ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पूरा होने के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी के स्क्वॉड तैयार हो चुके हैं. जहां सबसे ज्यादा नजरें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर रही, जिन्होंने महंगे खिलाड़ियों के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें कम कीमतों पर खरीदकर हर टीम ने खुद को धार दी है. स्क्वॉड तो तैयार है लेकिन अब हर कोई ये समीकरण भिड़ाने में लगा है कि किस टीम की प्लेइंग इलेवन सबसे दमदार बन सकती है, जो अगले सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने का माद्दा रखती है. कुछ मशक्कत करने पर जो प्लेइंग इलेवन तैयार हुई हैं, उससे तो यही लगता है कि पिछले सीजन की सबसे सफल टीमें ही अभी भी मजबूत हैं.
कौन दमदार, कौन कमजोर?
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स, फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 अभी भी बाकी सबसे आगे नजर आती हैं. वहीं 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन खिलाड़ियों को खरीदा, जो उसे अपने होम ग्राउंड चेपॉक में सभी 7 मैच जिताने की गारंटी दे सकते हैं. अगर सबसे खराब की बात करें तो इस मामले में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ही बाजी मारती हुई दिख रही है, जबकि बाकी टीमें भी कुछ मोर्चों पर कमजोर दिखती हैं.