ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
ओमीक्रोन की टेस्टिंग भी कोरोना के दूसरे वेरिएंट की तरह ही होगी। दूसरे आरटी-पीसीआर टेस्ट की ही तरह नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा और फिर ओमीस्योर किट के माध्यम से 10 से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
नयी दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के बढ़ते प्रसार के बीच में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ओमीक्रोन की टेस्टिंग के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ओमीस्योर किट को मंजूरी दे दी है। ओमीस्योर टेस्टिंग किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। मुंबई स्थित टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड ने आरटी-पीसीआर (RT/PCR) किट ओमीस्योर का निर्माण किया है, जिससे कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों की टेस्टिंग में काफी समय बचेगा।
कैसे होगी टेस्टिंग
ओमीक्रोन की टेस्टिंग भी कोरोना के दूसरे वेरिएंट की तरह ही होगी। दूसरे आरटी-पीसीआर टेस्ट की ही तरह नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा और फिर ओमीस्योर किट के माध्यम से 10 से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी। ओमीस्योर से जांच का तरीका कोई अलग नहीं होने वाला है। आपको बता दें कि आईसीएमआर टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड को ओमीस्योर टेस्टिंग किट के लिए 30 दिसंबर को ही मंजूरी दे दी थी लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है।
ओमीक्रोन के अबतक 1,892 मामले आए सामने
देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए वेरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।
वहीं दूसरी तरफ कोरोना के एक दिन में 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है।