मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (9158)

नैयर दमोही को मध्यप्रदेश शासन का" निदा फाजली "  सम्मानित नैय्यर दमोही अब हमारे बीच नही रहे । उनका इंतकाल सोमबार को उनके निवास पुराना बाजार 2, दमोह पर हो गया है । उनकी शख्सियत का ऐहसास उनसे रु ब रु होने वाला हर शक्स उर्दू की नज़ाकत व मिठास का ऐहसास अपने में महसूस करते हुये उनका मुरीद हो जाता है आप एक नरम दिल इंसान के साथ मिलनसार भी  है!                               

नैय्यर साहब ने उर्दू शायरी की दुनिया में अपना अलग मुकाम हासिल किया है हिन्दुस्तान का कोई भी दिनी जलसा, ऑल इण्डिया मुशायरों की महफिल में बड़े ही अदब से सुना जाता है ! 

नैयर साहब ने उर्दू अदब की खिदमत में अपनी उम्र के 60 साल गुजार दिये , साथ ही एक उस्ताद शायर की है सियत से उर्दू अदब को अपने शहर में कायम रखने के लिए एक साहित्यिक  '' अदबी इदारा - ए - सलामी '' संस्था भी चला रहे है, जिसमे नए कलमकारों  के शौकीनों को उर्दू शायरी की तालीम देकर तैयार कर उनकी रहनुमाई कर रहे है ! आपने  शायरी से मुल्क की अवाम को काफी मुतास्सिर प्रभावित किया है सन 1982 में नैय्यर साहब को पडोसी मुल्क पाकिस्तान में आयोजित  ''आलमी नात कॉन्फ्रेंस  '' में हिस्सा लेने का मिला जहाँ  22 देशों के शायरों ने हिस्सा लिया जहाँ  नैय्यर साहब को सेकेंड प्राइज़ से नवाज़ा गया तत्कालीन प्रधान मंत्री स्व श्रीमती इंद्रा गाँधी जी ने नैय्यर साहब को पत्र लिखकर मुबारकबाद देते हुए उनकी हौसला अफ़जाही  की थी ! 

इसके अलावा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नैय्यर दमोही साहब को इनामों इकराम से भी नवाजा गया है !

15 अप्रैल 2006  को रायपुर छ्त्तीसगढ  में '' मुहफीजे उर्दू अवॉर्ड '' से नवाजा गया ! 

नैय्यर  साहब के अब तक { 7 -  मजमूअऐ कलाम } मंजरे आम पर आ चुके है , जिनमे एक ग़ज़ल संग्रह  

'' शुआ - ए - नैय्यर  '' मध्यप्रदेश उर्दू अकेडमी ने  प्रकाशित किया बाकी नात और मनकबत और गज़लों की किताबे भी प्रकाशित हो चुकी है !                       

अब तक प्रकाशित किताबें

01  -  अनवारे जमाल  - नात संग्रह  , सन 1983 में मुजफ्फरपुर यू पी से 

02  -   वारिशे नगमात - नातो मनकबत , सन 1994 में ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश से ,

03  -  शुआ - ए - नैय्यर - गज़ल संग्रह उर्दू  अकेडमी भोपाल से 

05  -  अक़ीदत का चमन - नात संग्रह  , सन  2004 में दमोह से 

06  -  दुरे अफ़्कार - गज़ल संग्रह  ,  सन  2010 में दमोह से 

07  -   तज़ल्ली  -  नात ,सलाम संग्रह  , 2015  में भोपाल से 

                       अब तक मिला सम्मान

01 - सन 1973 में सुहामुजद्दी गोल्ड मैडल सदर मंजिल भोपाल में मिला !

02 - सन 1974 में रायपुर छत्तीसगढ़ में  अम्बेडकर जयंती पर आयुजित राष्ट्रीय 

मुशायरे में जिले का प्रतिनिधित्व किया !             

03 - सन 1978 मद्रास चेन्नई के राष्ट्रीय मुशायरे में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व ! 

04 - सन 1980 उत्तर प्रदेश के स्टेट बैंक महोबा द्वारा सुलह कुल मैडल प्राप्त हुआ !

05 - 1982 '' आल वर्ड नात कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान '' में   आयुजित 22 देशो के शायरों के साथ प्रोग्राम में हिस्सा लिया !

00 =   पाकिस्तान कराँची में हुये प्रोग्राम में सेकेण्ड प्राइज़ लेकर भारत लौटे !

00 =   पाकिस्तान कराँची एयर पोर्ट ट्रस्ट द्वारा अक़ीक पत्थर की शील्ड प्राप्त !

00 =   कराँची पाकिस्तान बज़्मे रहमानी द्वारा नैय्यर दमोही को चाँदी मैडल प्राप्त !

06 -  सन 1996 ,20 सितम्बर  राजीव गाँधी मेमोरियल व कौमी एकता मंच सिवनी मध्यप्रदेश  द्वारा उर्दू शायरी की खिदमत के लिए सम्मानित !

07 - सन 2002 , १९ जनवरी को देश की प्रख्यात संस्था '' स्पिक मैके " दमोह ने उर्दू शायरी की के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया !

08  सन 2002 , 31 जनवरी को दमोह में आयुजित ऑल इंडिया मुशायरा एवं नैय्यर दमोही के गज़ल संग्रह शुआ - ए - नैय्यर के इज़रा विमोचन के मौके पर देश  के मश्हूर शायरों ने सम्मानित किया , देश के प्रसिद्ध शायर पद्मश्री बेकल उत्त्साही , देश के प्रसिद्ध शायर पद्मश्री बशीर बद्र , और  शाबिर जबलपुरी सहित जिले भर की सामाजिक , साहित्यिक संस्थाओं ने नैय्यर दमोही के उर्दू शायरी की खिदमत करने और प्रदेश का  नाम रौशन करने के लिए इनामों इकराम से नवाजा और सम्मानित किया!

09 - सन 2004 , 14 अगस्त को बुन्देल खण्ड पुरूस्कार से ललितपुर उत्तरप्रदेश में  नवाज़ा गया !

10 - सन 2006 , 12 अप्रैल राजिस्थान कोटा में आयुजित आलमी जश्ने ईद मिलादुन नबी की गोल्डन जुबली में दुनियाँ भर के शायरों और आलिमो , मौलानाओ के बीच मध्यप्रदेश की नुमाइंदगी की!

11 - सन  2006 - 15 अप्रैल  - मुहाफिजे उर्दू  अवॉर्ड से नैय्यर दमोही को साहब को नवाज़ा गया रायपुर छत्तीसगढ़ में !   

12  - सन 2009 में  दमोही को मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मलेन साखा जिला सागर में  '' वहाज़ उद्दीन सागरी '' सम्मान से नवाज़ा !    इसके अलावा नैय्यर दमोही साहब को उर्दू अदब के कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है  ।

सर हमें अजेंट में गुरूजियों की तरह परमानेंट कर दिजीए, सीएम सर हमें टेंशन मुक्त कर दिजीए आखिर कबतक हम गेस्ट टिचर बनकर बच्चों को पढाएंगे, बच्चे भी हमें अतिथि कहते है सर हमें नियमिति शिक्षक का दर्जा दे दिजीए उक्त बात अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को अपने खून से लिखे एक हजार पोस्टकार्ड पर लिखी और मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकघर से पोस्ट कर दिए। 

अतिथि शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग नियमितिकरण है। अतिथि शिक्षक बीते दस सालों से नियमितिकरण की आस लगाए बैठे है। रविवार से सोमवार सुबह से दोपहर तक अतिथि शिक्षकों ने एक हजार के करीब पोस्ट अपने शरीर से खून निकालकर लिखे। 
कलेक्ट्रेट के सामने बीते सात दिनों से धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक अनवर अहमद कुरैशी ने बताया की नियमितिकरण की मांग को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के आहवान पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। आंदोलन के क्रम में रविवार को सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने धरना स्थल पर अपने खून से मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पोस्टकार्ड लिखे। जिस में उन्होने सीएम और शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी से वचन निभाने और अतिथि शिक्षकों को नियमिति कर शिक्षक का स्थाई दर्जा देने की मांग की। कलेक्ट्रेट के सामने भूखे रहकर धरना प्रदर्शन कर रहे है प्रशासन और सरकार कोई भी सुध नहीं ले रहीं है। उन्होने बताया की अतिथि शिक्षकों का नियमितिकरण गुरूजियों की तर्ज पर हो सकता है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। खून से पोस्ट कार्ड पर नियमित
सुनने को तैयार नहीं है। खून से पोस्ट कार्ड पर नियमितिकरण करने की मांग लिखने  लिखने वाले  में जिला मुख्यालय सहित इछावर,श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर, बिलकिसगंज, सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के अतिथि शिक्षक शामिल रहे। 

