मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (9158)

भोपाल। प्रदेश में आज से स्कूल-कॉलेज, बाजार के साथ ही शराब की दुकानें भी खुल गई हैं। दो दिन से बाजारों से गायब हुई रौनक फिर से कायम हो गई है। प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 वापस ले ली गई है। हालांकि ये कई जिलों में अभी भी प्रभावी है। इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दिया गया है।
सीएम कमलनाथ ने मुख्य सचिव एसआर मोहंती और डीजीपी वीके सिंह के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया। मोहंती ने बताया कि प्रदेश से धारा 144 भी वापस ले ली गई है। स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर जिले के कलेक्टर स्वविवेक से धारा 144 लगाने के फैसले को आगे बढ़ाएंगे। प्रदेश में जनजीवन सामान्य होने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था के पुलिसबाल पूरे प्रदेश में मुस्तेदी से तैनात है।
10 जिले निगरानी में, वाट्सएप ग्रुप पर भी नजर : खंडवा में दो दिन से इंटरनेट सेवा प्रशासन के निर्देश पर बंद की गई। सोमवार को हालातों का अध्ययन करने के बाद इसे बहाल किया जाएगा। देवास में रविवार को इंटरनेट बंद कर दिया।
फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट व कमेंट के मामले में पुलिस-प्रशासन ने बड़ी सख्ती की है। भोपाल में 25 लोगों समेत प्रदेश भर में ढाई सौ लोगों पर कार्रवाई की है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। राज्य सरकार लगातार वॉट्सएप और फेसबुक की माॅनिटरिंग कर रही है। प्रदेश में पांच हजार वाट्सएप ग्रुपों पर नजर रखी जा रही है।
टीकमगढ़ में भाजपा नेता समेत 30 लोगों पर कार्रवाई
टीकमगढ़ की खरगापुर तहसील में धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा नेता बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बेबी राजा के सहित 30 अन्य लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। खरगापुर में बिना परमिशन के जलबिहार महोत्सव की प्रभात फेरी गाजे-बाजे के साथ निकाली जा रही थी। उधर, बेबी राजा का कहना कि वह लोगों के बुलाने पर इस धार्मिक आयोजन में शामिल हाेने गए थे। धारा 144 का उल्लंघन करना मकसद नहीं था। पुलिस जबरन इस मामले में मुझे फंसा रही है।
शिवराज सिंह भी रहे मुस्तैद
अयोध्या का फैसला आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कई कलेक्टर-कमिश्नर के साथ पुलिस के प्रमुख अधिकारियों से बात की। उन्हें भरोसा दिलाया कि जहां भी जरूरत हो, वे तैयार हैं। शिवराज सिंह ने भोपाल में शहर काजी के साथ भाजपा के प्रमुख नेताओं और विचारधारा से जुड़ी संस्थाओं के प्रमुखों से बात की। सभी को ताकीद की कि अयोध्या फैसले को लेकर किसी भी तरह का उन्मादी प्रदर्शन न करें।

इन्दौर । भगवान को सब कुछ मंजूर है, पर भक्त के दुख और आंसू नहीं। हमारी तरह उनके भी हाथ, पैर, आंख-कान और मन है। हमें अपने प्रत्येक कर्म उन्हें समर्पित कर शुरू करना चाहिए तभी हमारे पुरूषार्थ सफल हो सकते हैं। नानीबाई के मायरे की कथा भगवान की कृपा और भक्त के प्रति निष्ठा का सच्चा प्रसंग है। भक्ति निश्छल हो तो भगवान कृपा करने स्वयं आ जाते हैं।
बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर ओंकारेश्वर के पं. विवेक कृष्ण शास्त्री ने आज नानी बाई के मायरे की कथा के समापन पर विभिन्न प्रसंगों का भावपूर्ण चित्रण करते हुए उक्त प्रेरक बाते कही। कथा में आज मायरे का जीवंत उत्सव मनाया गया। भगवान स्वयं नानी बाई के लिए जीप में सामान रख कर अपने साथियों सहित मायरा लेकर पहुंचे तो सैकड़ो भक्तों ने जय जयकार कर उनका स्वागत किया। मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में शुक्रवार से यहां तीन दिवसीय मायरे की कथा का आयोजन चल रहा था। प्रारंभ में पुजारी अमितदास महाराज, पं. पवन शर्मा एवं अन्य भक्तों ने पं. शास्त्री का स्वागत किया।
पं. शास्त्री ने कहा कि आज के युग में भी हम भले ही बदलते जा रहे हों, भगवान अपना स्वभाव नहीं बदलते। इतने सत्संग और धार्मिक आयोजन इस बात के प्रमाण हैं कि आज भी भगवान के प्रति हमारी आस्था और श्रद्धा निरंतर बढ़ रही है। भगवान सर्वव्यापी है। जिस तरह हमारी सांसें हमारे साथ रहती हैं, भगवान भी हमारे साथ ही हैं। वे पत्थर की मूरत नहीं, हमारे अंतर्मन में भी उनकी प्राण प्रतिष्ठा है। भक्तों पर किसी तरह की आंच नहीं आने देना भगवान का धर्म है। भक्तों को नानीबाई एवं उनके पिता नरसी मेहता की तरह कई तरह की परीक्षाएं देना पड़ती है। भगवान को केवल मंदिर में दर्शन करने तक सीमित न मानें, वे हर पल हमारे साथ हैं। नानीबाई के मायरे की कथा भगवान की भक्त के प्रति शरणागति की कथा है। भक्ति में ही ऐसी शक्ति होती है कि खुद भगवान मदद करने दौड़े चले आते हैं।

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

वैसे तो हमेशा लोगों का यह कहना रहता है कि पुलिस कोई दुर्घटना या हादसे की जगह कभी समय पर नही पहुंचती है। लेकिन सलामतपुर पुलिस इस कहावत को गलत साबित करते हुए ना सिर्फ समय पर घटनास्थल पहुंची बल्कि फांसी के फंदे पर लटके युवक की मसीहा बनकर जान भी बचा ली है। इस पूरे मामले में सलामतपुर थाने के एएसआई शिवकिशोर उइके और उनकी टीम जिसमें आरक्षक शशांक दीक्षित, पंकज अवस्थी, आकाश बोरासी, धर्मेन्द्र, पायलेट सतीश भार्गव और हेमराज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार रात्रि डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि राजीवनगर सलामतपुर में एक युवक ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही तत्काल डायल 100 में एएसआई शिवकिशोर उइके अपनी टीम के साथ राजीवनगर रवाना हुए। मौके पर पहुंचे तो एक युवक आकाश कुचबंदिया पुत्र उदय कुचबंदिया उम्र 25 वर्ष ने दुपट्टे का फंदा बनाकर टीन शेड में लगे लोहे के पाईप से बांधकर फांसी लगा ली है। एएसआई शिवकिशोर उइके ने देखा तो उसकी सांसे चल रही थीं। तुरंत आकाश को ज़मीन पर लेटाकर उसकी पीठ में ज़ोर-ज़ोर से मालिश करी और डायल 100 के पायलेट की मदद से तुरंत विदिशा जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे और आकाश को भर्ती किया। वहीं डॉक्टर ने बताया कि अब आकाश खतरे से बाहर है। अगर सलामतपुर पुलिस मौके पे सही समय पर नही पहुंचती तो एक युवक की जान चली जाती। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी एएसआई शिवकिशोर उइके ने विदिशा से चोरी गए एक ट्रक को तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया था। मामला यह था कि 28 अक्टूबर को रात्रि 1 बजे विदिशा बस स्टैंड से एक ट्रक चोरी हो गया था। यह ट्रक विदिशा के सोनू यादव का था। जैसे ही सोनू यादव को ट्रक चोरी होने की जानकारी लगी तो उन्होंने विदिशा कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। लेकिन जब कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की तो ट्रक मालिक सोनू यादव अपने दोस्त रितेश जैन व राजू जैन के साथ कार में सवार होकर ट्रक को ढूंढने भोपाल रोड पर निकल पड़े। रास्ते मे सलामतपुर थाने में घटना की जानकारी दी। मौके पर मौजूद  एएसआई शिवकिशोर उइके ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे के अंदर ही ट्रक का पता लगा लिया और एक चोर को भी ट्रक का सामान खोलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। दूसरी और आकाश की पत्नी नीलम कुचबंदिया ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा कर रहा था। और उसने गुस्से में आकर फांसी लगा ली मगर सलामतपुर पुलिस मौके पर मसीहा बनकर आई और मेरे पति आकाश की जान बचा ली।

इनका कहना है--
सूचना मिली थी कि राजीवनगर में एक युवक ने फांसी लगा ली है। हमारी पुलिस टीम ने सही समय पर पहुंचकर युवक की जान बचा ली है। इस सराहनीय कार्य के लियें एएसआई शिवकिशोर उइके और टीम में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
आर के रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर

 

गुना/धरनावदा . शनिवार को ककवासा गांव में बिजली कंपनी के एक लाइनमैन कमलेश गुर्जर निवासी विजयपुर की करंट लगने से मौत हो गई। उसे सकतपुर फीडर पर जंपर जोड़ने का काम सौंपा गया था। इसके लिए रुठियाई स्थित सब स्टेशन से बाकायदा परमिट भी जारी हुआ।
इसके बावजूद लाइन चालू कर दी गई और 11 केवी के  करंट से लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर 2 बजे हुई और लाइनमैन का शव ढाई घंटे तक तारों पर लटका रहा। इस दौरान न पुलिस पहुंची न बिजली कंपनी के अधिकारी। करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची और देरी के सवाल पर सफाई दी कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर थे। बिजली कंपनी के अधिकारी तो पहुंचे ही नहीं। उलटे रुठियाई सब स्टेशन के सुपरवाइजर गायब हो गए। अब अधिकारी यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि गलती लाइनमैन की ही थी। मृतक अपने घर में अकेला कमाने वाला था। उसके दो और छोटे भाई हैं।
लाइनमैन गलत खंभे पर चढ़ गया था। उसे दूसरी लाइन का परमिट दिया गया था। पुलिस ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं। इससे सच्चाई सामने आएगी। -रविंद्र जैन, जेई, रुठियाई

भाेपाल . शहर में माैसम का मिजाज बदलने लगा है। चक्रवाती तूफान महा का असर खत्म हाेते ही हवा का रुख बदल गया है। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना कि दक्षिणी हवा की जगह उत्तर से सर्द हवा अाने लगी है। इसके कारण दिन अाैर रात के तापमान में भी गिरावट हुई। माैसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि अगले चार- पांच दिन माैसम का यही ट्रेंड बना रहेगा।
शनिवार काे दिन का तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। शुक्रवार के मुकाबले इसमें 1.2 डिग्री की गिरावट हुई। दिन में तेज धूप भी नहीं चटकी। रात का तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 0.6 डिग्री की कमी अाई। सरवटे के मुताबिक अब प्रदेश में कहीं काेई एेसा सिस्टम नहीं है, जाे उत्तरी हवा काे राेक सके।
दीपावली के बाद पहली बार 200 पार पहुंचा एक्यूआई
भोपाल | राजधानी में नवंबर के दूसरे सप्ताह में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 200 के पार पहुंच गया है। दीपावली के दिन से अब तक का यह सबसे अधिक एक्यूआई वाला दिन रहा। इस स्थिति में हेल्थी लोगों को भी सांस लेने में परेशानी होने लगती है। राजधानी में वायु प्रदूषण का स्थिति शुक्रवार रात ग्यारस की पूजा के बाद आतिशबाजी होने और बारिश नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है।
इसके कारण रात में 11 बजे से लेकर रात 1 बजे के बीच पीएम-2.5 का स्तर तो 322 तक पहुंच गया था। अगर इसकी तुलना दीपावली से करें तो दीपावली के अगले दिन एक्यूआई 153 तक पहुंचा था। हालांकि पीएम-2.5 रात करीब 12 से 1 बजे के बीच 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद बारिश के कारण इसके 40 तक आने के कारण एक्यूआई ज्यादा खराब नहीं हो पाया।

इंदौर. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की गई। सर्व धर्म संघ के बैनर तले रविवार को यशवंत रोड पर जरूरतमंदों को निःशुल्क कपड़े, दिव्यांगों को व्हील चेयर, और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता मंजूर बेग, हिन्दू साधु-संत और शहर काजी विशेष रूप से मौजूद थे।
जरूरतमंदों को कपड़ों का वितरण किया।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रतिवर्ष सर्वधर्म संघ जरूरतमन्दों को निःशुल्क सामग्री भेंट की जाती है। 15वें वर्ष भी हिन्दू साधु-संत, शहर काजी डॉ. इशरत अली, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता मंजूर बेग, सचिव रियाज खान के मुख्य आतिथ्य में सैकड़ों निर्धनों और निःशक्त लोगों को जरूरत की सामग्री भेंट कर अमन चैन की दुआ मांगी गई।

भोपाल। अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के दूसरे दिन आज भी राजधानी भोपाल समेत संपूर्ण मध्यप्रदेश में शांति कायम है। बाजार खुल गए हैं, दुकानों पर लोगों का आना शुरू हो गया है। हालाकि पुलिस और प्रशासन का अमला पूरे राज्य में स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भी पीएचक्यू स्थित कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।  
राजधानी भोपाल में आज सुबह से कल की तुलना में सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गयी और स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। शहर के बाहरी इलाकों में स्थिति लगभग सामान्य सी हो गयी है। चाय-नाश्ते की दुकानों पर भीड़ है।
इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, उज्जैन, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और अन्य स्थानों से यहां पहुंची सूचनाओं के अनुसार कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सभी 52 जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। इन सब जगहों पर भी स्थिति सामान्य होने की ओर है। मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं ने शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर कई जिलों में मिलादुनबी का जुलूस नहीं निकालने का फैसला लिया है।
राज्य के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी स्वयं राजधानी में रहकर सभी जिलों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी दिनरात एक कर सभी जिलों से जानकारी हासिल कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
अयोध्या मामले में फैसला आने के पहले ही ऐहतियात के तौर पर अधिकांश जिलों में निषेधाज्ञा पहले से ही लागू कर दी थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भी सख्त पाबंदी लगी हुयी है।

इन्दौर । एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ने बीआरसीएम पब्लिक स्कूल विध्य ग्राम बहल (भिवानी) में आयोजित अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल (आईपीएससी) की बालिका टेबल टेनिस स्पर्धा में अपनी धाक जमाई है। उसने अंडर-17 वर्ग में लगातार चौथे साल भी खिताब अपनी झोली में डाला। अंडर-19 वर्ग में एमरल्ड हाइट्स की बालिकाएं दूसरे साल भी विजेता बनीं। कक्षा छठी की छात्रा भाग्यश्री दवे अंडर-14 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं।
टीम स्पर्धा के अंडर-17 वर्ग में एमरल्ड हाइट्स के साथ डीपीएस मथुरा रोड़, वेल्हम देहरादून, सिंधिया बालिका स्कूल ग्वालियर, मेयो कॉलेज अजमेर और माडर्न स्कूल दिल्ली की टीमें थीं। एमरल्ड ने इन टीमों में से किसी को भी जीतने का मौका नहीं दिया और सभी लीग मैच जीतकर विजेता बनने का सेहरा अपने सिर बांधा। एमरल्ड हाइट्स की जीत में सार्वी बिष्ट और पूर्वांशी कोटिया ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को मात दी। इसके लिए उनकी मदद जयश्री सोनी, वाणी विजयवर्गीय, मैत्री गोयल ने भी की। अंडर-19 वर्ग में भी एमरल्ड हाइट्स के समक्ष कोई भी टीम चुनौती पेश नहीं कर सकी। रिमशा खान और आर्या ठाकुर ने वेल्हम देहरादून, वल्लभ आश्रम, सिंधिया बालिका स्कूल ग्वालियर, मेयो कॉलेज की खिलाड़ियों को मैदान में टिकने नहीं दिया। दोनों के अलावा खुशी माहेश्वरी, परी जैन ने सराहनीय प्रदर्शन किया। अंडर-14 वर्ग में छह टीमों में एमरल्ड हाइट्स दूसरे स्थान पर रहा। उसे एकमात्र पराजय डीपीएस आरके पुरम् के हाथों मिली। भाग्यश्री ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भाग्यश्री के अलावा आकांक्षा पाटीदार, प्रार्थी मूलचंदानी, यशस्वी मिश्रा, वृंदा पोरवाल अच्छी खेलीं।
अंडर-19 एकल वर्ग के फाइनल में कक्षा 12वीं की रिमशा ने अपनी ही साथी कक्षा 11वीं की आर्या को 3-2 से मात दी। अंडर-17 वर्ग के फाइनल में कक्षा 10वीं की छात्राएं सार्वी और पूर्वांशी आमने-सामने थीं लेकिन सार्वी विजेता बनने में सफल रहीं। अंडर-14 वर्ग के फाइनल में भाग्यश्री की भिड़ंत डीपीएस आरके पुरम् दिल्ली की युक्ति मल्होत्रा से थी और भाग्यश्री ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए युक्ति को उपविजेता बनने के लिए मजबूर कर दिया। अपने इसी प्रदर्शन से भाग्यश्री ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। ये सभी खिलाड़ी नीलेश परदेशी व नीतिराज सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इन खिलाड़ियों का एमरल्ड हाइट्स के संचालक मुक्तेश सिंह, प्राचार्य सिध्दार्थ सिंह, खेल अधिकारी अकरम खान ने सम्मान किया।

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने मध्याह्न भोजन में बच्चों को अंडे दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया था, जिसके बाद से ही भाजपा द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। वहीं, अब मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि भाजपा ने तब विरोध क्यों नहीं किया? जब महाराष्ट्र में उनकी सरकार द्वारा बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडे दिए जा रहे हैं।  
इमरती देवी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा मध्याह्न में बच्चों को अंडे दिए जाने का विरोध कर रही है, जबकि इसे महाराष्ट्र में बच्चों को अंडे दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है।
मंत्री ने कहा कि हम महाराष्ट्र गए और हमने वहां के अधिकारियों से इस मुद्दे पर परामर्श लिया। अधिकारियों ने बताया कि वे 2016 से ही मध्याह्न भोजन में बच्चों को अंडे दे रहे हैं। इमरती देवी ने आगे कहा कि आरएसएस की तो मुख्य शाखा ही महाराष्ट्र में है। वहां उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, जबकि ये लोग मध्यप्रदेश में इसका विरोध कर राजनीति कर रहे हैं। मंत्री ने पूछा कि मैं नहीं जानती कि उन्हें मध्यप्रदेश के बच्चों से क्या दुश्मनी हैं?  
इमरती देवी ने कहा कि हमने इसकी चर्चा की है और डॉक्टरों की सलाह ली है जिन्होंने हमें बताया है कि बच्चों को अंडा देना अच्छा है क्योंकि ये काफी पौष्टिक होता है।
गौरतलब है कि, राज्य में कुपोषण को समाप्त करने के लिए, कांग्रेस सरकार ने घोषणा की कि नवंबर से आंगनवाड़ियों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में अंडे दिए जाएंगे। जिसके बाद से ही भाजपा ने मध्यप्रदेश सरकार की इस पहल का विरोध किया है।

इंदौर. महाराष्ट्र से फर्जी तरीके से खरीदे गए सिम कार्ड के जरिए इंदौर में इंटरनेशनल कॉल को डोमेस्टिक कॉल में बदलने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल कॉल को गैरकानूनी ढंग से डोमेस्टिक कॉल में बदलकर देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डाल रहे दो आरोपियों को मध्य प्रदेश पुलिस की एटीएस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पिछले एक साल से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित कर दूरसंचार विभाग को राजस्व को चूना लगा रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस राजेश गुप्ता ने बताया की एटीएस को सूचना मिली थी की महाराष्ट्र से फर्जी तरीके से खरीदे गए सिम कार्ड के जरिए इंदौर में इंटरनेशनल कॉल को डोमेस्टिक कॉल में बदलकर अवैध तरीके से पैसा कमाया जा रहा है। साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरे में डाल जा रहा है।
सूचना पर इंदौर की एटीएस और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर खातीवाला टैंक और जौहरी पैलेस इंदौर से संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनके पास से 10 सिम बॉक्स, करीब 150 सिम कार्ड, लैपटॉप, कंप्यूटर, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन मॉडम और अन्य तकनीकी उपकरण जब्त किए गए।
अभी तक दो आरोपी मुफद्दल लोखंडवाला पिता नजमुद्दीन लोखंडवाला निवासी इंदौर और बुरहानुद्दीन महूवाला पिता सैफुद्दीन महूवाला निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक