ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जबलपुर. इन दिनों पूरे देश में महिला उत्पीडऩ मामले पर जबर्दस्त आक्रोश है. संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है, वहीं इसी बीच पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत एनकेजे स्थित रेलवे अस्पताल के एक डॉक्टर पर एक स्टाफ नर्स ने छेडख़ानी का गंभीर आरोप लगाया है. उक्त नर्स ने पमरे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर (सीएमडी) व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को एक शिकायती पत्र भेजकर डॉक्टर कुमार पर गंभीर आरोप लगते हुए अवकाश पर चली गई है. इस घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के चिकित्सकों में हड़कम्प मचा हुआ है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनकेजे स्थित रेलवे अस्पताल में पिछले दिनों रात्रिकालीन ड्यूटी पर जब एक नर्स पहुंची तो वहां पर डॉक्टर कुमार भी ड्यूटी पर थे, नर्स ने डॉक्टर को नमस्ते किया तो डाक्टर ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया, जिससे विवाद मच गया.
नर्स के समर्थन में स्टाफ भी आया
बताया जाता है कि डॉक्टर द्वारा की गई अवांछित हरकतों की जानकारी नर्स ने अपने सहकर्मियों को दिया तो वहां पर जमकर विवाद हो गया. इस दौरान डाक्टर के साथ जमकर बहस भी होती रही.
नर्स का पति भी रेल कर्मी
बताया जाता है कि नर्स का पति भी रेल कर्मचारी है, नर्स ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद सोमवार को नर्स व उसके पति जबलपुर पहुंचे और सीएमडी व डीआरएम कार्यालय में डॉक्टर कुमार के खिलाफ शिकायत भी दी है.
हिस्ट्रीशीटर है डॉक्टर
उल्लेखनीय है कि डॉ. कुमार इसी तरह एक महिला के साथ अस्पताल के अंदर ही छेडख़ानी करते हुए 6 साल पूर्व एनकेजे में ही पकड़ा गया था, उस समय भी जमकर विवाद हुआ था. उस समय विवाद इतना अधिक बढ़ गया था कि डॉ. कुमार को कमरे के अंदर बंद करके एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारियों व अन्य रेल कर्मचारियों ने बंदी बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की थी और मुंह पर कालिख पोती थी. उस समय पमरे प्रशासन ने मामले को गंभीरता सेते हुए डॉक्टर कुमार का तबादला कोटा मंडल के श्रीगंगानगर कर दिया था, अब देखना यह है कि इस मा