तीन महीने में दूसरी बार शिवराज की पीएम से मुलाकात Featured

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी से तीन महीने में दूसरी बार बैठक करने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री प्रदेश में चलाए जा रहे जनकल्याण और सुराज अभियान की जानकारी देंगे। इसके अलावा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा होगी। यह मुलाकात शाम 4 बजे पीएम आवास पर होगी। पिछली बैठक में सरकार के कामकाज और राजनीतिक मुद्दों पर करीब सवा घंटे चर्चा हुई थी। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है। प्रधानमंत्री कार्यालय से दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री को 30 सितंबर को मिलने का समय दिया जा चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री देवारण्य योजना, कैम्पा निधि और जिला खनिज निधि के विकास कार्यों में उपयोग को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में केंद्रीय योजनाओं के प्रगति के बारे में भी पीएम को अवगत कराएंगे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक