ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation : ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो पर विवाद होनें पर अब मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर के रहने वाले युवक को नोटिस भेजने का फैसला लिया है.
इंदौर : ऑटो यूनियन के बनाए प्लान पर शनिवार को आरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की अंजाम दिया. एप आधारित बाइक और टैक्सी सेवा के खिलाफ मोर्चा खोले ऑटो चालकों ने लगभग 90 ई-बाइकों को एक साथ बुक कराया और आरटीओ को बुलवाकर जब्त करवा दिया.Read
सतना : कल रात लगभग साढ़े नौ बजे के आस पास सतना से लगभग 10 किलोमीटर पर एक वीरान सा इलाका है,Read
इंदौर : बैट कांड के बाद चर्चा में आये आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार आज माफ़ी मांग ली है. आलाकमान नें कुछ दिनों पहले उनके खिलाफ नोटिस भेजा था और उनसे पूछा था कि आखिर ऐसी कौन सी वजहें थी Read
इंदौर : इंदौर के कल्प कामधेनु नगर में सरकार की ग्रीन बेल्ट पर एक अवैध बिल्डिंग को नगर निगम नें गिराया. दरअसल अवैध रूप से बनें इस हॉस्टल में निगम के आदेश के बाद बुलडोज़र और धमाकों के साथ पूरे तरीके से ज़मिदोज़ कर दिया गया. निगम के कार्यपालन यंत्री श्री ओ.पी. गोयल नें बताया कि पिछले सात महीनों से बिल्डर को 15 नोटिस दिए गये थे. मामले को हाई-कोर्ट में भी ले जाया गया था, हाई-कोर्ट का फैसला भी बिल्डर के विरुद्ध आया. निगम ऑफिसरों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट में बनें आस पास के और मकानों में भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि इसके पहले सोमवार को इस बिल्डिंग के सात स्तंभों को तीन किलो बारूद के विस्फोट से पहले ही कमज़ोर कर दिया गया था.
निगम अधिकारियों नें जानकारी दी कि जिस बिल्डिंग को गिराया गया है, उसे एक बिल्डर नें एक साथ तैयार किया था, इसे बनाने के लिए उसनें पहले नाले में पाइप डालकर उसे बंद किया, फिर दो हिस्सों में अपनी बिल्डिंग गैर कानूनी तरीके से बना ली.
मौके पर उपस्थित एक्स्प्लोसिव एक्सपर्ट शरद सर्पते जी नें बताया कि ‘बिल्डिंग के बेसमेंट और उपर की दो मंजिलों पर दीवारें गिराकर पिल्लर्स में 300 छेद किये गये, इसके पहले सोमवार को बिल्डिंग की नीव कमज़ोर करनें के लिए सिर्फ सात पिलर में 45 छेदों में 3 किलोग्राम बारूद के धमाके किये गये.’

बता दें कि ग्रीन बेल्ट में निगम के कर्मचारियों नें जे.सी.बी. से दीवारों को तोड़ कर विस्फोटक भरा था, तब कहीं 4 मंजिला बिल्डिंग को ज़मींदोज़ करनें में सफलता मिली.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें
नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -
मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोगों की दबे होनें की खबर
दमोह : पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. गांव में अज्ञात चोरों द्वारा सात दिन में चार चोरियों की घटना को अंजाम दिया गया. जिसको लेकर गांव में कई प्रकार के कयास शुरु हो गए. वहीं पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की जा रही है.
इन्दौर कल रात दो चोरों नें पहले एक ज्वेलरी शॉप पर धावा बोला, वहां से कुछ न मिलने के बाद शॉप के मालिक के घर में पेड़ के सहारे चढ़ कर चोरी का प्रयास किया, चोरों नें घर में लगा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा भी उखड कर फेंक दिया. आवाज़ सुनकर घर वालों नें उठ कर उन्हें पकड़ लिया.
पकड़ में आनें के बाद चोरों नें चालाकी दिखानें की कोशिश की. और कहा कि हम पेड़ से जाम तोड्नें आये थे, गलती से घर के अन्दर आ गये, जब इससे उनका काम नहीं बना तो आगे उन्होनें बताया की हम एक विशेष पूजा करके आये है, जिससे आज रात अगर हम किसी का खून भी करदें तो हमें कुछ नहीं होगा. इस तरह की अजीबों गरीब चालाकियों से दोनों चोर बचनें की कोशिश करते रहे, अंततः पुलिस नें उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित राजलक्ष्मी ज्वेलरी शॉप के मालिक का कहना है की उनके 50 हज़ार चोरी कर लिए गये हैं.
पुलिस नें दोनों आरोपियों के खिलाफ मर्म कायम कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस नें जानकारी दी कि “देर रात दो चोर इंदौर के राऊ स्थित राजलक्ष्मी ज्वैलरी शॉप और फिर ज्वैलर धर्मेश जागीरदार के घर में घुसे. चोरों को शॉप में कुछ नहीं मिला तो वे पेड़ के रास्ते घर में दाखिल हुए. घर में घुसते ही वे सामान उठाकर बाहर फेंकने लगे. आहट सुन धर्मेश की पत्नी प्रीति की नींद खुल गई और परछाई देख शोर मचा दिया, जिसके बाद घरवालों ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया. जिसे पुलिस ने बाद में घेराबंदी कर पकड़ लिया. चोरी करने घुसे दोनों युवक पड़ोसी हैं, जिसमें से एक नाबालिक है, जो पहले भी टायर चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है. पुलिस चोर से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.”
प्रीति जागीरदार नें जानकारी दी की उक्त घटना रत लगभग पौनें तीन की है.
फेसबुक में हमारे पेज को ज़रूर लाइक करें
नेचे दिए स्टार्स पर खबर को रेटिंग देना न भूलें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करें
छतरपुर : न्याय के लिए भटक रहे कन्हैया लाल अग्रवाल पिता नरेंद्र अग्रवाल निवासी सरानी दरवाजा ने छतरपुर एस.पी. ऑफिस के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, युवक 90 प्रतिशत जल तक जा चूका है, काफी मुश्किल के बाद पुलिस ने आग बुझाई, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. युवक ने बताया कि 'स्थानीय निवासी अमन दुबे रंजिश वश प्रताड़ित करता था, अमन दुबे की प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाई खुद को आग, कई दिनों से SP ऑफिस चक्कर लगनें के बाद, जब पुलिस से न्याय नही मिला तो खुद को लगा ली आग'
इंदौर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने वाली मध्यप्रदेश की एक सरकारी विद्युत वितरण कम्पनी ने उपभोक्ताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इसी माध्यम का सहारा लिया है. बता दें कि यह कम्पनी सूबे के 15 जिलों में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालती है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने सोमवार को बताया कि सूबे के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशों के मुताबिक महीने भर के भीतर 1,006 Whatsapp समूह बनाए गए हैं, जिससे बिजली वितरक कम्पनी सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ कर सीधा संवाद स्थापित कर सके।
इनमें इंदौर क्षेत्र के 706 और उज्जैन क्षेत्र के 300 वॉट्सऐप समूह शामिल हैं। उन्होंने बताया, 'इन वॉट्सऐप समूहों के जरिए हम उपभोक्ताओं को बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में नियमित रख-रखाव के लिए कब बिजली बंद रहेगी। अगर मौसम संबंधी कारणों या अचानक किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत वितरण में व्यवधान उत्पन्न होता है, तो इसकी सूचना भी इन समूहों के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जा रही है।' टैगोर ने बताया कि इन वॉट्सऐप समूहों से अब तक कुल 40,000 सदस्यों को जोड़ा गया है जिन्हें बिजली आपूर्ति संबंधी जरूरी सूचनाएं नियमित रूप से दी जा रही हैं।
आखिर किन लोगों को जोड़ा गया है इन Whatsapp समूहों में
बताया गया है कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र की विद्युत वितरण कंपनी के साथ उस क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और उनके नामित प्रतिनिधियों को भी इन समूहों से जोड़ा गया है। गौरतलब है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने 10 जून को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की विशेष बैठक में कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जूनियर इंजिनियर स्तर के सभी अफसर वॉट्सऐप समूह बनाकर इनमें बिजली उपभोक्ताओं समेत अलग-अलग तबके के लोगों को जोड़ें. सिंह ने कहा था कि वॉट्सऐप समूह बनाने का फैसला इसलिए किया गया, क्योकि बिजली वितरण में समस्या पैदा होने पर उपभोक्ताओं को वस्तुस्थिति की सही जानकारी दी जा सके और अफवाहों का बाजार गर्म न हो. ये अभूतपूर्व कदम मध्यप्रदेश सरकार और विद्युत् विभाग नें जनता से सीधे संवाद के लिए बनाया है, जो एक सराहनीय पहल है.
