आर्यन खान ड्रग्स केस: जबरन वसूली के नहीं मिले सबूत, कोई मामला दर्ज नहीं Featured

ऐसा दावा किया गया था कि आर्यन खान को बचाने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 25 करोड़ मांगी गई थी। एसआईटी की ओर से पूजा ददलानी को बयान देने के लिए बुलाया गया था हालांकि वह पेश नहीं हुई थीं।

 

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। हालांकि क्रूज पर ड्रग्स मामले में जबरन वसूली को लेकर फिलहाल कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। अगले आदेश तक इस मामले की जांच रोक दी गई है। आपको बता दें कि ट्रक मामले को लेकर आर्यन खान को एनसीबी की ओर से गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि जबरन वसूली के सबूत नहीं मिलने के कारण एसआईटी आरोपों की जांच बंद कर सकती है। आपको बता दें कि एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी करने के बाद 1 अक्टूबर को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को हिरासत में लिया था। 

ऐसा दावा किया गया था कि आर्यन खान को बचाने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 25 करोड़ मांगी गई थी। एसआईटी की ओर से पूजा ददलानी को बयान देने के लिए बुलाया गया था हालांकि वह पेश नहीं हुई थीं। अधिकारियों के मुताबिक ददलानी को दो बार समन भेजा गया था लेकिन वह एसआईटी के सामने पेश नहीं हुई हैं। ऐसे में इस केस को बंद करने के बारे में सोचा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक जबरन वसूली की कोई अधिकारी की शिकायत नहीं है। मुंबई पुलिस ने इसकी जांच के लिए स्पेशल इंक्वायरी टीम का गठन किया था और करीब 20 लोगों से पूछताछ की थी लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। 

 

 

23 वर्षीय आर्यन को स्वपाक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को एक क्रूज़ से गिरफ्तार किया था। आर्यन खान को 28 अक्टूबर को उच्च न्यायालय की ओर से जमानत देने के बाद रिहा किया गया था। एनसीबी के मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े मादक पदार्थ से संबंधित कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों की देखरेख कर रहे थे। वह जबरन वसूली के प्रयास और भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आ गए। 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक