपने घर में अकेला कमाने वाला था। उसके दो और छोटे भाई हैं।
लाइनमैन गलत खंभे पर चढ़ गया था। उसे दूसरी लाइन का परमिट दिया गया था। पुलिस ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं। इससे सच्चाई सामने आएगी। -रविंद्र जैन, जेई, रुठियाई

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation