ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
Virat Kohli: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी उनका बल्ला शांत रहा था। आखिरकार अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया और फॉर्म में वापसी की और इसी के चलते अब क्रिस गेल का रिकॉर्ड खतरे में दिख रहा है। सभी जानते हैं कि जब कोहली वापसी करते हैं तो फिर उनको रोकना मुश्किल होता है। वनडे वर्ल्ड कप-2023 में उनके बल्ले ने आग उगली थी। यही उम्मीद चैंपियंस ट्रॉफी में भी लगाई जा रही है और अगर ऐसा हो गया तो फिर वेस्टइंडीज के गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त होने में देर नहीं लगेगी।
गेल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 17 मैचों में कुल 791 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.73 का रहा है। कोहली के बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकला है। कोहली को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 263 रनों की जरूरत है। कोहली ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं। उनका औसत 88.16 का रहा है और स्ट्राइक रेट 92.32 का रहा है। कोहली ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं बनाया है। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है जो उन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बनाए थे। कोहली अब फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और अगर उनका बल्ला चल जाता है। तो वह किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वह इस टूर्नामेंट में अपना पहला शतक बना सकते हैं।
ये चैंपियंस ट्रॉफी कोहली के लिए काफी अहम है। कोहली की फॉर्म के कारण हाल के दौर में उनके संन्यास की खबरें तेज हुई हैं। T20 इंटरनेशनल से तो वह संन्यास ले चुके हैं। वनडे और टेस्ट मैच में उनके रिटायरमेंट की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो फिर उनके करियर पर गहरा संकट होगा।