Print this page

सत्यसांई ने जीती बास्केटबॉल स्पर्धा Featured

By December 09, 2019 210

इन्दौर । गर्विता के 18 अंकों की बदौलत सत्यसांई विद्या विहार ने सेंट अर्नाल्ड स्कूल को पराजित कर प्रथम कनकेश्वरी आमंत्रण इनामी बास्केटबॉल स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।
कनकेश्वरी देवी परिसर में खेली गई इस स्पर्धा के फाइनल में सत्यसाई ने सेंट अर्नाल्ड को 45-27 से मात दी। तीसरा स्थान चोइथराम नार्थ कैंपस ने भवंस प्रॉमिनेंट को 29-13 से पराजित कर हासिल किया। सेमीफाइनल में सेंट अर्नाल्ड ने भवंस को 30-11 से, सत्यसांई ने चोइथराम को 40-16 से मात दी थी। स्पर्धा के पुरस्कार वितरण सत्यसांई विद्यालय की प्राचार्या पुनीत नेहरू, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, एमआईसी सदस्य चंदूराव शिंदे, डॉ. रामहरि मीणा, सिमरन खुल्लर ने किया। इस अवसर पर आनंद शिंदे व मनीष जैन भी उपस्थ‍ित थे। संचालन अनिल कुमार पांडेय ने किया। आभार वीरेंद्र यादव ने माना। वेदांता द ग्लोबल एवं लिटिल वंडर्स स्कूल सुखलिया की ओर से विजेता टीम को 21 हजार, उपविजेता को 15 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 7500 की इनामी राशि दी गई। अनेक व्यक्तिगत पुरस्कारों में भी नगद राशि सहित आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। स्पर्धा में प्लेअर ऑफ दी टूर्नामेंट गर्विता रामपुरिया, बेस्ट डिफेंसर अलंकृता सोलंकी, बेस्ट रिबाउंड दर्शिता जैन रही। बेस्ट स्पोर्ट्समेन तनु जैन रही। श्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार लिटिल वंडर्स व सन्मति स्कूल को दिया गया। फाइनल के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे, और समापन अवसर पर आतिशबाजी भी की गई।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation