मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (9158)

मध्यप्रदेश के सागर में बजरिया पुलिस चौकी का स्टाफ एक कुत्ते की देखभाल कर रहा है। इस कुत्ते का नाम 'सुल्तान' है। जिस छह लोगों के परिवार के साथ ये कुत्ता रहता था वो सभी जेल में बंद हैं। पूरा परिवार कथित तौर पर दूसरे परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के आरोप में जेल में है। 

पुलिस के अनुसार, बीना कस्बे के छोटी बजरिया पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले महीने 21 जून को दो परिवारों के बीच हुए विवाद में एक परिवार ने दूसरे परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहन अहिरवार के परिवार को 22 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

आरोपी परिवार ने एक कुत्ता पाल रखा था। पूरे परिवार के जेल जाने के बाद कुत्ता तीन दिनों तक भूखा-प्यासा रहा। हत्या के आरोप में मोहन अहिरवार के परिवार के जेल जाने के बाद गणेश वार्ड के लोगों ने लेब्राडोर प्रजाति के कुत्ते 'सुल्तान' को अपने पास रखने से इनकार कर दिया। 

पुलिस चौकी की प्रभारी मनीषा तिवारी ने बताया, जेल में बंद परिवार के कुत्ते को चौकी लाया गया अब चौकी के कर्मचारी ही उसकी देखभाल कर रहे हैं। पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ अब 'सुल्तान' को अपने परिवार का सदस्य मानने लगा है। 

विधायक ने धमकी भरा पत्र पुलिस अधिकारियों को सौंपा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
विदिशा. भाजपा विधायक लीना जैन को सोमवार को तीन पेज का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है और इस पत्र की जानकारी भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। सिटी थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक के निवास पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन पेज का पत्र भेजा गया है। उसमें विधायक निवास, रेलवे स्टेशन, शासकीय अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
विधायक द्वारा यह पत्र पुलिस को सौंपे जाने के बाद नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में 4 अलग-अलग दल बनाकर सघन जांच की जा रही है। इस पत्र की जानकारी डीआईजी से लेकर डीजीपी तक को दे दी गई है। भोपाल से विशेष जांच दल बुलाया गया है। इस पत्र के मिलने के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल है।
इस पत्र को इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है कि उस पत्र में यह भी लिखा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह यदि नगर में आएंगे तो उनको भी बम से उड़ा दिया जाएगा। इससे पूर्व भी ऐसे पत्र मिल चुके हैं। एक साल पहले झेलम एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना के बाद उसे 6 घंटे तक जांच के लिए स्टेशन पर रोका गया था। कुछ महीने पहले स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी पूर्व स्टेशन प्रबंधक आरके भारद्वाज को मिली थी। उसके बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था। अब यह तीसरा मामला बम से उड़ाने की धमकी वाला सामने आया है।

पुलिस को सौंपा है धमकी भरा पत्र
मुझे सोमवार को दोपहर में धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में मुझे और गंजबासौदा स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह को भी बम से उड़ाने की बात कही गई है। धमकी भरा पत्र गंजबासौदा पुलिस को सौंप दिया गया है।
लीना जैन, विधायक, गंजबासौदा

बंगाल की खाड़ी से ओडिशा से छत्तीसगढ़ और यहां से शहडाेल, जबलपुर और पूर्व मप्र से सिस्टम ने प्रवेश किया
राजधानी भोपाल समेत 20 जिलों में बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना
भोपाल. दक्षिण पश्चिम मानसून देश के कुछ और भागों में आगे बढ़ गया है, इसमें पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश का ज्यादातर हिस्सों के साथ ही छत्तीसगढ़ के बाकी बच्चे हिस्से में पहुंच गया है। इधर, मप्र में बीते 24 घंटे से अच्छी बारिश हो रही है। भोपाल में 7.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में दर्ज की गई 33.4 मिमी दर्ज की गई है। 
ये कारक कराएंगे प्रदेश में बारिश
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले कारक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व झारखंड एवं उससे लगे उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के गंगा का क्षेत्र पर बना हुआ है।
पहला उत्तरी हवा में चक्रवाती हवा का घेरा 76 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना है जो दक्षिण की ओर ऊंचाई के साथ झुका है।
दूसरा दक्षिणी गुजरात एवं उससे आसपास हवा के ऊपरी भाग में 2.1 से 5.8 किलोमीटर के बीच चक्रवाती हवा का घेरा बना है।
तीसरा मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिण भाग में 1.5 किलोमीटर तक हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा बना है।
चौथा दक्षिणी पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक समुद्री सतह के ऊपर एक ट्रफ लाइन जा रही है जो हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है।

19 जिलों में आगामी 48 घंटों भारी बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र ने आगामी 48 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, रीवा, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, दमोह, सीहोर, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिले शामिल हैं।
मैप जारी कर बताया देश के किन भागों में पहुंचा मानसून
मौसम केंद्र ने मानसून का मैप जारी कर बताया है कि मानसून उत्तर प्रदेश के कुछ और भाग, उत्तराखंड के अधिकांश भाग हिमाचल प्रदेश के कुछ भाग एवं जम्मू कश्मीर के कुछ भाग शामिल है। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा 22 डिग्री उत्तरी अक्षांश 60 डिग्री पूर्वी देशांतर 22 डिग्री उत्तरी अक्षांश 65 डिग्री पूर्वी देशांतर द्वारिका अहमदाबाद राजगढ़ खजुराहो लखनऊ नजीबाबाद मंडी से 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश 79 डिग्री पूर्वी देशांतर से होकर जा रही है।
आगामी दो-तीन दिनों में उत्तरी अरब सागर गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान के कुछ भाग हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश हरियाणा का कुछ भाग चंडीगढ़ दिल्ली और उत्तराखंड के शेष भाग में दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ने की संभावना है।
मंगलवार को प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में भोपाल में 7.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा सिवनी में 33.4 मिमी और सबसे कम जबलपुर में 0.2 मिमी हुई है।

नर्स रविवार रात नर्मदानगर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, आरोपी बोला- मैं आपको छोड़ दूंगा
बांगरदा पुनर्वास स्थित नहर के पास हुई घटना, जानकारी मिलते ही पुलिस की चार टीमें अलग-अलग दिशा में रवाना हुई
नर्स की मोबाइल लोकेशन इतनी रात में तत्काल मिलना संभव नहीं थी। पुलिस की सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया
खंडवा/मूंदी. जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने आठ माह पहले जिस नर्स से छेड़छाड़ की, उसी ने लिफ्ट देने के बहाने उसी नर्स का अपहरण कर ज्यादती व मारपीट की। आरोपी जननी एक्सप्रेस का अधिकृत ड्राइवर नहीं था। यह वाहन उसके रिश्तेदार के नाम पर दर्ज है। डेढ़ साल से आरोपी इस वाहन को चला रहा था। आठ महीने पहले भी आरोपी ने इसी नर्स से छेड़छाड़ की थी, लेकिन बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। रविवार रात को अपहरण और दुष्कर्म की घटना बांगरदा पुनर्वास स्थित नहर पास हुई थी।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात मूंदी स्वास्थ्य केंद्र के बाहर वाहन का इंतजार कर रही सीएससी की स्टाफ नर्स के पास जननी एक्सप्रेस क्रमांक एमपी 04 डीबी 1892 का ड्राइवर रोहित पिता अनोखीलाल गुर्जर (21) निवासी बेड़ियाव आकर रुका। उसने नर्स से कहा मैं भी नर्मदानगर की ओर जा रहा हूं। अगर आप कहे तो छोड़ देता हूं। आठ माह पहले छेड़छाड़ की घटना के दौरान रोहित ने नर्स से बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। इसलिए नर्स ने रोहित पर भरोसा कर वाहन में बैठ गई।
नर्स ने अपने पति से फोन पर कहा मैं जननी वाहन में बैठ गई हूं। इसके बाद आरोपी वाहन को बांगरदा पुनर्वास स्थल की ओर सुनसान जगह पर ले गया। यहां उसने नर्स से ज्यादती की। विरोध व संघर्ष करने के दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। महिला ने पति को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन वह फोन तक नहीं पहुंच पाई। तीसरी बार नर्स के फोन की घंटी बजी तो उसने रिसीव कर लिया। नर्स के आरक्षक पति को रोने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आरक्षक पति ने बगैर देर किए अपने साथी आरक्षकों को फोन लगाया।
जानकारी मिलते ही मूंदी थाना टीआई शिवा निनामा, नर्मदानगर टीआई, बीड़ व पुनासा पुलिस चौकी की टीमें अलग-अलग दिशाओं में रवाना हो गईं।
बांगरदा पुनर्वास के पास मूंदी टीआई निनामा को जननी एक्सप्रेस धमनगांव की ओर जाते दिखाई दिया। टीआई ने वाहन का पीछा कर धमनगांव के ग्रामीणों को वाहन रोकने की सूचना दी। ग्रामीणों ने वाहन रोकने के लिए रास्ते में बाइक व ट्रक खड़े कर दिए। धमनगांव में जननी के ड्राइवर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान ड्राइवर को वाहन सहित पुलिस ने दबोच लिया। नर्स को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर पुलिस मूंदी थाने ले आई। मूंदी टीआई शिवा निनामा ने बताया आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 376, 323,506 व एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पीड़िता का पति बोला- पहले भी आरोपी ने पत्नी से दीदी बोलकर माफी मांगी थी
नर्स के पति ने बताया आरोपी ने आठ माह पहले पत्नी से छेड़छाड़ की थी। तब उसने बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। हमने भी गरीब समझकर उसे माफ कर दिया था। रविवार रात जब उसने लिफ्ट देने को कहा तो पत्नी उसकी बातों में आकर वाहन में बैठ गई।
जननी 108 वाहन का मैनेजमेंट देख रहे सोहन धीमान ने कहा जिस वाहन को आरोपी रोहित चला रहा था, उसका अधिकृत ड्राइवर श्यामपाल गुर्जर है। यह सवाल पर कि डेढ़ साल से आरोपी रोहित जननी वाहन चला रहा था, आप क्या कर रहे थे। इस पर सोहन धीमान ने चुप्पी साध ली। उन्होंने अपनी पोस्ट भी नहीं बताई।
मूंदी के स्वास्थ्य केंद्र में चार साल से पदस्थ नर्स के पति का एक साल पहले इंदौर तबादला हो गया। पत्नी नर्मदानगर से मूंदी अप-डाउन करती हैं। घटना के समय आरक्षक पति इंदौर में था। नर्स ने जननी वाहन में बैठने से पहले पति को बता दिया था। इस कारण वह बार-बार पत्नी की लोकेशन ले रहा था।

 
108 जननी एक्सप्रेस वेंडर्स की गाड़ियां होती हैं। उनके ड्राइवर को चेक करना हमारा काम नहीं है। जिसकी गाड़ी होती है, वो ही आइल और ड्राइवर को मैनेज करता है। मूंदी की गाड़ी श्यामलाल नामक ड्राइवर के लिए थी। अभी मुझे यहां ज्वाइन किए 15-20 दिन हुए हैं।
शुभम चौरसिया, जिला नोडल अधिकारी 108
जननी एक्सप्रेस के अधिकृत ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी। कानूनी तौर पर वह गलत कार्य कर रहा था। दुष्कर्म का आरोपी जननी का ड्रायवर नहीं है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।
डी.एस. चौहान, सीएमएचओ

 
यह दुखद घटना है। इस मामले में दोषी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दे दिए गए हैं। जननी सुरक्षा एक्सप्रेस ड्राइवर की जगह एवजी के चलाने का मामला आपने प्रकाश में लाया है। इसकी तत्काल जांच के आदेश दे रहा हूं। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य व प्रभारी मंत्री मप्र शासन

