घर-घर फैले शिक्षा का उजियारा के संदेश के साथ मनाया वार्षिक उत्सव Featured

इन्दौर । युवा का उल्टा वायु होता है। जिस तरह वायु की गति होती है उसी तरह के युवाओं की सोच भी होती है, और यदि यह सोच समाज उत्थान के कार्य में लग जाए तो निश्चित ही समाज का भला होता है और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है।  कुछ इसी तरह की सोच से संस्था रोप ऑफ होप के युवा सदस्य इंदौर शहर के स्लम एरिया व गरीब बस्ती के बच्चों को पढ़ा कर उनके लिए कार्य कर रहे हैं। संस्था ने अपना वार्षिक उत्सव भी बिजलपुर के सरकारी स्कूली बच्चों के साथ मनाया। रोप ऑफ होप के प्रेसिडेंट नानक मलकानी ने जानकारी देते हुए बताया लगभग 1 वर्ष पूर्व 14 नवंबर 2018 चिल्ड्रंस डे के अवसर पर संस्था रोप ऑफ होप की स्थापना की गई थी। तभी से ग्रुप के सभी सदस्य शहर के स्लम एरिया में जाकर गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं,उन्हें कॉपी किताब उपलब्ध कराते हैं तथा साल भर में जितने भी फेस्टिवल मनाये जाते हैं,उन सभी को उन्हीं के साथ सेलिब्रेट भी कर खुशियां बांटते हैं। रोप ऑफ होप के 1 वर्ष पूर्ण होने पर बिजलपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांच शासकीय स्कूलों के 1000 विद्यार्थियों के साथ पहला वार्षिक उत्सव मनाया  गया इस दौरान प्रतीक उप्पल सर ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दी तथा ग्रुप के सदस्यों ने शासकीय स्कूल के बच्चों को साथ में लेकर कई अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज की। आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में 300 बच्चों ने भाग लिया। वही ड्राइंग कॉम्पीटीशन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट,पहेलियां,योगा, जुम्बा डांस और ट्रेजर हंट का आयोजन भी किया गया। जिसमें चार टीमों ने अलग-अलग क्लूज पता किये। अमूमन शासकीय स्कूलों में इस तरह की एक्टिविटीज बहुत कम होती है। रोप होप द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम का सभी ने काफी एंजॉय किया। यहां पर बच्चों ने डांस एवं गानो पर झूमने के साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स पर पर भी खाने पीने की चीजों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर संस्था रोप ऑफ होप  द्वारा सभी  स्टूडेंट्स को निःशुल्क कापियां वितरित की गई। सालाना जश्न में रोप आफ होप के प्रेसिडेंट नानक मलकानी,कुणाल मलकानी,नकुल मित्तल, कांची गर्ग, निशी गर्ग,सूर्यांशी गंधे, गून गर्ग, अंजलि सुराणा, पावनी पारे सहित बड़ी संख्या में स्कूल के टीचर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक