ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इन्दौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित प्रकाश सोनकर स्मृति मोयरा गोल्ड कप अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा का रंगारंग आगाज आज से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। पहले दिन खेले गए प्रारंभिक मुकाबलों में यंग एसएफ बायज तथा यंग आदिवासी की टीम विजेता रही।
स्पर्धा का प्रारंभिक मुकाबला यंग एसएफ बायज व लीडर्स क्लब के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध किया। रैफरी की अंतिम सिटी बजने तक इस मैच का फैसला निर्धारित समय तक नहीं हो सका। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। जिसमें यंग एसएफ बायज की टीम 6-5 से विजयी रही। स्पर्धा का दूसरा मुकाबला भी यंग आदिवासी व सेवन स्ट्राईकर महू के मध्य रोचक अंदाज में खेला गया। दोनों ही टीमों ने दमदार पासिंग गेम का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में यंग आदिवासी की टीम 1-0 से विजयी रही।
इसके पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता निशा प्रकाश सोनकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में के.के. गोयल, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया, महेंद्र हार्डिया, रमेश मूलचंदानी, जितेंद्र गर्ग, संजय लुणावत, अरविंद तिवारी, रविंद्र राठी, विजय सोनकर, बी.के. गोयल, अंकित मित्तल, भरत मथुरावाला व जगमोहन वर्मा मौजूद थे। स्वागत पी.एल. गौहर, मोहन कप्तान, मनोहर मस्ताना, शरद गोयल, पुष्पेंद्र पाटीदार, संजय विजयवर्गीय, मनीष मित्तल, प्रेम बाहेती, हंसराज वर्मा, मोहन अग्रवाल, गौरव शर्मा, पारस जैन, हेमंत मित्तल व ध्रुव कुमार दुबे ने किया। संचालन सुरेश ऐरन ने किया तथा आभार पवन सिंघल ने माना।