सेंसेक्स की प्रमुख 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.5 लाख करोड़ बढ़ा

मुंबई । बीते सप्तह सेंसेक्स की प्रमुख 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,50,679.28 करोड़ रुपए बढ़ गया। बाजार में आशावादी रुझान रहने का सबसे ज्यादा लाभ सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस को हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में 890.05 अंक की उछाल दर्ज की गई। इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारती एयरटेल को हुआ। दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस को अपने बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा। बीते सप्ताह टीसीएस का मूल्यांकन 62,148.99 करोड़ रुपए बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपए, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 28,616.98 करोड़ रुपए बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 28,111.41 करोड़ रुपए बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 11,136.61 करोड़ रुपए बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,032.75 करोड़ रुपए बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का 6,828.74 करोड़ रुपए बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपए हो गया। आईटीसी ने भी आलोच्य अवधि में 3,803.8 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 14,502.5 करोड़ रुपए घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपए रह गया। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,308.97 करोड़ रुपए घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपए रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन भी 4,973.68 करोड़ रुपए घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपए हो गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

 

Rate this item
(0 votes)
  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक