देश में भगत सिंह ने भड़काई थी देशभक्ति की चिंगारी: प्रधानमंत्री Featured

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके साहसिक बलिदान ने अनगिनत लोगों में देशभक्ति की चिंगारी भड़काई और वह हर भारतीय के दिल में बसते हैं। साल 1907 में जन्मे भगत सिंह मात्र 23 साल के थे, जब 1931 में अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा दी थी। भगत सिंह के आदर्शों और बलिदान ने उन्हें जननायक और कई लोगों की प्रेरणा बना दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वीर भगत सिंह हर भारतीय के दिल में बसते हैं। उनके साहसिक बलिदान ने अनगिनत लोगों में देशभक्ति की चिंगारी भड़काई। मैं उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और उनके महान आदर्शों को याद करता हूं।'' भगत सिंह जन्मदिवस दो दिन (27 और 28 सितंबर) को मनाया जाता है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक