कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू: सोनिया-राहुल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद, नए अध्यक्ष के नाम पर हो सकती है चर्चा Featured

नई दिल्ली . पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार को शुरू हो चुकी है। इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, आनंद शर्मा  समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। कार्यसमिति की बैठक में नए अध्यक्ष पद के लिए चर्चा होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा र्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।

वरिष्ठ नेताओं ने उठाई थी मांग
पिछले दिनों कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने की मांग की थी। यहां तक कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव और आतंरिक मामलों पर चर्चा की जाए। 

पार्टी अध्यक्ष को लेकर उठ रहे थे सवाल 
कांग्रेस में स्थाई पार्टी अध्यक्ष का न होना उसके लिए परेशानी की वजह बन रहा है। पार्टी के अंदर ही इसको लेकर विरोध के शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं हैं। फैसले कौन ले रहा है, मालूम नहीं है। 

सोनिया गांधी हैं अंतरिम अध्यक्ष 
हालफिलहाल सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उन्होंने अध्यक्ष का पदभार संभाला था, लेकिन स्थाई अध्यक्ष की मांग पार्टी ही नहीं पार्टी के बाहर भी होने लगी है। पिछले दिनों शिवसेना ने भी स्थाई अध्यक्ष को लेकर सवाल खड़े किए थे। 

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक