ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मध्यप्रदेश में पिछले साल कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी का वादा करके सत्ता में आई। सरकार ने कुछ लोगों का कर्ज माफ भी किया लेकिन कितनों को इस योजना का फायदा असल में मिला इसके आंकड़े स्पष्ट नहीं हैं। राज्य के किसानों की एक बड़ी संख्या अब भी इस योजना से अछूती है। यही कारण है कि उसके अंदर कमलनाथ सरकार के प्रति नाराजगी है। इसे लेकर विपक्ष तो सरकार पर निशाना साध ही रहा है लेकिन अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी से किसानों से माफी मांगने तक के लिए कह दिया है।
उन्होंने आगे कहा, 'पार्टी का शीर्ष नेतृत्व केवल कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकात करता है। यदि ऐसा ही जारी रहेगा तो मुझे नहीं पता कि पार्टी के साथ क्या होगा। यदि पार्टी खुद को मजबूत करना चाहती है तो उसे अपने कार्यकर्ताओं से मिलना चाहिए और इस तरह से 2024 में कांग्रेस वापस सत्ता में आने में कामयाब रहेगी।'
भोपालमध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) में मचे सियासी घमासान के बाद अब कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं (Spokespersons) की फौज उतारने की तैयारी में है, जो कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के ढाई सौ दिन (250 Days) में सौ बड़े फैसलों (100 Big Decisions) की जानकारी जनता को देंगे.
एमपी कांग्रेस में बीते हफ्ते चले हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता एक दिन में सभी 52 जिलों में एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर कमलनाथ सरकार के ढाई सौ दिन में हुए सौ बड़े फैसलों को गिनाने का काम करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता कमलनाथ सरकार के न्यू एमपी के विजन को भी पेश करेंगे. अपने 100 बड़े फैसलों की जानकारी लोगों तक पहुचाने के लिए कांग्रेस ने बारह पन्नों की बुकलेट तैयार की है, जिसे जनता दरबार में पेश किया जाएगा.
कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा के मुताबिक इसी हफ्ते सभी प्रवक्ता जिलों में पहुंच एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम करेंगे. वहीं कांग्रेस के ढाई सौ दिन के फैसलों पर पार्टी के जवाब में बीजेपी ने 11 सितंबर को प्रदेश भर में आंदोलन का ऐलान किया है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि सरकार के फैसलों में अगर दम है तो नगरीय निकाय चुनाव सीधे तौर पर कराने की व्यवस्था को कायम रखा जाना चाहिए.
बहरहाल, नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस जनता दरबार में हाजिरी लगाने की तैयारी में है. बीजेपी जहां सरकार की विफलता के जरिए कांग्रेस की घेराबंदी में है तो वही कांग्रेस कमलनाथ सरकार के फैसलों के सहारे लोगों को अच्छे दिनों का अहसास कराने की तैयारी में. यकीनन ये तय है कि जो जनता दरबार में सफल साबित हुआ वो आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी सक्सेस हासिल कर सकेगा.
भोपाल. अतिथि शिक्षकों ने नियमितिकरण (Regularization) की मांग को लेकर शिक्षक दिवस पर हल्ला बोला और सरकार को अपना वचन याद दिलाया. इस पर सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) ने अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को इंतजार करने की बात कही है. मंत्री का कहना है कि सरकार का खजाना खाली है. वचन दिया है तो 5 साल में पूरा कर दिया जाएगा. मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे पास कोई पैसों का पेड़ नहीं लगा है.
..वचन पूरे करेंगे
सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से साफ कह दिया है कि जनता से जो भी वादे किए गए हैं, वो सारे वादे पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक महीने में वचन पूरे नहीं किए जा सकते हैं, थोड़ा समय तो लगेगा ही. वचन 5 साल के लिए होता है. उन्होंने कहा कि कई योजनाएं हैं, जो खाली खजाने के चलते अधूरी पड़ी हैं.
शिवराज से विरासत में करोड़ों का कर्ज मिला
सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा शिवराज सरकार हमारे लिए खाली खजाना छोड़ कर गई है. शिवराज सिंह सफाया करके चले गए. करीब 15हजार करोड़ रुपए का कर्जा हमारी सरकार के लिए छोड़ गए थे. वो भी हमारी सरकार ने ही चुकाए हैं. सरकार के खाली खजाने के बीच किसानों का कर्ज माफ भी किया है. हमने 54 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ करना है.
अभी 20 लाख किसानों का कर्जा माफ होना है. इसी महीने से करीब 12-13 लाख किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू होनी है. दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन में एक हजार रूपए दिए जाएंगे, लेकिन अभी खजाना खाली है.
'कांग्रेस पार्टी के पास कोई पैसों का पेड़ नहीं है'
सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई पैसों का पेड़ नहीं है कि पेड़ को हिलाया और पैसे नीचे आ गए. धीरे-धीरे पैसा आएगा. अतिथि शिक्षकों को सरकार की मजबूरी समझनी चाहिए, वो खुद आकर देख लें.
अतिथि शिक्षकों का हल्ला बोल
प्रदेश भर में 80 से 90 हजार के करीब अतिथि शिक्षक हैं. अतिथि शिक्षकों को कांग्रेस ने वचन पत्र में नियमित करने का वादा किया था. 90दिन में नियमित करने की बात कही गई थी. अब 8 महीने बीतने के बाद वचन पूरा ना करने से अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन तेज हो गया है. शिक्षक दिवस के दिन हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षकों ने सीहोर से भोपाल तक तिरंगा लेकर पैदल मार्च निकाला था.
राठी के घर से नहीं निकलने पर अफसरों ने पुलिस को बुलाया। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने टांगाटोली करते हुए उसे घर से बाहर निकाला। उद्योगपति राठी को इस तरह घर से बाहर निकाला गया और घर से निकालकर पुलिस वैन में डाला गया। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही राठी को पलासिया थाने से छोड़ दिया गया। शनिवार को कैलाश पार्क स्थित उनके दो मंजिला मकान पर कब्जे के लिए चार घंटो तक विवाद चलता रहा।
क्लेक्टर अदालत से 2013-14 में ही कुर्की के आदेश मिल चुके थे। राठी को अदालत से भी राहत नहीं मिली थी। अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है। बता दें कि राठी का एक सोया प्लांट है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई का अध्यक्ष कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इस मामले पर जब मीडियाकर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से पूछा कि क्या आप अध्यक्ष बन सकते हैं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बल्कि अपना हाथ हिलाकर वहां से चले गए। लेकिन इस मामले में कमलनाथ कैबिनेट के नेता ने ऐसा बयान दे दिया कि जिससे मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक तहलका मच सकता है।
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की दावेदारी पर कहा कि अभी तक किसी भी नेता ने सार्वजनिक तौर पर अपनी इच्छा प्रकट नहीं की कि वह अध्यक्ष बनना चाहते हैं और अगर कोई करें भी तो बिना मैडम (सोनिया गांधी) के कुछ भी होना नहीं है। हर व्यक्ति समझता है इस बात को इसलिए जो भी चर्चा चल रही है वह सिर्फ और सिर्फ समाचार पत्रों पर चल रही है।
मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद पज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में भाजपा नेताओं के निधन पर कहा था कि विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है। जिसपर उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद खबर आई थी कि उन्हें पार्टी ने नोटिस जारी किया है। अब इस खबर को मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने खारिज कर दिया है।
खबर में कहा गया था कि भाजपा की मध्यप्रदेश ईकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने ठाकुर को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने दोबारा इस तरह का विवादित बयान दिया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 26 अगस्त को प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर अपने बयान से भाजपा को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के लिए भोपाल में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा नेताओं के खिलाफ मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है।
साध्वी ने कहा था, 'एक बार एक महाराज जी ने मुझसे कहा था कि हमारा खराब समय चल रहा है और विपक्ष कुछ कर रहा है। वह भाजपा के खिलाफ मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है। मैं उनकी कही बात को बाद में भूल गई थी लेकिन अब जब मैं अपने वरिष्ठ नेताओं को एक के बाद एक जाते हुए देख रही हूं तो मुझे महाराज जी की बात सोचने पर मजबूर होना पड़ा है कि क्या वह सही थे?'
News Creation (इंदौर): बुधवार से प्रदेश में शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी है। इंदौर में रातभर से रिमझिम बारिश होती रही जो गुरुवार को भी जारी रही।
मध्य प्रदेश के बड़वानी इलाके में आज (रविवार) एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं. दरअसल, बड़वानी के निवासी इलाके में एक कार और बस की भीषण टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में घायल लोगों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
News Creation : मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजो उर्फ राजू लक्ष्मण को पाकिस्तान में परमाणु ऐक्टिविटी की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वह पांचवीं फेल है. उसने पाठ्यक्रम में परमाणुओं और अणुओं को पढ़ने से पहले ही स्कूल छोड़ दिया था. बचपन से ही उसके परिवार का मानना था कि उसके ऊपर बुरी आत्माएं हैं.
News Creation खंडवा : पाकिस्तान में पकड़े गए कथित जासूस को लेकर अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट और उससे जुड़े वायरल संदेश में उसे मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के निमाड़खेड़ी का राजू लक्ष्मण बताने के बाद जिले में शुक्रवार को हलचल रही।Read
News Creation : मध्य प्रदेश के सागर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते दिनों सीमेंट व्यापारी ब्रजेश चौरसिया और उनकी बेटी महिमा चौरसिया की कार में लाश मिली थी. अब इस सनसनीखेज मामले का पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने खुलासा करने का दावा किया है.Read