मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (9158)

विदिशा। शादीशुदा युवती को भगा ले जाने के शक में युवती के परिजनों ने युवक के पिता को जिंदा जला कर हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मृतक का शव विदिशा से सटे करैयाखेड़ा गांव में फेंककर उसके परिजन को फोन पर हत्या की सूचना भी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त बैरसिया थाने के ग्राम बवचिया निवासी पर्वत विश्वकर्मा (40) के रूप में हुई। पर्वत का बेटा कपिल विदिशा में टैक्सी चलाता था।
पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को बैरसिया थाने में पर्वत विश्वकर्मा के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन बैरसिया इलाके में दिन दहाड़े कार से आए दो बदमाश एक किसान का अपहरण करके ले गए थे। उन्हें संदेह था कि किसान का बेटा उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। आरोपियों का कहना है कि लड़की मिलने के बाद ही किसान की रिहाई की जाएगी। लड़की नहीं मिली तो किसान की हत्या कर दी जाएगी।
बाबचिया गांव निवासी 40 वर्षीय पप्पू उर्फ पर्वत सिंह खेती किसानी करते हैं। उनके बड़े बेटे कपिल की विदिशा निवासी महेंद्र यादव की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था।  महेंद्र की बेटी तीन दिन पहले विदिशा स्थित निवास से लापता हो गई थी। महेंद्र को संदेह था कि पप्पू का बेटा उसे भगाकर ले गया है। शुक्रवार सुबह महेंद्र अपने ड्राइवर गोविंद के साथ में बाबचिया बस स्टैंड पर आया। यहां उसने पर्वत को मिलने बुलाया। पर्वत पहुंचा तो उसे जबरिया कार में बैठाकर ले गए थे ।

गिन्नौरी क्षेत्र में कुत्तों ने 5 को काटा, लोगों ने एक कुत्ते को मार डाला
भोपाल | कुत्ताें के हमले में जान गंवाने वाले छह साल के संजू जाटव काे अभी लाेग भूल भी नहीं पाए हैं अाैर गिन्नाैरी में अावारा कुत्ताें ने ढाई साल की बच्ची को लहूलुहान कर दिया। चीख सुनकर लाेग दाैड़े अाैर बच्ची की जान बचा ली।
उसके गाल अाैर पीठ पर गहरे घाव हुए हैं। घटना मंगलवार दाेपहर गिन्नाैरी स्थित कप्तान साहब की बगिया की है। कुत्ताें ने एक के बाद एक पांच लाेगाें काे काटा। इससे गुस्से में आए लोगों ने एक कुत्ते को घेरकर मार डाला। निगम का स्क्वाॅड पहंुचा अाैर एक कुत्ता पकड़कर लाैट अाया : स्थानीय रहवासी अाैर प्रदेश कांग्रेस सचिव अकबर बेग ने बताया कि तहूरा पर हमला करने वाले झुंड में दाे-तीन कुत्ते पागल थे। उन्हाेंने गैस राहत अस्पताल के पास बिलकिस बी, एक अाॅटाे चालक तथा दाे अन्य लाेगाें काे भी काटा था। बेग ने इसकी सूचना नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता काे दी। करीब 5.30 बजे निगम का डाॅग स्क्वाॅड पहुंचा। शाम 6.30 बजे तक उन्हाेंने एक कुत्ता पकड़ा अाैर ड्यूटी टाइम खत्म हाेने का कहकर वापस लाैट गया। अमले के इस रवैए से खफा लाेगाें ने एक पागल कुत्ते काे पीट-पीटकर मार डाला।
जबकि, दाे पागल कुत्ते अभी भी घूम रहे हैं। माेहल्ले के लड़के लाठी-डंडे लेकर उन्हें ढूंढ रहे हैं। लाेगाें में दहशत का अालम एेसा है कि उन्हाेंने बच्चाें का घर से निकलना बंद कर दिया है। स्थाानीय लाेगाें का कहना है िक यहां कप्तान शादी हाॅल में हाेने वाले अायाेजनाें में नाॅनवेज खाने के कारण यहां कुत्ताें का जमावड़ा रहता है। बच्ची पर कुत्ताें ने हमला किया है। यह घटना दुखद है। कुत्ते पकड़ने के लिए गाड़ी भेजी गई है। पहले जाे गाड़ी गई थी, वह एक कुत्ता पकड़कर लाई थी। वहां दाेबारा गाड़ी भेजकर कुत्ते पकड़वाए जा रहे हैं। - मयंक वर्मा, अपर अायुक्त, नगर निगम
मोहल्ले वालों ने बचाया : अब्दुल साेहेल की बेटी तहूरा भाई रेहान के साथ दुकान पर जाने के लिए घर से जैसे ही निकली, पांच-छह कुत्ते उनके ऊपर झपट पड़े। एक कुत्ते ने तहूरा काे दबाेच लिया। लाेगाें ने जूते-चप्पल अाैर डंडाें से कुत्ताें काे भगाया।

भोपाल . लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के दो दिन पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस विधायकों को पैसे और पद का लालच दिए जाने के बयान से सियासी हलचल बढ़ गई है। पीसीसी में मंगलवार को विधायकों और मंत्रियों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस के 10 विधायकों ने उन्हें बताया है कि उन्हें पैसे और पद का प्रलोभन दिया जा रहा है।
हालांकि नाथ ने दावे के साथ कहा कि उन्हें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है। इस बीच कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों में से सुरेंद्र सिंह ठाकुर ‘शेरा’ और केदार सिंह डाबर ने सरकार पर विश्वास व्यक्त किया है। शेरा ने कहा कि उनकी नाथ से बात हो चुकी है कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें 100 फीसदी जगह दी जाएगी। डाबर ने भी लगभग यही बात कही। उन्होंने कहा कि नाथ से खरगोन जिले को बड़ी उम्मीदें हं।  मुझे भरोसा है कि वे मुझे मंत्रिमंडल में जगह देंगे। उन्होंने भाजपा द्वारा उनसे बात किए जाने के बारे में पूछे जाने पर साफ कर दिया कि उनसे किसी ने भी इस बारे में संपर्क नहीं किया है। विधायकों को दिया जा रहा है 25 से 50 करोड़ रुपए का ऑफर खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सुबह कहा था कि कांग्रेस के विधायकों को 25 से 50 करोड़ रुपए और पद दिए जाने का ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बात करने वालों का पता नहीं है कि मप्र के विधायकों का अपना सम्मान है। तोमर के इस खुलासे से सियासी पारा चढ़ गया था, जिसकी झलक मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस विधायकों की बुलाई गई बैठक में भी दिखाई दी। उल्लेखनीय है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं द्वारा विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है।

एक वीडियो का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
जिस वीडियो का जिक्र हुआ, उसमें भोपाल से विधायक आरिफ मसूद नजर आ रहे हैं
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौहान ने कहा कि कांग्रेस विधायक आतंकवादियों की पैरवी कर रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है?
शिवराज ने कहा, "अभी हमने एक वीडियो देखा, जिसमें भोपाल से कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ को हड़का रहे हैं, कह रहे हैं डीजी जेल को हटाओ, वरना हम देख लेंगे। कांग्रेस का एक विधायक आतंकवादियों की पैरवी कर रहा है, कांग्रेस का विधायक बाहर से जेल में सामान भेजना चाहता है, जेल की सुरक्षा रखनी पड़ेगी, कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है जबकि उनका विधायक सीएम तक को हड़का रहा है।"
चौहान ने कहा, "मैं इस बात के लिए चिंतित हूं कि कांग्रेस का एक विधायक आतंकवादियों की पैरवी कर रहा है। खुलेआम इस तरह की आतंकियों की वकालत करने से आतंकवाद बढ़ेगा। इसके पहले भी कांग्रेस आतंकियों के साथ खड़ी रही है।"

कांग्रेस के लोग ही गिरा देंगे सरकार: चौहान ने फ्लोर टेस्ट के सवाल पर कहा हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है, जबकि कांग्रेस के लोग ही गलत काम करके सरकार गिरा देंगे। भाजपा कभी तोड़फोड़ की राजनीति पर विश्वास नहीं करती।
कल्पनालोक में हैं कमलनाथ : शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी से अब भी कहता हूं, कल्पनालोक में विचरण न करें। उन्होंने और राहुल जी ने जनता को वचन दिया था, सभी किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, इसलिए किसानों में गुस्सा है। अगर वह सब के कर्ज माफ कर देंगे तो मुझे खुशी होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने फ्लोर टेस्ट की बात नहीं कही: चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने फ्लोर टेस्ट की बात नहीं की। उन्होंने यही कहा है कि लोगों की समस्याओं पर बात की जाएगी। प्रदेश में बिजली नहीं आने से लोग परेशान हैं, तो उन्होंने पत्र लिख दिया तो इसमें गलत क्या है।

खंडवा. सोमवार रात खंडवा जंक्शन पर श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। महिला अपने पति के साथ ट्रेन से हिंगोली से मथुरा जा रही थी। यात्रा के दौरान खंडवा के पहले उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो आसपास की महिलाओं ने उसकी डिलिवरी करवाई, साथ ही ट्रेन में मौजूद स्टाफ को भी सूचना दी गई। सूचना के बाद आरपीएफ ने खंडवा जच्चा-बच्चा को उतारा और तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां पर डॉक्टरों ने सभी के स्वस्थ्य होने की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें
9 घंटे तड़पती रही महिला, नर्सों ने डॉक्टर काे नहीं बुलाया; आधी डिलिवरी करा निकाल दिया
 
मिली जानकारी अनुसार सविता पति चंद्रभान शर्मा श्री गंगानगर एक्सप्रेस से मथुरा जा रहे थे। सोमवार रात करीब 9 बजे ट्रेन खंडवा रेलवे स्टेशन पर रुकी। यहां यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी कि जनरल कोच में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई है। उसने ट्रेन में ही दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। सूचना के बाद तत्काल आरपीएफ का दल डाॅक्टरों के साथ मौके पर पहुंचा। डॉक्टरों ने यहां चेकअप के लिए उन्हें ट्रेन से उतारकर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ्य बताया।

कहा- भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए इस तरह की मांग कर रही
अगर अभी भी भाजपा ये चाहती है तो हम एक बार फिर बहमुत साबित कर देंगे
भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि एग्जिट पोल मनोरंजन का जरिया है। भाजपा उस पर जश्न मना रही है। सोशल मीडिया पर भी इसे घोटाला बताया जा रहा है। 23 मई को नतीजे सबके सामने आ जाएंगे। फ्लोर टेस्ट पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए इस तरह की मांग कर रही है। हम पिछले 4 महीने में 4 बार फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर चुके हैं। अगर अभी भी भाजपा ये चाहती है तो हम एक बार फिर बहमुत साबित कर देंगे।
मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। बैठक में शामिल होने आए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया ने कहा है कि जनता का आशीर्वाद रहा तो मैं जल्द ही मंत्री बनूंगा।
इससे पहले पीसीसी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री कहा कि  राजीव जी ने देश को नई दिशा दी। आज लैपटॉप मोबाइल ये सब राजीव गांधी की सोच थी। जब राजीव गांधी कम्प्यूटर और आईटी लाए थे तो लोग हंसते थे। लोग कहते थे ये बेकार है, लेकिन आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का ही ये काम है, जिसके कारण देश की पहचान दुनिया में बनी।
 
चुनाव लड़े प्रत्याशियों से आज चर्चा करेंगे मुख्मयमंत्री
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री की चुनाव लड़े प्रत्याशियों से चर्चा शुरू हो गई है। इसके बाद वे मंत्रियों और विधायकों से भी अलग से बातचीत करेंगे। दो अलग-अलग होने जा रही इन बैठकों में लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आए नतीजों के बारे में चर्चा होगी। हालाकि सीएम ने सोमवार को दोपहर में दिल्ली से लौटने के बाद संगठन के पदाधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा की। इसके साथ ही पीसीसी में आज होने वाली बैठक की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की।

शिकायतें भी सुनेंगे
मुख्यमंत्री लोकसभा प्रत्याशियों और विधायकों से उनके क्षेत्र के बूथवार जानकारी प्राप्त करेंगे। इसमें मंत्रियों से उनके गृह जिले और प्रभार वाले जिले में सौंपी गई जिम्मेदारी पर भी चर्चा होगी। नाथ पहले ही पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों से कह चुके हैं कि जिन अधिकारियों ने चुनाव के दौरान दिक्कतें पैदा की हैं, उनके नाम पद सहित लिखकर दें। यह माना जा रहा है कि विधायक ऐसे अधिकारियों के बारे में भी बताएंगे। कांग्रेस पार्टी की नजर बैठक के दौरान ऐसे मामलों पर रहेगी जिनमें नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर काम किया है। ऐसे लोगों के नाम अनुशासनात्मक समिति के लिए कार्रवाई के लिए दिए जाएंगे, जिससे उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। सूत्रों के अनुसार, ऐसी शिकायतें मुरैना, भिंड, सागर और टीकमगढ़ लोकसभा से पार्टी को मिलीं हैं।

खंडवा. खंडवा बाल संप्रेषण गृह में मंगलवार को दो नाबालिगों के बीच हुए विवाद के बाद एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। विवाद की शुरुआत गाली देने की बात से शुरू हुई जाे देखते ही देखते लात-घूंसों तक पहुंच गई। सीने पर प्रहार से 17 वर्षीय नाबालिग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
पीरपैंती में प्रेम-प्रसंग में धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या, मां जख्मी
घटना खंडवा के रतागढ़ स्थित बाल संप्रेक्षण गृह की है। यहां चोरी के आरोप में बंद दो नाबलिग के बीच गाली देने की बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मारपीट में हरदा निवासी नाबालिग के सीने पर वार होने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात के दौरान बैरक में 20 से ज्यादा विचाराधीन नाबालिग कैदी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें अलग करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर विशेष गढ़पाले और एसपी जिला अस्पताल में पहुंचे और घायल नाबालिग से जानकारी ली। वारदात के बाद बाल संप्रेषण गृह और जिला अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

चीख सुनकर पहुंचे घर के अन्य सदस्यों ने मौके से ही हत्यारोपी को दबोचा
घर में चुपके से घुसा था हत्यारा रिश्तेदार , हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं
हरदा. जिले के सिराली के बेढ़ियाकलां गांव में रविवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपी मृतकों का रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या किस वजह से की ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पूर्व जनपद सदस्य भैयालाल उनकी पत्नी कुसुम और नाती आदित्य की उन्हीं के नजदीकी रिश्तेदार रामकृष्ण ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। चीखपुकार सुन घर के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को घटना जानकारी दी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त भैयालाल बरामदे में सो रहे थे। पास ही कमरे में उनकी पत्नी और नाती सो रहा था।
रविवार रात 11 बजे के बाद आरोपी रामकृष्ण चुपके से भैयालाल के कमरे में घुसा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला होते ही भैयालाल की चीख की अवाज सुन पत्नी कुसुम बाहर आई और चिल्लाना शुरू कर दिया। आरोपी ने कुसुम पर भी हमला कर दिया। कुसुम की आवाज सुन पीछे-पीछे आए नाती पर रामकृष्ण ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीखपुकार के बाद घर के बाकी सदस्य भी जाग गए और उन्होंने रामकृष्ण को पकड़ लिया।

भार्गव ने कहा- एग्जिट पोल्स के मुताबिक, जनमत राज्य सरकार के खिलाफ है, इसलिए विश्वास साबित करे सरकार
230 विधानसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास 114 और भाजपा के पास 109 सदस्य
भोपाल. लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलने की संभावनाओं के बीच मध्यप्रदेश भाजपा ने राज्यपाल को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेगी। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि यहां बहुत सारे मुद्दे हैं। कांग्रेस विधायक अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे पार्टी छोड़ेने के लिए तैयार हैं। इससे सरकार के पास बहुमत नहीं बचेगा।

भार्गव ने आज यहां मीडिया से कहा कि हर सर्वेक्षण में केंद्र में एनडीए सरकार तय लग रही है। नए परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 29 में से 26-27 सीटें आने की संभावना है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस के पास विश्वास नहीं बचा। ये जनमत राज्य सरकार के खिलाफ आया है और इसलिए सरकार को जल्द विधानसभा का सत्र बुलवा कर सदन में विश्वास साबित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब लोगों की राय कांग्रेस के खिलाफ है, तो नया सत्र बुलवा कर जल्द चर्चा कराना भाजपा का राजधर्म है। उन्होंने दावा किया कि नतीजे एग्जिट पोल से बहुत ज्यादा अलग नहीं आएंगे।
कांग्रेस के पास 114, भाजपा के पास 109 सदस्य
मध्यप्रदेश में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई है। वर्तमान में 230 सदस्यीय मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पास 114 और भाजपा के पास 109 सीटें हैं।

भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट किया- चुनावी प्रक्रियाओं के बाद अब वक्त चिंतन मनन का
प्रज्ञा ने कहा था- नाथूराम गाेडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे
इसके बाद मोदी ने कहा था- मैं उन्हें कभी मन से माफ नहीं कर पाऊंगा
भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चुनाव के दौरान दिए अपने बयानों को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया कि चुनावी प्रक्रियाओं के बाद अब समय है चिंतन मनन का, इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं और 21 प्रहर के लिए मौन साध रही हूं।
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया था। साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को आतंकी बताने वाले कमल हासन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था, ''नाथूराम गोडसे देशभक्‍त थे, देशभक्‍त हैं और देशभक्‍त रहेंगे।'' उनके इस बयान के बाद पार्टी मुश्किल में घिर गई थी। दबाव बढ़ने पर साध्वी को माफी मांगनी भी पड़ी थी।
मोदी ने कहा था- कभी मन से माफ नहीं कर पाऊंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी आलोचना करते हुए कहा था, ''गांधीजी और गोडसे के संबंध में जो भी बयान दिए गए, ये भयंकर खराब हैं, घृणा और आलोचना के लायक हैं, सभ्य समाज में ये सोच नहीं चल सकती। ऐसी बातें करने वालों को आगे सौ बार सोचना चाहिए। उन्होंने माफी मांग ली है, ये अलग बात है। लेकिन मैं मन से माफ नहीं कर पाऊंगा।'' भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रज्ञा के बयान को लेकर कहा था कि पार्टी का इन बयानों से कोई लेना देना नहीं है।
इसके पहले प्रज्ञा ने मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर भी विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद निर्वाचन आयोग ने उनके चुनाव प्रचार अभियान पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था।

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक