ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, दूसरी से तलाक का केस चल रहा था और अब तीसरी से प्रेम संबंधों से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय युवक की पहचान किशन कुशवाह के रूप में हुई है। वह नंदानगर में रहता था।
परिजन ने पुलिस को बताया कि किशन सेल्समैन का काम करता था। वह एक युवती के साथ प्रेम संबंध में आ गया था। प्रेमिका ने उससे काफी रुपए उधार ले लिए थे। इस कारण उसे अपनी बाइक तक गिरवी रखनी पड़ी थी। वह तनाव में आ चुका था। किशन की छोटी बहन ने बताया कि वह रिश्तेदार के यहां से घर लौटी तो देखा बाहर का गेट खुला था। लेकिन अंदर का दरवाजा बंद था। उसने खिड़की से झांककर देखा तो भाई फंदे पर लटका था। उसने लोगों को बुलाया और खिड़की से कूदकर भाई का शव निकलवाया। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा है कि प्रेमिका ने उससे काफी रुपए ले रखे थे और वह वापस नहीं कर रही थी। इस कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।