भोपाल।  कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों से जुड़े बड़े वचन पत्र को पूरा करते हुए कर्मचारी आयोग का गठन कर दिया। यह 15 लाख से ज्यादा नियमित, संविदा, अंशकालिक, कार्यभारित, संविदा, निकायों के कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करके सिफारिश सरकार को सौंपेगा। आयोग की कमान सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव अजयनाथ को सौंपी गई है।

 आयोग शासन की कार्यप्रणाली को बेहतर और परिणाममूलक बनाने के साथ ही सेवा शर्तों के मौजूदा ढांचे को समय के अनुरूप बनाने की अनुशंसा भी करेगा।
सूत्रों के मुताबिक बजट में वित्तमंत्री तरुण भनोत की आयोग बनाने की घोषणा को पूरा करते हुए विभाग ने सोमवार देर शाम कर्मचारी आयोग का गठन करते हुए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन के लिए भेज दी। आयोग का दायरा पहले के आयोगों की तुलना में बढ़ाया गया है। यह सिर्फ सातवें वेतनमान की विसंगतियों के निराकरण तक सीमित नहीं रहेगा।
इसके दायरे में राज्य की सिविल सेवाओं को प्राप्त हो रहे क्रमोन्न्त, समयमान वेतनमान से जुड़े नियम, निर्देशों का अध्ययन करके सुझाव देना भी रहेगा। पेंशनर्स को दी जा रही सुविधाओं के साथ उनकी समस्याओं को दूर करने के अलावा संस्थाओं को आधुनिक तथा व्यवसायिक संस्थाओं के रूप में परिवर्तन के उपाय भी आयोग तलाशेगा।
वित्त विभाग के मुताबिक आयोग सिफारिश करते समय अन्य प्रदेश व केंद्र सरकार के बराबरी के संवर्गों के पदनाम/वेतनामान, प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय, राज्य की आर्थिक स्थिति, लोक वित्त के प्रबंधन, राज्य के वित्तीय संसाधनों पर उसके आर्थिक विकास की आवश्यकताओं के मद्देनजर मांग को ध्यान में रखेगा।
आयोग को यह अधिकार दिया गया है कि वो स्वयं तय करेगा कि उसे किस तरह से काम करना है। जिस विभाग से चाहें वो जानकारी, दस्तावेज, स्टाफ सहित अन्य सहायता प्राप्त कर सकेगा। आयोग को एक साल के भीतर सिफारिश देनी होगी। इस बीच उसे अंतरिम प्रतिवेदन भी देना होगा।

यह आयोग शासकीय सेवक, स्थानीय निकायों के कर्मचारी, विधिक संस्थाओं के कर्मचारी, शासन के सौ फीसदी अनुदान से पोषित संस्थाओं के कर्मचारी, कार्यभारित और आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी, संविदा सेवाओं तथा स्थायी सेवाओं के कर्मी, पूर्णकालिक व अंशकालिक मानदेय प्राप्त कर्मचारी और पेंशनर्स की सिफारिश करेगा।

आयोग में योगेश कुमार सोनगरिया सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अखिलेश कुमार अग्रवाल सलाहकार राज्य योजना आयोग, वीरेंद्र खोंगल प्रांताध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस, सामान्य प्रशासन व वित्त विभाग के सचिव। सेवानिवृत्त अपर सचिव वित्त मिलिंद वाईकर आयोग के सचिव होंगे।

इन्दौर । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में अगले दो वर्षों में 36 नई खेल एकेडमी राज्य शासन द्वारा स्थापित की जायेगी। इन खेल एकेडमियों में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य शासन के खर्च पर ठहरने एवं प्रशिक्षण की सुविधाएं नि:शुल्क दी जायेगी।
पटवारी आज यहां संभाग स्तरीय प्रान्तीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती रेणू जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, जिला पंचायत सदस्य जीतू ठाकुर तथा सदाशिव यादव विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिये आयोजित की जा रही है। इससे बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को खेल भावना को आत्मसात करना चाहिये। खेल देशभक्ति की भावना जागृत एवं मजबूत करते हैं। खेल से जीवन में सकारात्मक भाव भी पैदा होता है। पटवारी ने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में निष्पक्ष रूप से योग्यता के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन टीमों में किया जायेगा। प्रतिभावान एवं योग्य खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि शासकीय नौकरी में खिलाड़ियों के लिये पाँच प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुलपति श्रीमती रेणू जैन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी, उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि वे हार-जीत को महत्व नहीं दें। निरन्तर प्रयास करते रहें। अच्छा प्रदर्शन कर अपने  गांव ही नहीं बल्कि जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उड़ने के लिये पूरा आकाश खुला हुआ है, हौंसलों से उड़ान भरें, मंजिल जरूर मिलेगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नेहा मीना ने स्वागत भाषण दिया। गुरू नानक देवजी प्रान्तीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के तहत आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय स्पर्धा का शुभारंभ आज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर खण्डवा रोड इन्दौर में  किया गया। इसमें इन्दौर संभाग के आठों जिलों के एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें  कबड्डी, व्हालीबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल, खो-खो बास्केटबॉल, टेबल-टेनिस, हॉकी, बेडमिंटन आदि प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। द्वितीय दिवस 9 दिसम्बर 2019 को प्रात: 10 बजे से व्हालीबॉल महिला/पुरूष, फुटबॉल पुरूष, कबड्डी महिला, कुश्ती महिला/पुरूष प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

इन्दौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित प्रकाश सोनकर स्मृति मोयरा गोल्ड कप अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा का रंगारंग आगाज आज से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। पहले दिन खेले गए प्रारंभिक मुकाबलों में यंग एसएफ बायज तथा यंग आदिवासी की टीम विजेता रही।
स्पर्धा का प्रारंभिक मुकाबला यंग एसएफ बायज व लीडर्स क्लब के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध किया। रैफरी की अंतिम सिटी बजने तक इस मैच का फैसला निर्धारित समय तक नहीं हो सका। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। जिसमें यंग एसएफ बायज की टीम 6-5 से विजयी रही। स्पर्धा का दूसरा मुकाबला भी यंग आदिवासी व सेवन स्ट्राईकर महू के मध्य रोचक अंदाज में खेला गया। दोनों ही टीमों ने दमदार पासिंग गेम का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में यंग आदिवासी की टीम 1-0 से विजयी रही।
इसके पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता निशा प्रकाश सोनकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में के.के. गोयल, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया, महेंद्र हार्डिया, रमेश मूलचंदानी, जितेंद्र गर्ग, संजय लुणावत, अरविंद तिवारी, रविंद्र राठी, विजय सोनकर, बी.के. गोयल, अंकित मित्तल, भरत मथुरावाला व जगमोहन वर्मा मौजूद थे। स्वागत पी.एल. गौहर, मोहन कप्तान, मनोहर मस्ताना, शरद गोयल, पुष्पेंद्र पाटीदार, संजय विजयवर्गीय, मनीष मित्तल, प्रेम बाहेती, हंसराज वर्मा, मोहन अग्रवाल, गौरव शर्मा, पारस जैन, हेमंत मित्तल व ध्रुव कुमार दुबे ने किया। संचालन सुरेश ऐरन ने किया तथा आभार पवन सिंघल ने माना।

इन्दौर । गर्विता के 18 अंकों की बदौलत सत्यसांई विद्या विहार ने सेंट अर्नाल्ड स्कूल को पराजित कर प्रथम कनकेश्वरी आमंत्रण इनामी बास्केटबॉल स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।
कनकेश्वरी देवी परिसर में खेली गई इस स्पर्धा के फाइनल में सत्यसाई ने सेंट अर्नाल्ड को 45-27 से मात दी। तीसरा स्थान चोइथराम नार्थ कैंपस ने भवंस प्रॉमिनेंट को 29-13 से पराजित कर हासिल किया। सेमीफाइनल में सेंट अर्नाल्ड ने भवंस को 30-11 से, सत्यसांई ने चोइथराम को 40-16 से मात दी थी। स्पर्धा के पुरस्कार वितरण सत्यसांई विद्यालय की प्राचार्या पुनीत नेहरू, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, एमआईसी सदस्य चंदूराव शिंदे, डॉ. रामहरि मीणा, सिमरन खुल्लर ने किया। इस अवसर पर आनंद शिंदे व मनीष जैन भी उपस्थ‍ित थे। संचालन अनिल कुमार पांडेय ने किया। आभार वीरेंद्र यादव ने माना। वेदांता द ग्लोबल एवं लिटिल वंडर्स स्कूल सुखलिया की ओर से विजेता टीम को 21 हजार, उपविजेता को 15 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 7500 की इनामी राशि दी गई। अनेक व्यक्तिगत पुरस्कारों में भी नगद राशि सहित आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। स्पर्धा में प्लेअर ऑफ दी टूर्नामेंट गर्विता रामपुरिया, बेस्ट डिफेंसर अलंकृता सोलंकी, बेस्ट रिबाउंड दर्शिता जैन रही। बेस्ट स्पोर्ट्समेन तनु जैन रही। श्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार लिटिल वंडर्स व सन्मति स्कूल को दिया गया। फाइनल के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे, और समापन अवसर पर आतिशबाजी भी की गई।

इन्दौर । एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र व फ्यूचर टेनिस एकेडमी के खिलाड़ी दीप मुनीम ने राष्ट्रीय शालेय टेनिस स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता। उनका चयन खेलों इंडिया के लिए भी हुआ है, टेनिस के वे प्रदेश के पहले खिलाड़ी है। 
फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने बताया कि हरियाणा के चामुंडा टेनिस एकेडमी में हुई इस राष्ट्रीय स्पर्धा में दीप मुनीम ने उम्दा प्रदर्शन किया, लेकिन खिताब से चूक गए। सेमीफाइनल में उन्हें महाराष्ट्र के संदेश कुराले ने 4-6 से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में दीप ने राजस्थान के लक्ष्य बटवारा को आसानी से 6-1 से मात देकर प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। इसके पहले हुए क्वार्टर फाइनल में दीप ने आंध्र प्रदेश के अनंथ मनी को 7-6 (2) से, चौथे दौर में हरियाणा के आदित्य राठी को 7-6(3) से, तीसरे दौर में केरल के सबरिनाथ को 6-0 से, दूसरे दौर में केरल के ही आदित्यान को 6-0 से मात दी थी। इस सफलता पर एमरल्ड हाईट्स स्कूल के संचालक मुक्तेश सिंह, प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह, खेल अधिकारी अकरम खान ने दीप को बधाई व शुभकामनाएं दी।

ग्वालियर ।दिसंबर माह का दूसरा सप्ताह शुरु होने के साथ ही सर्दी के तेवर भी तीखे हो गए है। उत्त्तर भारत के पहाडी इलाकों मे हो रही वर्फबारी का असर अब अंचल में भी नजर आने लगा है। रविवार को उत्त्तर पूर्वी हवाओं के जार पकडने के साथ ही तापमान मे आई गिरावट के कारण ठंड भी बढ गई है। वहीं रात के समय कोहरा छाने के कारण सडक और रेल यातायात भी प्रभावित होने लगा है। कोहरे से जहां ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है वही सडकों पर कोहरा होने से दृश्यता कम होने से वाहनों की चाल पर असर पडने लगा है। वहीं रात के साथ अब दिन मे भी सर्दी  से लोग कांपने लगे है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है और शीतलहर भी चल सकती है। 

भोपाल. हर साल 9 दिसंबर को एंटी करप्शन डे यानी भ्रष्टाचार निरोधी दिवस (Anti Corruption Day 9 December) मनाया जाता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल भ्रष्टाचार के मामले में राजस्व विभाग (Revenue Department) ने अन्य सभी विभागों को पछाड़ कर पहले नंबर पर अपना स्थान बनाया है. उसके बाद पंचायत एवं सहकारिता विभाग (Panchayat and Cooperative) और तीसरे नंबर पर पुलिस विभाग (Police Department) को स्थान मिला है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि, लोकायुक्त की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी निकलकर सामने आई है. मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में होने वाले करप्शन पर नजर रखने वाली लोकायुक्त एजेंसी की ताजा रिपोर्ट (Lokayukt Report) के अनुसार इस साल एक जनवरी से पांच दिसंबर तक 294 एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है. इन्हीं एफआईआर के आधार लोकायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार भी किया है.

सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की शिकायत

सरकार का राजस्व विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभाग है, जिसमें जमीन से जुड़े कामकाज शामिल हैं, लेकिन इसी विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होता है. लोकायुक्त ने जितनी भी एफआईआर दर्ज की, उसमें सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के हैं. ये एफआईआर के आंकड़े हैं. यदि शिकायतों की बात करें, तो सबसे ज्यादा इसी विभाग की शिकायतें भी लोकायुक्त में पहुंचती हैं. आपको याद होगा कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सितंबर में कहा था कि 'कलेक्टर साहब आपके 100 फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं, इन पर आप लगाम कसिए. मंत्री के इस बयान के बाद पटवारियों ने जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन किया था और मंत्री को माफी मांगनी पड़ी थी.


रिपोर्ट की प्रमुख बातें

- सबसे ज्यादा एफआईआर राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुई हैं.

- हर महीने 25 भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- एफआईआर के अलावा भी राजस्व विभाग के खिलाफ सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त के पास पहुंचती है.

- लोकायुक्त पुलिस शिकायतों की जांच के बाद भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों को ट्रैप करते हैं.

भोपाल ।  नगर पालिक निगम, भोपाल द्वारा राजा भोज ताल के किनारे वन विहार रोड, बोट क्लब स्थित जीवन वाटिका पार्क में स्थापित म्यूजिकल वॉटर फाउन्टेन एंड वॉटर स्क्रीन का लोकार्पण सोमवार, 9 दिसम्बर 2019 को सायं 6:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में एवं सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री आरिफ अकील, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह, विधि विधायी कार्य, जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा, महापौर आलोक शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायकगण विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, आरिफ मसूद, श्रीमती कृष्णा गौर, परिषद अध्यक्ष डा सुरजीत सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मोहम्मद सगीर व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। 
नगर निगम भोपाल द्वारा ऐतिहासिक राजा भोज ताल किनारे जीवन वाटिका पार्क में स्थापित म्यूजिकल फाउन्टेन एवं वॉटर स्क्रीन के संचालन से प्रतिदिन 20 लाख लीटर जल का शुद्धिकरण होगा और प्रतिदिन लगभग 600 लोगों को तालाब की विरासत उसकी विशेषताओं और भोपाल की वैदिक नगर रचना एवं स्थापना से परिचित कराया जाएगा। मध्यप्रदेश एवं भोपाल शहर की ऐतिहासिक एवं समृद्ध विरासत से परिचित कराने हेंतु वाटर स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जायेगी तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित फिल्म हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में भी प्रदर्शित की जायेगी। उक्त कार्य नगर निगम भोपाल द्वारा राशि रूपये 8.1 करोड़ लागत से कार्य कराया गया है।  
इस अत्याधुनिक म्यूजिकल फाउण्टेन में निम्नलिखित विशेषताएं है :- 
उक्त फाउण्टेन के निर्माण में विशेष आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए 45 2डी नोजल एवं 115 3 डी नोजल स्थापित किये गये। शो हेतु वाटर स्क्रीन 30 मीटर लम्बाई एवं 10 मीटर ऊचाई की है। क्योंकि बड़ा तालाब एक बाँध है अत: इसके जल को सड़ने से बचाने के लिए इसका दैनिक रूप से परिसंचरण किया जाना चाहिए। इससे तालाब के पानी में घुलित आक्सीजन बढ़ेगी और ठव्क् (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमान्ड) और केमिकल ऑक्सीजन डिमान्ड) कम होगी तथा क्षेत्र में जलचरों का प्रजनन बढ़ेगा। उक्त म्यूजिकल फाउन्टेन पर लगने वाले ऑडियो सिस्टम का निर्धारण विशेषज्ञों द्वारा किया गया जिससे कि वन विहार के द्वारा तक ध्वनि की तीव्रता 65 डिस्बिल से कम होगी जो कि दो लोगों के बात करने के बराबर है। उक्त स्थल पर दर्शकों की सुविधा हेतु अत्याधुनिक बायो डाइजेस्टर युक्त बायो टायलेट लगाये गये है। 

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक