सैन फ्रांसिस्को. अमेजन के नए हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क और उत्तरी वर्जीनिया में बनेंगे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में सोमवार को ऐसा कहा गया। मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। रिटेल कंपनी का मुख्यालय फिलहाल अमेरिका के सिएटल शहर में है। सितंबर 2017 से कंपनी दूसरा हेडक्वार्टर बनाने के लिए लोकेशन की तलाश कर रही थी। अमेजन नए हेडक्वार्टर के निर्माण पर 36,500 करोड़ रुपए (5 अरब डॉलर) खर्च करेगी। इससे अगले 10 से 15 साल में 50,000 ऊंचे वेतन वाले रोजगार के मौके मिलेंगे।
जनवरी में 20 शहर शॉर्टलिस्ट हुए थे
नए हेडक्वार्टर के लिए अमेजन को 238 शहरों से प्रस्ताव मिले थे। कंपनी ने इस साल जनवरी में 20 शहर शॉर्टलिस्ट किए थे। अमेजन के अधिकारियों ने पूरे अमेरिका और कनाडा के टोरंटो शहर का दौरा कर लोकेशन का सर्वे किया था। पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दूसरा मुख्यालय दो लोकेशन में बांटा जाएगा।