मध्यप्रदेशः सरकारी अस्पताल के एक बेड पर एक दूसरे से अंजान महिला और पुरुष लेटे हुए थे, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए महिला और पुुरुष एक ही बिस्तर पर लेटने को मजबूर हो गए। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की रहने वाली महिला का एक दुर्घटना के कारण दाहिना पैर फ्रेक्चर हो गया था और उसे अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती करवाया गया। जबकि उसके साथ ही एक पुरुष को भी लेटाया गया और हवाला दिया गया कि सरकारी अस्पताल में बेड की कमी है।
महिला के पति ने कहा “मेरी पत्नी को आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। स्ट्रेचर की कमी का हवाला देते हुए, उसे एक पुरुष रोगी के साथ कुछ चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाया गया। हम असहाय थे क्योंकि हम अपने मरीज का इलाज करवाना चाहते थे जिसके कारण हम उसे और पुरुष मरीज को एक ही बिस्तर पर रखने की अनुमति देने के लिए तैयार हो गए।
उन्होंने दावा किया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें दिए गए समय में जाने के लिए कहा था क्योंकि वे ड्यूटी के घंटों के बाद मरीजों की जांच नहीं करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने डॉक्टरों, नर्सों और वार्ड बॉय सहित हड्डी रोग विभाग के ड्यूटी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्ट्रेचर या ऐसी अन्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं है और घटना के पीछे का कारण ड्यूटी डॉक्टर और कर्मचारियों के जवाब के बाद साफ हो जाएगा।
श में बढ़ती भीड़ हिंसा की खबरों से नाराज मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में मौजूद एक मुस्लिम नौकरशाह अपना नाम बदलना चाहते हैं। शनिवार को ट्वीट के जरिए वरिष्ठ अधिकारी नियाज खान ने देश में मौजूद मुस्लिमों समुदाय की सुरक्षा को लेकर डर जाहिर किया।
खान ने बताया कि वह एक नए नाम की तलाश कर रहे हैं ताकि अपनी मुस्लिम पहचान को छुपा सके। यदि वह खुद को नफरत की तलवार से बचाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करना ही होगा। उन्होंने कहा कि नया नाम मुझे हिंसक भीड़ से बचा सकता है।
अधिकारी ने बताया कि वह किस तरह से नफरत और हिंसा से बच सकते हैं क्योंकि अपने लुक के कारण वह ठेठ मुस्लिम नहीं लगते हैं जो टोपी लगाता है, कुर्ता पहनता है और दाढ़ी रखता है। जिसके कारण वह भीड़ को अपना नकली नाम बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे भाई पर लागू नहीं होता।
नियाज ने कहा, 'यदि मेरा भाई पारंपरिक कपड़े पहनता है और दाढ़ी रखता है तो वह सबसे खतरनाक परिस्थिति में है।' उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को अपने नाम बदलने शुरू कर देने चाहिए क्योंकि कोई भी संस्था उनकी रक्षा करने में सक्षम नहीं है।
बॉलीवुड में मौजूद अपने समुदाय के अभिनेताओं से उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्मों को बचाने के लिए अपने नए नाम ढूंढ ले। उन्होंने कहा कि टॉप अभिनेताओं की फिल्में भी फ्लॉप होना शुरू हो गई हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।
इससे पहले जनवरी में अधिकारी उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि कैसे उन्हें भेदभावपूर्ण व्यवहार के कारण इस सेवा में हमेशा अछूत जैसा महसूस होता है। उन्होंने कहा था, 'खान उपनाम मुझे भूत की तरह डराता है।'
- जल बचाने की दिशा में साल भर काम करेगा भारत विकास परिषद हर महीने शहर में लगाए जाएंगे मेडिकल कैम्प
- भारत विकास परिषद के अभिनंदन समारोह में सदस्यों ने बनाई रणनीति
छतरपुर। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद आने वाले एक वर्ष में वर्षा जल को सहेजने और जल के पुराने स्त्रोतों को संरक्षित करने की दिशा में काम करेगा। परिषद के द्वारा आने वाले एक वर्ष में हर महीने एक मेडिकल कैम्प लगाकर छतरपुर के लोगों को नि:शुल्क उपचार दिलाया जाएगा। यह बात भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव चंडीगढ़ से आए अजय दत्ता ने कही।
श्री दत्ता शनिवार को पन्ना रोड पर स्थित होटल ओम सांईं राम में आयोजित भारत विकास परिषद के अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि परिषद पूरे देश में सामाजिक कार्यों के नए प्रयास शुरू करने जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने, गरीब बच्चों को कॉपी, किताब भेंट करने एवं बुन्देलखण्ड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक शाखा एक गांव के नाम से हम एक नई योजना पर काम करेंगे जिसके तहत हमारी जिला इकाई किसी एक गांव को गोद लेकर उसे समृद्ध बनाने की दिशा में काम करेगी। कार्यक्रम में रीजनल अध्यक्ष अरविंद बंडी, प्रांतीय अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन, छतरपुर शाखा के अध्यक्ष आलोक टिकरिया, सचिव महेश कुमार गुप्ता एवं पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र अग्रवाल एवं महेन्द्र अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पौधे लगाए और कमल अग्रवाल का हुआ सम्मान
भारत विकास परिषद के इस अभिनंदन समारोह की शुरूआत पौधारोपण कार्यक्रम के साथ हुई। इस अवसर पर परिषद की इकाई एवं राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों ने छतरपुर में भारत विकास परिषद की संस्था को खड़ा करने में श्रेष्ठ योगदान देने के लिए कमल अग्रवाल को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव महेश गुप्ता ने शाखा द्वारा किए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष दोसाज, संगम सेवालय के अध्यक्ष विपिन अवस्थी, पूर्व सीएमओ कामता गुप्ता, महेश बजरंगगढ़ी, अभिषेक राय, अरविंद खरे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
इंदौर के बहुचर्चित बल्ला कांड को लेकर राजनीति का दौर जारी है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो मोदी जी आपको बधाई। यदि नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नीयत साफ नहीं है। मुझे नहीं लगता अमित शाह जी अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे। देखते हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक व्यवहार को लेकर पार्टी नेताओं को सख्त नसीहत देने के बाद भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि बल्ला कांड के आरोपी आकाश विजयवर्गीय की जमानत पर जेल से रिहाई पर उनके स्वागत में यहां पार्टी कार्यालय में कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया था।