ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
शाजापुर . नीमच-मंदसौर जिले में सितंबर में हुई भीषण बारिश के दौरान गांधी सागर डैम के गेट खोलने के मामले में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने पहली बार माना की बांध के गेट यदि समय रहते नही खोले जाते तो इसके फूटने का खतरा बढ़ गया था। और यदि ये फूट जाता तो राजस्थान स्थित रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पानी घुस जाता। इससे रेडिएशन फेल सकता था और यह हादसा रूस में चेर्नोबिल परमाणु हादसा जैसा हो जाता।
कोटा सहित कई शहरों में तबाही मचती और हालात बेेकाबू हो जाते। कराड़ा ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि लगातार डेम में पानी आने की स्थिति को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (कोटा सांसद), प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मप्र व राजस्थान सरकारों की सांसे फूल गई थीं। परमाणु त्रासदी होने से बचाने के लिए तत्काल डैम के गेट खोलकर पानी को भी भिंड-मुरैना की तरफ मोड़ दिया गया। इससे वहां के तीन जिलोंं में बगैर बारिश हुए बाढ़ झेलना पड़ी और कई मकान पानी में बह गए। उल्लेखनीय है सितंबर में हुई तेज बारिश के दौरान मंदसौर-नीमच जिले के कई गांव उजड़ गए। 25 हजार लोगों को रेस्क्यू कर बचाना पड़ा।
बांध बने 59 साल पूरे
गांधी सागर बांध देश के 4 बड़े बांध में एक है। जो मप्र व राजस्थान की सीमा पर चंबल नदी मंे मंदसौर-नीमच जिलों में स्थित है। यह एक चिनाई वाला गुरुत्वाकर्षण बांध है। इस बांध की नींव 7 मार्च 1954 में पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी। 6 साल में यह डेम बनकर तैयार हो गया। 6 साल बाद 19 नवंबर 1960 को पूरा हो गया था। इस बांध को बने पूरे 59 साल हो चुके है।
रूस में गई थी 4000 से ज्यादा की जान
1986 में रूस में हुए हादसे में 4000 लोगों की जान चली गई थी और 40 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे। कई लोग अब भी रेडिएशन के शिकार हो रहे हैं।
इन्दौर । युवा का उल्टा वायु होता है। जिस तरह वायु की गति होती है उसी तरह के युवाओं की सोच भी होती है, और यदि यह सोच समाज उत्थान के कार्य में लग जाए तो निश्चित ही समाज का भला होता है और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है। कुछ इसी तरह की सोच से संस्था रोप ऑफ होप के युवा सदस्य इंदौर शहर के स्लम एरिया व गरीब बस्ती के बच्चों को पढ़ा कर उनके लिए कार्य कर रहे हैं। संस्था ने अपना वार्षिक उत्सव भी बिजलपुर के सरकारी स्कूली बच्चों के साथ मनाया। रोप ऑफ होप के प्रेसिडेंट नानक मलकानी ने जानकारी देते हुए बताया लगभग 1 वर्ष पूर्व 14 नवंबर 2018 चिल्ड्रंस डे के अवसर पर संस्था रोप ऑफ होप की स्थापना की गई थी। तभी से ग्रुप के सभी सदस्य शहर के स्लम एरिया में जाकर गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं,उन्हें कॉपी किताब उपलब्ध कराते हैं तथा साल भर में जितने भी फेस्टिवल मनाये जाते हैं,उन सभी को उन्हीं के साथ सेलिब्रेट भी कर खुशियां बांटते हैं। रोप ऑफ होप के 1 वर्ष पूर्ण होने पर बिजलपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांच शासकीय स्कूलों के 1000 विद्यार्थियों के साथ पहला वार्षिक उत्सव मनाया गया इस दौरान प्रतीक उप्पल सर ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दी तथा ग्रुप के सदस्यों ने शासकीय स्कूल के बच्चों को साथ में लेकर कई अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज की। आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में 300 बच्चों ने भाग लिया। वही ड्राइंग कॉम्पीटीशन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट,पहेलियां,योगा, जुम्बा डांस और ट्रेजर हंट का आयोजन भी किया गया। जिसमें चार टीमों ने अलग-अलग क्लूज पता किये। अमूमन शासकीय स्कूलों में इस तरह की एक्टिविटीज बहुत कम होती है। रोप होप द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम का सभी ने काफी एंजॉय किया। यहां पर बच्चों ने डांस एवं गानो पर झूमने के साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स पर पर भी खाने पीने की चीजों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर संस्था रोप ऑफ होप द्वारा सभी स्टूडेंट्स को निःशुल्क कापियां वितरित की गई। सालाना जश्न में रोप आफ होप के प्रेसिडेंट नानक मलकानी,कुणाल मलकानी,नकुल मित्तल, कांची गर्ग, निशी गर्ग,सूर्यांशी गंधे, गून गर्ग, अंजलि सुराणा, पावनी पारे सहित बड़ी संख्या में स्कूल के टीचर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
इन्दौर । अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वानखेड़े ने कहा कि बूथलेवल ऑफिसर मतदाता सूची का अद्यतन करें। मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटाये जायें। एक जनवरी, 2019 की स्थिति में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नये मतदाता के नाम जोड़े जायें। रिटर्रिंग ऑफिसर मतदाता केन्द्र का युक्तयुक्तकरण करें। मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य 21 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाये। दावे-आपत्तियों के बाद 16 दिसम्बर, 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
बैठक में श्री वानखेड़े ने बताया की जिले में कुल 371 ग्राम पंचायतों 1139 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं। जिले में मतदाताओं की संख्या 6 लाख 69 हजार 319 है, जिसमें 3 लाख 42 हजार 918 पुरूष मतदाता और 3 लाख 26 हजार 377 महिला मतदाता है और अन्य मतदाता 24 है। जेन्डर रेशियो 951.83 है। इच्छुक व्यक्तियों को मतदाता सूची सशुल्क दी जायेगी। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होंगे।
बैठक में एसडीएम श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री रवीश श्रीवास्तव, श्री शाश्वत शर्मा, चुनाव प्रशिक्षक श्री आर.के. पाण्डे, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्य मौजूद थे।
इन्दौर । नागर चित्तौड़ा वैश्य महाजन समाज पंचमंडल का मिलन समारोह, अन्नकूट एवं भगवान श्रीनाथजी के श्रृंगार दर्शन और महाआरती का दिव्य आयोजन श्री श्रीविद्याधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक आकाश विजयवर्गीय, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन एवं गोलू शुक्ला के आतिथ्य में गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन पर सौल्लास संपन्न हुआ। पंचमंडल के अध्यक्ष राजेंद्र महाजन, सचिव सीए प्रकाश गुप्ता, सीए महेंद्र हेतावल, प्रवीण कश्यप, धर्मेन्द्र गुप्ता, अजय गुप्ता, दिलीप हेतावल, सुनील गुप्ता, कमल महाजन, हेमंत हेतावल एवं गगन वाणी ने सभी अतिथियों की अगवानी कर उनका स्वागत किया। वैश्य घटकों की ओर से अरविंद बागड़ी, विकास डागा, हरीश विजयवर्गीय, मधुसूदन भलिका, गोपाल शाह, मनीष लड्ढा एवं मनीष मिंडा ने भी महोत्सव में भाग लेकर वैश्य एकता पर जोर दिया। अध्यक्ष राजेंद्र महाजन ने सभी बंधुओं को पोलिथीन का बहिष्कार करने और शहर को चौथी बार सफाई में नंबर वन बनाने का संकल्प दिलाया। महोत्सव में मालवांचल की सभी पंचायतों के समाजबंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं व्यक्त की।
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित अरेरा क्लब में आयोजित 25 हजार डॉलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट में चयनित होने वाले 8 खिलाड़ियों के लिए आज क्वालीफायर मुकाबले खेले गए। क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंतर्गत आज 16 मैच खेले गए जिसकी विजेता खिलाड़ी 18 नवम्बर सोमवार को होने वाले मैच में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी। इनमें चयनित आठ खिलाड़ी 25 हजार डालर प्राइज मनी वाले इस टूर्नामेंट में भागीदारी करेंगी।
आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट के अंतर्गत क्वालीफाइंग मुकाबले में भागीदारी कर रहीं 32 खिलाड़ियों में 13 खिलाड़ी चाइना, रशिया, जापान, थाईलैंड, स्वीटजरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, इजराइल, टर्की और सिंगापुर की हैं, जबकि 19 खिलाड़ी भारत की हैं।
आज के परिणाम
आज खेले गए क्वालीफाइंग मुकाबलों में भारत की स्नेहल माने ने भारत की आयुषी तवर को 6-2, 7-6 (5) से, भारत की रश्मिका श्रीवल्ली ने क्रोएशिया की सीडिंग नंबर टू सिलविया नेजरिक को 6-2, 6-2 से परास्त किया। इसी तरह भारत की वैदेही चैधरी ने भारत की सीडिंग नंबर 15 बेगम हुमेरा शेख को 6-3, 6-1 से हराया।
इसी तरह खेले गए अन्य क्वालीफाइंग मुकाबलों में भारत की जेनिफर लुइखम ने भारत की अविका सगवाल को 6-3, 6-3 और भारत की अश्मिता ईश्वरामूर्ति ने भारत की आरती मुनिया को 6-3, 6-3 से, रशिया की खिलाड़ी मारिया टाइमोफीवा ने भारत की प्रतिभा नारायण प्रसाद को 6-0, 7-6 (5) से, ऑस्ट्रेलिया की मेलनि क्लाफनर ने भारत की वंशिता पठानिया को 6-0, 6-0 से, इजराइल की ब्लादा केटिक ने भारत की श्रव्या शिवानी को 6-2, 6-0, टर्की की जेनप सोनमेज ने भारत की निदित्रा राजमोहन को 6-0, 6-2 से हराया।
इसी तरह जापान की फना कौजकी ने भारत की दीक्षा मंजू प्रसाद को 6-1, 6-2 से, रशिया की इवजैनिया बुरडिना ने भारत की परीन शिवेकर को 7-6, 6-3 (5) से, ग्रेट ब्रिटेन की फ्रेया क्रिश्टी ने भारत की शोहा सादिक को 7-5, 2-6, (10-5) से, स्विट्जरलैंड की कैरिन केनल ने भारत की सौम्या बिग को 6-0, 6- 2 से, थाईलैंड की पुन्निनकोवा ने सिंगापुर की साराहपांग को 6-2, 6-1 से, चाइना की डेन नी वांग ने भारत की श्रेया टाटावर्ती को 6-0, 7-6 (1 ) से तथा जापान की टेनिस खिलाड़ी माना कवापुरा ने भारत की नताशा पलहा को 6-0, 6-4 से परास्त किया।
इन्दौर । इन्दौर में प्रेस्टीज इंस्ट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के तीन दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह में 4000 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ एक छत के नीचे 'इतनी शक्ति हमें देना दाता...' गीत गाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।
प्रेस्टीज सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के मीडिया प्रभारी डॉ. राजू जॉन ने बताया कि समारोह के तीन तकनीकी सत्रों में 3500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर 4000 लोगों ने एक साथ सम्मिलित स्वर से एक पांडाल के नीचे 'इतनी शक्ति हमें देना दाता...' गीत गाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस मौके पर उपस्थित गोल्डन बुक ऑफ़ लिम्का रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा संस्थान को 'वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट' प्रदान किया।
इन्दौर । सभी तरफ माहौल में खुशियां बिखरी हुई थी और ऐसा लग रहा था पूरा मोहल्ला खुशियों में शरीक हो। ये ख़ुशगवार नज़ारा बम्बई बाजार उदापुरा में मुस्लिम समाज की इज्तेमाई शादी का था। हुसैनी सुनहरी ख़िदमत कमेटी के बैनर तले 21 जोड़ों ने जैसे ही क़ुबूल है... क़ुबूल है... क़ुबूल है कहा, सभी के चेहरे खुशी से चमक उठे। एक दूसरे को मुबारकबाद दी और सभी जोड़ों की सलामती की दुआ भी हुई। कमेटी के सदर सूफी मुश्ताक़ बाबा वारसी ने बताया 21 जोड़ों के निकाह मौलाना अब्दुल जब्बार अशरफी, हाफ़िज़ इसरार साहब, हाफ़िज़ अनवार साहब ने पढ़ाये। इस जश्ने शादी में खास तौर पर पार्षद पति अयाज़ बेग भी मौजूद थे और निगम की तरफ से विशेष सफाई व अन्य व्यवस्था में सहयोग दिया। गौरतलब रहे इस इज्तेमाई शादी की शुरुआत ईद मिलादुन्नबी के लंगर के आयोजन से हुई। हर साल ईद मिलादुन्नबी पर लंगर होता था , लिहाज़ा तय किया गया कि लंगर को इज्तेमाई शादी से जोड़ दिया जाए। गुज़िश्ता 8 सालों से ये सिलसिला जारी है और जश्ने ईद मिलादुन्नबी के तहत अब इज्तेमाई शादी भी हो रही है और लज़ीज़ दावत भी। शरीयत के दायरे में सादगी से
21 जोड़ों की शादी हुई। दूल्हे सफेद रंग के कुर्ता पजामा और हरे रंग के साफे में थे। सभी बारात भी सादगी से आईं, न बैंड बाजा, न आतिशबाज़ी, कोई शोर नहीं था। हुसैनी सुनहरी कौमी खिदमत कमेटी के संयोजक सूफी मुश्ताक़ बाबा वारसी और अनवर बड़े भाई ने बताया कि कमेटी की जानिब से फिजूलखर्जी रोकने के पैगाम के साथ इज्तेमाई शादी हुई। इस मौके पर पार्षद पति अयाज़ बेग, हाजी नन्नू टापिया, फ़ारूक़ राईन, नौशाद अहमद,हाजी नस्सू भाई, मुन्ना भाई ठेकेदार,अनवर बड़े भाई, अब्दुल गफूर भाई,हाजी वहाब रहमानी, हाजी इमदाद रहमानी, हाजी फ़ारूक़ भाई गुलशन होटल वाले, नासिर मोहम्मद उस्ताद, युसुफ मामा, इस्माईल रहमानी,गुड्डू भाई,शकील अता सहित अनेक गणमान्य समाजजन विशेष रूप से उपस्थित थे।इस इज्तेमाई शादी में मुस्लिम समाज की सभी बिरादरियां शामिल हुईं। इज्तेमाई शादी में महाराष्ट्र, गुजरात, खरगोन,मंदसौर,उज्जैन,देवास,बेटमा, महू, बड़नगर,रतलाम के जोड़े शामिल हुए। सभी जोड़ों को क़ुरआन शरीफ,अलमारी,पलँग,गद्दे बिस्तर,ब्लेंकेट, 80 बर्तन का सेट, आर्टिफिशयल ज्वेलरी सहित गृहस्थी का मुकम्मल समान तोहफे में दिया गया।बारातियों और मेहमानों के लिए लज़ीज़ खाने की दावत का बेहतरीन इंतेज़ाम था। सभी ने इस नेक कोशिश की दिल खोल कर तारीफ की।
इन्दौर । अग्रवाल डिडवाना पंचायत ट्रस्ट इतवारिया बाजार का अन्नकूट महोत्सव आज सांय श्रीराम मंदिर इतवारिया बाजार पर छप्पन भोग दर्शन एवं महाआरती के साथ मनाया गया। ट्रस्ट के प्रमुख दिनेश मित्तल ने बताया कि संध्या को महाआरती के बाद स्कीम 71 रिंगरोड स्थित वीर-वीरेंद्र गार्डन पर छप्पन भोग दर्शन एवं अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सुभाष गोयल, शिव गर्ग, चंद्रप्रकाश गर्ग, घनश्याम चौधरी, शिव जिंदल, पुरूषोत्तम गर्ग सहित बड़ी संख्या मंे समाजबंधुओं एवं स्नेहीजनों ने शामिल होकर समाज में सुख-शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इन्दौर । वैश्य महासम्मेलन म.प्र. इकाई की प्रदेश कार्यसमिति की चिंतन बैठक आज इस संकल्प के साथ राजधानी स्थित होटल श्रवणकांता पर संपन्न हुई कि अगले तीन माह में राज्य के सभी गांवों में संगठन की इकाईयां स्थापित कर दी जाएंगीं। स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी संगठन ने अपना रोड मेप तैयार कर लिया है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने आज समापन बेला में सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वैश्य संगठनों और सरकार के बीच सेतु की भूमिका अदा करें। उन्होंने रोजगार के क्षेत्र में मोबाइल, टीवी और कम्प्यूटर सुधारने का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया। प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी ने बताया कि बैठक में सभी जिलाध्यक्षों मंे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इंदौर के जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल भी इनमें शामिल थे। प्रदेशाध्यक्ष ने इस अवसर पर जबलपुर के राजेश अग्रवाल बबलू द्वारा प्रकाशित वैश्य कैलेण्डर का भी लोकार्पण किया जिसकी एक लाख प्रतियां प्रकाशित की गई हैं। इस कैलेण्डर में वैश्य विभूतियों लाला लाजपतराय, मैथिलीशरण गुप्त सहित अनेक हस्तियों के पुण्यतिथि एवं जयंती सहित सभी त्यौहारों का भी विशेष उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर जबलपुर से संदेश जैन, खंडवा से लखनलाल नागोरी, महिला संगठन की प्रदेशाध्यक्ष मीना गुप्ता सहित प्रदेशभर से आए प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने दोपहर बाद आनंद नगर रायसेन रोड पर प्रस्तावित वैश्य भवन के स्थान का भी अवलोकन किया।
भोपाल । सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में बालक एवं बालिका वर्ग की ओवरआल चैंपियनशिप बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम हॉस्पिटल मार्ग, नई दिल्ली ने जीत ली। अंतिम दिन मध्यप्रदेश की तैराक डीपीएस इंदौर की कन्या नैय्यर ने 200 मीटर बटरफ्लाई में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। कन्या का यह इस चैंपियनशिप में पांचवां पदक है।
ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में प्रकाश तरण पुष्कर में खेली गई चैंपियनशिप का समापन मप्र के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य और ज्ञान गंगा के परम संरक्षक श्री विजय कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ज्ञान गंगा के निदेशक श्री विनी राज मोदी, प्रियंका मोदी, संचिका मोदी, प्राचार्य श्री अशोक कुमार, भोपाल स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव श्री रामकुमार खिलरानी, सीबीएसई के तकनीकी विशेषज्ञ श्री जगदीप सिंह अहलूवालिया एवं वरिष्ठ तकनीकी परामर्शदाता सीमांत द्विवेदी उपस्थित थे। मंत्री वर्मा ने अपने उद्बोधन सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी एवं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही ज्ञान गंगा अकादमी द्वारा भोपाल में इतना वृहद आयोजन सफलतापूर्वक करने पर प्रबंधन की प्रशंसा की। ज्ञान गंगा के निदेशक श्री विनी राज मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। माननीय मंत्रीजी ने प्रतियोगिता के समाप्ति को घोषणा की और सीबीएसई का खेल ध्वज श्री अहलूवालिया को सौंपा। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सर्वश्रेष्ठ तैराक पुरस्कार
अंडर-11 बालक: हरि कार्तिक, सीएमआर जनार्दन स्कूल एवं युवराज सिंह, बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम
अंडर-11 बालिका: बोन्था अलंकृति, एटकिंसन हाई स्कूल
अंडर-14 बालक: जैनुल हुसैन, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल एवं विशेष परमेश्वर शर्मा, इंडियन हाई स्कूल, दुबई
अंडर-14 बालिका: रिद्धिमा कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल, साउथ पॉइंट
अंडर-17 बालक: तनिश मैथ्यू, इंडियन हाई स्कूल, दुबई
अंडर-17 बालिका: शक्ति बालाकृष्णन, इंडियन हाई स्कूल, दुबई
अंडर-19 बालक: अनुराग सिंह, बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम
अंडर-19 बालिका: शिवांगी शर्मा, बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम
सेंधवा । रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा में दिनांक १२ नवम्बर २०१९ से चल रही सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सांस्कृतिक पूर्ण वातावरण में देश की बहुरंगी संस्कृतियों पर आधारित नृत्य और गीत प्रस्तुत करते हुए भव्य समारोह के बीच समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री राजेन्द्र मोतियानी जी, श्री अजय मित्तल, श्री अजय झवर, श्री एस. एन. वर्मा आईपीएस (डीआईजी निमार), द्वारा दीप प्रज्वलित करके के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा विजय ख़िलाड़ीयो को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर सभी अतिथियो द्वारा अपने उद्बोधन में इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु रघुवंश पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए बाहर से आए हुए सभी ख़िलाड़ीयो को अनुशासन एव खेल भावना से खेलों में सहभागिता हेतु धन्यवाद प्रदान किया गया। आज खेले गए प्रमुख फाइनल मैचो के परिणाम इस प्रकार रहे अंडर १९ बालक वर्ग केशव पब्लिक स्कूल दिरबा और लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच खेला गया जिसमे लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली विजेता और केशव पब्लिक स्कूल दिरबा उपविजेता रहा। अंडर १७ बालक वर्ग का परिणाम लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली और एडवास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हौसुर के बीच खेला गया जिसमे लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली विजेता तथा एडवास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हौसुर उपविजेता रही| अंडर १९ बालिका वर्ग में निशान अकादमी मुक्सर व् मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे के बीच खेला गया जिसमे मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे रही| अंडर १७ बालिका वर्ग का मैच मोतीलाल नेहरू स्कूल दिल्ली व् बीजीएस बैंगलौर के बीच खेला गया जिसमे मोतीलाल नेहरू स्कूल दिल्ली विजेता रही।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों कोच विद्यालय स्टाफ संस्था के विद्यार्थियों और अभिभावकों, पुलिस प्रशासन आदि सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया गया।,सेंधवा शहर में सम्पन्न हुई इस 5 दिवसीय नेशनल व्हालीवाल चैपियनशिप में लगभग 86 टीमें जो देश के विभिन्न राज्यो से आई थी ने शिरकत की, वही 11 देशों की टीमें भी शामिल हुई।
सेंधवा रघुवंश पब्लिक स्कूल में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में रेफरी ,कोच देश विदेश के ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी शामिल हुए, संस्था के सचिव राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि आयोजन में देश-विदेश के 12 सौ से अधिक खिलाड़ी इस भव्य राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल हुए, आयोजन को लेकर रघुवंश पब्लिक स्कूल के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे,प्रतिदिन हुए दर्जनों मैचों को देखने खेल प्रेमि अनेको शहरों कस्बो राज्यो से यहां पहुचे ओर आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
रीवा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) के बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी को गुरुवार की रात में पिस्तौल का भय दिखाकर चोर वहां से चन्दन के चार पेड़ (sandalwood tress) काटकर ले गए. नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि 15 नवंबर की रात को चोर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह के बंगले में लगे चंदन के चार पेड़ों को काट कर ले गए.
बंगले में सो रहे थे न्यायाधीश और परिवार के सदस्य
एसपी ने बंगले पर तैनात पुलिसकर्मी बुद्धिलाल की शिकायत के आधार पर बताया कि सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर चार में रात साढ़े तीन से चार के बीच एक व्यक्ति अंदर घुसा और उसे पिस्तौल का भय दिखाया. इसके बाद उसके चार और साथी भी अंदर आ गए. चोरों ने बुद्धिलाल को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद चोरों ने 10 मिनट के अंदर चंदन के चार पेड़ काट लिए और वहां से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बंगले में सुरक्षा के लिए रात में चार पुलिसकर्मी तैनात थे जबकि घटना के वक्त न्यायाधीश सिंह और उनके परिवार के लोग घर में सो रहे थे. एसपी शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है. उन्होंने बताया कि एक किलोग्राम चंदन की लकड़ी की कीमत 500 रुपये होती है. इस प्रकार से चंदन के एक पेड़ की कीमत तीन से पांच लाख रुपये की होती है.
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, दूसरी से तलाक का केस चल रहा था और अब तीसरी से प्रेम संबंधों से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय युवक की पहचान किशन कुशवाह के रूप में हुई है। वह नंदानगर में रहता था।
परिजन ने पुलिस को बताया कि किशन सेल्समैन का काम करता था। वह एक युवती के साथ प्रेम संबंध में आ गया था। प्रेमिका ने उससे काफी रुपए उधार ले लिए थे। इस कारण उसे अपनी बाइक तक गिरवी रखनी पड़ी थी। वह तनाव में आ चुका था। किशन की छोटी बहन ने बताया कि वह रिश्तेदार के यहां से घर लौटी तो देखा बाहर का गेट खुला था। लेकिन अंदर का दरवाजा बंद था। उसने खिड़की से झांककर देखा तो भाई फंदे पर लटका था। उसने लोगों को बुलाया और खिड़की से कूदकर भाई का शव निकलवाया। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा है कि प्रेमिका ने उससे काफी रुपए ले रखे थे और वह वापस नहीं कर रही थी। इस कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।
इंदौर. बड़वानी के पास रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। मृतक परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने अंजड़ से कसरावद जा रहा था।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बड़वानी के मंडवाड़ा के पास कार (MP 09 CB 2111) और ट्राले (GJ 18 AT 8494) के मध्य आमने सामने से जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में कार ट्राले के नीचे दब गई जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक व घायलों को कार से बाहर निकाला। हादसे में एक बच्ची घायल है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार में सवार व्यक्ति अंजड़ के राजपुर रोड निवासी मिर्जा परिवार के बताए जा रहे है। यह परिवार कसरावद एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में अकिल मिर्जा पिता सादीर बेग, अकिल की छोटी बेटी, मुबारीक टेलर, मुबारीक कि पत्नी और एक अन्य की मौत हो गई है। वहीं अकिल कि बड़ी बेटी सुफीयान घायल है।