ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
डिंपल यादव ने ट्वीट में लिखा कि मैंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के घर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी एक बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। डिंपल यादव ने खुद बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने 3 दिनों तक रैली नहीं करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद का कोरोना टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
डिंपल ने ट्वीट में लिखा कि मैंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई, उन्होंने अखिलेश यादव से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना। भले ही अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच राजनीतिक रिश्ते अच्छे न हों लेकिन दोनों के बीच अक्सर मुलाकात होती रहती है। अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव की जब तबीयत खराब थी तो मुख्यमंत्री योगी उनसे मिलने भी गए थे। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सपा प्रमुख अखिलेश संक्रमित हुए थे। फिलहाल अखिलेश समाजवादी विजय रथ यात्रा पर निकले हुए हैं।