हिना खान की फिल्म "हैक्ड" 31 जनवरी को होगी रिलीज Featured

मुंबई। विक्रम भट्ट ने इस साल मार्च में अपनी अगली फिल्म टेलिविजन की मशहूर स्टार हिना खान के साथ बनाए जाने की घोषणा की थी। हालां‎कि अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके रिलीज की घोषणा कर दी गई है। बता दें ‎कि यह फिल्म अगले साल 31 जनवरी को रिलीज होगी। हालां‎कि यह एक थ्रिलर फिल्म है जो डिजिटल और सोशल मीडिया वर्ल्ड के स्याह पहलुओं पर बनी है। हालां‎कि फिल्म में दिखाया गया है कि जब किसी का पर्सनल डेटा गलत हाथों में पड़ जाता है तब क्या स्थिति होती है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह फिल्म साइबर क्राइम पर बनी है। हिना के रोल के बारे में उन्होंने बताया कि हिना फिल्म में काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनका किरदार एक फैशन मैगजीन की एडिटर का है। बता दें कि इससे पहले विक्रम भट्ट ने कसूर, गुलाम, राज जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। हालां‎कि इस फिल्म में हिना खान के अलावा रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा, सिड मक्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक