पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस अपनी मजबूत सीटों पर दावा ठोक रही है, जिससे राजद की बेचैनी बढ़ गई है। कांग्रेस चाहती है कि बंटवारा संतुलित और बराबरी का हो, जबकि राजद उसे कम सीटें देने पर अड़ा हुआ है।
असली पेच: मजबूत और कमजोर सीटों की पहचान