×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (9158)

News Creation : ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो पर विवाद होनें पर अब मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर के रहने वाले युवक को नोटिस भेजने का फैसला लिया है.

  • लोग इस दावे को चमत्कार मान रहे हैं. ये मामला मध्य प्रदेश के रतलाम के ताल का है. एक परिवार ने अपने यहां आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के लिए इस मूर्ति को मंगवाया था.Read

इंदौर : ऑटो यूनियन के बनाए प्लान पर शनिवार को आरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की अंजाम दिया. एप आधारित बाइक और टैक्सी सेवा के खिलाफ मोर्चा खोले ऑटो चालकों ने लगभग 90 ई-बाइकों को एक साथ बुक कराया और आरटीओ को बुलवाकर जब्त करवा दिया.Read

  • सतना के कोलगावा थाना इलाके में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ चल रही है, जिसमें से एक को पुलिस की गोली लगी और वो घायल है.
  • लुट की खबर पर शिनाख्त पे गयी पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों नें हमला कर दिया था. जिसमें दो जवान घायल हो गये थे.
  • पुलिस की ओर से जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ हुई है,

सतना : कल रात लगभग साढ़े नौ बजे के आस पास सतना से लगभग 10 किलोमीटर पर एक वीरान सा इलाका है,Read

इंदौर :  बैट कांड के बाद चर्चा में आये आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार आज माफ़ी मांग ली है. आलाकमान नें कुछ दिनों पहले उनके खिलाफ नोटिस भेजा था और उनसे पूछा था कि आखिर ऐसी कौन सी वजहें थी Read

इंदौर : इंदौर के कल्प कामधेनु नगर में सरकार की ग्रीन बेल्ट पर एक अवैध बिल्डिंग को नगर निगम नें गिराया. दरअसल अवैध रूप से बनें इस हॉस्टल में निगम के आदेश के बाद बुलडोज़र और धमाकों के साथ पूरे तरीके से ज़मिदोज़ कर दिया गया. निगम के कार्यपालन यंत्री श्री ओ.पी. गोयल नें बताया कि पिछले सात महीनों से बिल्डर को 15 नोटिस दिए गये थे. मामले को हाई-कोर्ट में भी ले जाया गया था, हाई-कोर्ट का फैसला भी बिल्डर के विरुद्ध आया. निगम ऑफिसरों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट में बनें आस पास के और मकानों में भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि इसके पहले सोमवार को इस बिल्डिंग के सात स्तंभों को तीन किलो बारूद के विस्फोट से पहले ही कमज़ोर कर दिया गया था.

निगम अधिकारियों नें जानकारी दी कि जिस बिल्डिंग को गिराया गया है, उसे एक बिल्डर नें एक साथ तैयार किया था, इसे बनाने के लिए उसनें पहले नाले में पाइप डालकर उसे बंद किया, फिर दो हिस्सों में अपनी बिल्डिंग गैर कानूनी तरीके से बना ली.

मौके पर उपस्थित एक्स्प्लोसिव एक्सपर्ट शरद सर्पते जी नें बताया कि ‘बिल्डिंग के बेसमेंट और उपर की दो मंजिलों पर दीवारें गिराकर पिल्लर्स में 300 छेद किये गये, इसके पहले सोमवार को बिल्डिंग की नीव कमज़ोर करनें के लिए सिर्फ सात पिलर में 45 छेदों में 3 किलोग्राम बारूद के धमाके किये गये.’

इंदौर में बिल्डिंग ज़मींदोज़

बता दें कि ग्रीन बेल्ट में निगम के कर्मचारियों नें जे.सी.बी. से दीवारों को तोड़ कर विस्फोटक भरा था, तब कहीं 4 मंजिला बिल्डिंग को ज़मींदोज़ करनें में सफलता मिली.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोगों की दबे होनें की खबर

 

 

दमोह : पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. गांव में अज्ञात चोरों द्वारा सात दिन में चार चोरियों की घटना को अंजाम दिया गया. जिसको लेकर गांव में कई प्रकार के कयास शुरु हो गए. वहीं पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की जा रही है.

इन्दौर कल रात दो चोरों नें पहले एक ज्वेलरी शॉप पर धावा बोला, वहां से कुछ न मिलने के बाद शॉप के मालिक के घर में पेड़ के सहारे चढ़ कर चोरी का प्रयास किया, चोरों नें घर में लगा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा भी उखड कर फेंक दिया. आवाज़ सुनकर घर वालों नें उठ कर उन्हें पकड़ लिया.

पकड़ में आनें के बाद चोरों नें चालाकी दिखानें की कोशिश की. और कहा कि हम पेड़ से जाम तोड्नें आये थे, गलती से घर के अन्दर आ गये, जब इससे उनका काम नहीं बना तो आगे उन्होनें बताया की हम एक विशेष पूजा करके आये है, जिससे आज रात अगर हम किसी का खून भी करदें तो हमें कुछ नहीं होगा. इस तरह की अजीबों गरीब चालाकियों से दोनों चोर बचनें की कोशिश करते रहे, अंततः पुलिस नें उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित राजलक्ष्मी ज्वेलरी शॉप के मालिक का कहना है की उनके 50 हज़ार चोरी कर लिए गये हैं.

पुलिस नें दोनों आरोपियों के खिलाफ मर्म कायम कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस नें जानकारी दी कि “देर रात दो चोर इंदौर के राऊ स्थित राजलक्ष्मी ज्वैलरी शॉप और फिर ज्वैलर धर्मेश जागीरदार के घर में घुसे. चोरों को शॉप में कुछ नहीं मिला तो वे पेड़ के रास्ते घर में दाखिल हुए. घर में घुसते ही वे सामान उठाकर बाहर फेंकने लगे. आहट सुन धर्मेश की पत्नी प्रीति की नींद खुल गई और परछाई देख शोर मचा दिया, जिसके बाद घरवालों ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया. जिसे पुलिस ने बाद में घेराबंदी कर पकड़ लिया. चोरी करने घुसे दोनों युवक पड़ोसी हैं, जिसमें से एक नाबालिक है, जो पहले भी टायर चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है. पुलिस चोर से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.”

प्रीति जागीरदार नें जानकारी दी की उक्त घटना रत लगभग पौनें तीन की है.

फेसबुक में हमारे पेज को ज़रूर लाइक करें

नेचे दिए स्टार्स पर खबर को रेटिंग देना न भूलें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करें 

छतरपुर : युवक नें एस. पी. दफ्तर के सामनें खुद को लगाईं आग, 90 प्रतिशत तक झुलसा

सोशल मीडिया में ट्रोल होनें के बाद मध्यप्रदेश की विद्युत् वितरण कम्पनी नें किया अभूतपूर्व काम, खबर पढ़े

छतरपुर : न्याय के लिए भटक रहे कन्हैया लाल अग्रवाल पिता नरेंद्र अग्रवाल निवासी सरानी दरवाजा ने छतरपुर एस.पी. ऑफिस के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, युवक 90 प्रतिशत जल तक जा चूका है, काफी मुश्किल के बाद पुलिस ने आग बुझाई, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. युवक ने बताया कि 'स्थानीय निवासी अमन दुबे रंजिश वश प्रताड़ित करता था, अमन दुबे की प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाई खुद को आग, कई दिनों से SP ऑफिस चक्कर लगनें के बाद, जब पुलिस से न्याय नही मिला तो खुद को लगा ली आग'

इंदौर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने वाली मध्यप्रदेश की एक सरकारी विद्युत वितरण कम्पनी ने उपभोक्ताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इसी माध्यम का सहारा लिया है. बता दें कि यह कम्पनी सूबे के 15 जिलों में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालती है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने सोमवार को बताया कि सूबे के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशों के मुताबिक महीने भर के भीतर 1,006 Whatsapp समूह बनाए गए हैं, जिससे बिजली वितरक कम्पनी सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ कर सीधा संवाद स्थापित कर सके।

इनमें इंदौर क्षेत्र के 706 और उज्जैन क्षेत्र के 300 वॉट्सऐप समूह शामिल हैं। उन्होंने बताया, 'इन वॉट्सऐप समूहों के जरिए हम उपभोक्ताओं को बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में नियमित रख-रखाव के लिए कब बिजली बंद रहेगी। अगर मौसम संबंधी कारणों या अचानक किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत वितरण में व्यवधान उत्पन्न होता है, तो इसकी सूचना भी इन समूहों के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जा रही है।' टैगोर ने बताया कि इन वॉट्सऐप समूहों से अब तक कुल 40,000 सदस्यों को जोड़ा गया है जिन्हें बिजली आपूर्ति संबंधी जरूरी सूचनाएं नियमित रूप से दी जा रही हैं।

 

आखिर किन लोगों को जोड़ा गया है इन Whatsapp समूहों में
बताया गया है कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र की विद्युत वितरण कंपनी के साथ उस  क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और उनके नामित प्रतिनिधियों को भी इन समूहों से जोड़ा गया है। गौरतलब है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने 10 जून को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की विशेष बैठक में कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जूनियर इंजिनियर स्तर के सभी अफसर वॉट्सऐप समूह बनाकर इनमें बिजली उपभोक्ताओं समेत अलग-अलग तबके के लोगों को जोड़ें. सिंह ने कहा था कि वॉट्सऐप समूह बनाने का फैसला इसलिए किया गया, क्योकि बिजली वितरण में समस्या पैदा होने पर उपभोक्ताओं को वस्तुस्थिति की सही जानकारी दी जा सके और अफवाहों का बाजार गर्म न हो. ये अभूतपूर्व कदम मध्यप्रदेश सरकार और विद्युत् विभाग नें जनता से सीधे संवाद के लिए बनाया है, जो एक सराहनीय पहल है.

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक