कल की बड़ी खबर साइबर सिक्योरिटी एप से जुड़ी रही। अब हर नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप 'संचार साथी' प्री-इंस्टॉल (पहले से डाउनलोड) मिलेगा। केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को आदेश दिया कि वे स्मार्टफोन में सरकारी साइबर सेफ्टी एप को पहले से इंस्टॉल करके बेचें।
वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 1 दिसंबर को कारोबार के दौरान रुपया 34 पैसे गिरकर ₹89.79 के स्तर पर आ गया था। सोना 2,209 रुपए महंगा होकर 1,28,800 रुपए पर पहुंच गया। चांदी 10,821 रुपए महंगी होकर 1,75,180 रुपए पर पहुंच गई।
कल की बड़ी खबरों