Print this page

पंचायत चुनाव के लिये मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 दिसम्बर को Featured

By November 19, 2019 174

इन्दौर । अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वानखेड़े ने कहा कि बूथलेवल ऑफिसर मतदाता सूची का अद्यतन करें। मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटाये जायें। एक जनवरी, 2019 की स्थिति में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नये मतदाता के नाम जोड़े जायें। रिटर्रिंग ऑफिसर मतदाता केन्द्र का युक्तयुक्तकरण करें। मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य 21 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाये। दावे-आपत्तियों के बाद 16 दिसम्बर, 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
बैठक में श्री वानखेड़े ने बताया की जिले में कुल 371 ग्राम पंचायतों 1139 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं। जिले में मतदाताओं की संख्या 6 लाख 69 हजार 319 है, जिसमें 3 लाख 42 हजार 918 पुरूष मतदाता और 3 लाख 26 हजार 377 महिला मतदाता है और अन्य मतदाता 24 है।  जेन्डर रेशियो 951.83 है। इच्छुक व्यक्तियों को मतदाता सूची सशुल्‍क दी जायेगी। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होंगे।
बैठक में एसडीएम श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री रवीश श्रीवास्तव, श्री शाश्वत शर्मा, चुनाव प्रशिक्षक श्री आर.के. पाण्डे, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्य मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation