ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इन्दौर । वैश्य महासम्मेलन म.प्र. इकाई की प्रदेश कार्यसमिति की चिंतन बैठक आज इस संकल्प के साथ राजधानी स्थित होटल श्रवणकांता पर संपन्न हुई कि अगले तीन माह में राज्य के सभी गांवों में संगठन की इकाईयां स्थापित कर दी जाएंगीं। स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी संगठन ने अपना रोड मेप तैयार कर लिया है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने आज समापन बेला में सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वैश्य संगठनों और सरकार के बीच सेतु की भूमिका अदा करें। उन्होंने रोजगार के क्षेत्र में मोबाइल, टीवी और कम्प्यूटर सुधारने का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया। प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी ने बताया कि बैठक में सभी जिलाध्यक्षों मंे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इंदौर के जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल भी इनमें शामिल थे। प्रदेशाध्यक्ष ने इस अवसर पर जबलपुर के राजेश अग्रवाल बबलू द्वारा प्रकाशित वैश्य कैलेण्डर का भी लोकार्पण किया जिसकी एक लाख प्रतियां प्रकाशित की गई हैं। इस कैलेण्डर में वैश्य विभूतियों लाला लाजपतराय, मैथिलीशरण गुप्त सहित अनेक हस्तियों के पुण्यतिथि एवं जयंती सहित सभी त्यौहारों का भी विशेष उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर जबलपुर से संदेश जैन, खंडवा से लखनलाल नागोरी, महिला संगठन की प्रदेशाध्यक्ष मीना गुप्ता सहित प्रदेशभर से आए प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने दोपहर बाद आनंद नगर रायसेन रोड पर प्रस्तावित वैश्य भवन के स्थान का भी अवलोकन किया।