आरोपी के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया
जाकिर हुसैन वार्ड का पार्षद और अटल सेना का अध्यक्ष है आरोपी
बैतूल।  बैतूल शहर के एक पार्षद के खिलाफ 11 साल की एक मासूम से दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि पार्षद राजेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ 11 साल की एक बच्ची के साथ दुराचार किए जाने पर दुराचार, पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को मामला दर्ज होने के बाद आरोपी ने कल शाम थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
अज्ञात व्यक्ति ने गुमनाम पत्र राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को एक पत्र भेजा था। पत्र में बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के बारे में लिखा था। आयोग ने पुलिस को पत्र देकर जांच के लिए कहा। इसके बाद पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर पीड़ित परिवार से संपर्क कर आरोपी पार्षद पर 30 जून को केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद से राजेंद्र सिंह चौहान (केंडू बाबा) फरार था। शाम को गंज थाने पहुंचकर उसने सरेंडर किया।

मां ने पुलिस को बताई पूरी घटना: पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत में बताया 19 मार्च को हम पति-पत्नी मजदूरी करने गए थे। शाम को घर लौटे तो 11 वर्षीय बेटी ने बताया केंडू बाबा उर्फ राजेंद्र सिंह पार्षद होली का कार्ड देने के बहाने घर में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर गलत काम किया। इसके पहले में भी बेटी को अकेला देखकर घर में घुसकर तीन बार गलत काम किया था। आरोपी के पार्षद एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति होने से डर के कारण अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी केंडू बाबा पर धारा 376 (2आई), 376 (2 एन) 450 व 3, 4 पास्को एक्ट एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पार्षद को रक्षाबंधन पर 1 हजार बहने बांधती हैं राखी
राजेंद्र सिंह चौहान उर्फ केंडू बाबा पार्षद और समाजसेवी हैं। गरीबों एवं महिलाओं के हित में आए दिन प्रदर्शन करते हैं। अटल सेना नाम की समिति के माध्यम से गतिविधि संचालित करते है। केंडू बाबा को हर वर्ष रक्षा बंधन पर शहर की एक हजार से ज्यादा बहनें राखी बांधती है। हर वर्ष रक्षाबंधन पर कुछ अलग कर बहनों को अलग गिफ्ट देने पर पार्षद हमेशा चर्चा में रहते हैं।

पिता को मारा था थप्पड़, इसलिए मुझे फसाया
मैं सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहता हूं। मेरी तरक्की से जो जलते हैं, उन्होंने यह आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता को घर पर काम के लिए बुलाया था। उसने मेरी पत्नी को धक्का मारा था। उसके बाद मैंने उसके घर जाकर उसे चांटा मारा था। इसके बाद से बुराई चालू हुई थी। फरियादी महिला (पीड़िता की मां) ने मुझे फोन कर धमकी दी थी। पैसे की डिमांड भी कर रही थी। राजेंद्र सिंह उर्फ केंडू बाबा, अाराेपी

रायसेन में मूसलाधार बारिश से घरों में घुसा पानी, पुलिया हुई क्षतिग्रस्त
मौसम विभाग का अलर्ट अगले 24 घंटे में हो सकती है कई जिलों में भारी बारिश
भोपाल। राजधानी सहित पूरे संभाग में देर रात से झमाझम बारिश की सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में भोपाल में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं पड़ोसी जिले रायसेन में 120 मिलीमीटर बारिश दर्त की गई है। राजधानी में देर रात से रुक-रुक कर शुरू हुई बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तेज हो गया। पूरे भोपाल में तेज बारिश हुई। सुबह नौ बजे के करीब पुरे शहर पर घने काले बादल छा गए। थोड़ी देर बाद तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में रायसेन में 120.0 भोपाल 52.0 गुना 05.0 धार 50. शाजापुर 61.0 इंदौर 23.0, होशंगाबाद 15.0 बैतूल 02.0, सागर 28.00, दमोह 09.0, जबलपुर 06.0 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
रायसेन में मूसलाधार बारिश: जिला मुख्यालय पर देर रात से हो रही तेज बारिश से बायपास रोड पर बनाई गई पुलिया धसक गई। तेज बारिश के कारण शहर के कई घरों में पानी भर गया। मानसून की पहली अच्छी बारिश से जहां तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं बरसात ने कई मोहल्लों में रतजगा करवा दिया। नालों की सफाई न होने से लोगों के घरों में पानी भर गया। मध्य रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रामलीला मैदान, तालाब मोहल्ला के लगभग 100 घरों में बारिश का पानी भराया। जिससे लोगों का आवश्यक सामग्री सहित खाने पीने का सामान खराब हो गया।
बिजली गिरने से कई लोग बाल-बाल बचे: रायसेन जिले में तेज हवा के बीच कार की कांच पर बिजली गिरने से एक अधिकारी सहित कई लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार रायसेन से 20 किलोमीटर दूर ग्राम खंडेरा के पास कल तेज आंधी तूफान के साथ कार की कांच पर बिजली गिरने से बेगमगंज के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल सिंह सहित वाहन में सवार कई कर्मी बाल-बाल बच गये। ये सभी लोग श्रम विभाग की मीटिंग में शामिल होकर वापस बेगमगंज लौट रहे थे।

शनिवार रात की घटना, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने कराया बीच-बचाव
जब छात्राओं और छात्र ने अपना-अपना पक्ष रहा तो पुलिस ने मामला रफा-दफा कराया
भोपाल. यहां रोशनपुरा इलाके पर शनिवार रात नौ बजे उस समय भीड़ जमा हो गई,  जब दो छात्राएं मिलकर एक छात्र की पिटाई कर रही थीं। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने बीच-बचाव कराया और उनको लेकर थाने पहुंचा। इस बीच लोगों को लगा कि छात्र ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। लेकिन जैसे ही मामला थाने पहुंचा और दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात पुलिस को बताई तो उसके बाद मामला रफा-दफा कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान के मुताबिक एक बस में कॉलेज की दो छात्राएं और एक छात्र सफर कर रहे थे। बस रोशनपुरा चौराहे पर पहुंची तभी कंडक्टर ने एक छात्रा से आंटी कहकर किराए के रुपए मांगे। इस पर छात्राओं के पीछे खड़े छात्र को हंसी आ गई।
छात्र का हंसना छात्राओं को नागवार गुजरा। दोनों छात्राओं ने छात्र को पकड़कर अपने साथ रोशनपुरा पर उतार लिया। इसके बाद बस स्टॉप पर छात्राओं ने छात्र की धुनाई कर दी। फिर मामला थाने पहुंचा और रफा-दफा हो गया।

पंचकुला स्थित उनके दफ्तर और घर पर दी दबिश
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नियम विरुद्ध नियुक्तियों और आर्थिक अनियमितताओं के आरोपी पूर्व कुलपति प्रो. ब्रज किशोर कुठियाला फरार हो गए हैं। ईओडब्ल्यू की टीम ने हरियाणा के पंचकुला स्थित उनके दफ्तर और घर पर दबिश दी, लेकिन कुठियाला नहीं मिले। इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें फरार घोषित कर दिया है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
ईओडब्ल्यू के मुताबिक कुठियाला की तलाश में ईओडब्ल्यू की टीम गुरुवार रात पंचकुला के लिए रवाना हुई थी। शनिवार सुबह से ईओडब्ल्यू की कार्रवाई शुरू की गई थी। सबसे पहले सेक्टर 12 स्थित कुठियाला के घर पर दबिश दी गई। यहां उनके दो नौकर एक सफाई कर्मचारी, महिला कर्मचारी और एक चौकीदार मिला। जिसके बाद टीम सेक्टर-4 स्थित कुठियाला के दफ्तर पहुंची।
कुठियाला हरियाणा उच्च शिक्षा आयोग के अध्यक्ष हैं। यहां दफ्तर में उनके पीए और अन्य स्टाफ से फरारी पंचनामा पर ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने हस्ताक्षर कराए। कुठियाला मूलत हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हंै और उनका दिल्ली में भी आवास होने की जानकारी ईओडब्ल्यू को मिली है। पता चला है कि प्रो. कुठियाला ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना बंद कर दिया है। 25 जून को हरियाणा के सीएम की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा को लेकर हुई बैठक में भी कुठियाला उपस्थित नहीं थे।
पूर्व कुलपति डॉ. तिवारी शासकीय असाइनमेंट के लिए अयोग्य घोषित : बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डाॅ. एमडी तिवारी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किसी भी शासकीय असाइनमेंट के लिए अपात्र घाेषित कर दिया है। एमएचअारडी ने डाॅ. तिवारी के खिलाफ यह कार्रवाई ट्रिपलआईटी इलाहाबाद में की गई गड़बड़ियों के कारण की है। यहां इन पर डायरेक्टर रहते हुए आर्थिक गड़बड़ी, एडमिशन में गड़बड़ी, टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के आरोप हैं। इसलिए एमएचआरडी द्वारा इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। डॉ. तिवारी को बीयू से भी विभिन्न गड़बड़ियों के चलते राज्य शासन ने धारा 52 लगाकर हटाया था। इनके कार्यकाल में बीयू में हुईं नियुक्तियों पर भी विवाद कायम है।

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के स्थित एसबीआई के बैंक एटीएम को बनाया था निशाना
इंदौर. परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक एटीएम से 21 लाख के घोटाले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 40 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की थी। पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है।
जांच अधिकारी राम शाक्य ने बताया कि मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। कुछ दिनों पहले पुलिस को शिकायत मिली थी कि एसबीआई के आईटीआई चौराहा स्थित एटीएम में 21 लाख रुपए चोरी हो गए हैं। पुलिस ने तफ्तीश कर बैंक के ही दो कर्मचारियों के मामले में संलिप्त होने की बात बताई थी। अारोपियों ने एटीएम में रुपए भरने की जगह मैन्युअल इंट्री कर दी थी और रुपए साथ ले गए थे।
मामले में पुलिस ने पूर्व में ही एक आरोपी विजय जैन को गिरफ्तार कर आरोपी से पांच लाख पचास हजार रुपए बरामद किए थे, जबकि आरोपी अंकित को पुलिस तलाश रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि सुगनी देवी कॉलेज के पास अंकित को देखा गया है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया और उसके पास से 40 हजार रुपए बरामद किए। दोनों ही एसआईएस कंपनी मैं काम करते थे। दोनों के पास एटीएम का पासवर्ड भी रहता था, जिसे कैश भरते समय दोनों साथ में एटीएम में पैसे जमा करने जाते थे, लेकिन इसके बावजूद पैसे भरने की वजह पैसों की मैनुअल सेटिंग कर पैसे को महिलाओं और अय्याशी के लिए खर्च कर दिए थे। एसबीआई एटीएम में हुए फर्जीवाड़े के बाद कंपनी अन्य और भी एटीएम की जांच कर रही है। अंकित को 3 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है।

जबलपुर। पाटन सिविल कोर्ट शुक्रवार की दोपहर पेशी पर आए दो कैदियों को गोली मारने का मामला सामने आया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का कारण अपसी रंजिश बताई जा रही है।
जनकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले चरगवां में 10 साल के बच्चे बादल गोस्वामी की हत्या हुई थी इसी हत्याकांड के दोनों आरोपी गुड्डू तिवारी और मुकेश तिवारी को शुक्रवार सिविल कोर्ट पाटन में लाया गया था। दोनों आरोपियों को जब पुलिस कोर्ट रूम से बाहर लेकर आ रही थी तभी वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने मौके से आरोपी राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दीपक जैन फरार हो गया। दोनों आरोपी जबलपुर के हनुमान ताल के रहने वाले हैं जिन्हें की सुपारी देकर बुलवाया गया था। फायरिंग के दौरान गुड्डू तिवारी के सिर पर गोली लगी है जबकि मुकेश के कंधे में गोली लगी है।

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक