ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. यह टूर्नामेंट 22 मार्च-25 मई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी और मुकाबलों के लिए 13 मैदानों का चयन किया गया है. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
फैंस को ऑनलाइन बुकिंग की मिलेगी सुविधा
IPL 2025 की शुरुआत में अभी कई सप्ताह बाकी हैं. लेकिन फैंस के आदर अभी से टिकटों की खरीद के प्रति उत्साह बढ़ने लगा है. अभी तक BCCI ने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया के संबंध में कोई डिटेल जारी नहीं की है. लेकिन पिछले सीजनों की तरह अधिकांश टिकटों की बिक्री इंटरनेट के माध्यम से यानी ऑनलाइन की जाएगी. फैंस टीमों की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर पेटीएम, बुकमाय शो जैसे प्लैटफॉर्म से टिकट खरीद पाएंगे.
कब शुरू होगी टिकटों की बिक्री
IPL 2025 के लिए टिकटों की बिक्री फरवरी महीने के अंत या फिर मार्च के आरंभ में शुरू हो सकती है, क्योंकि पहले भी BCCI इसी समय पर टिकटों को उपलब्ध करता आया है. कई सारी टीमों ने अभी से अपने मैचों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. उदाहरण के तौर पर राजस्थान रॉयल्स के समर्थन 7 फरवरी-20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिससे उन्हें बिक्री के समय टिकट मिलने में आसानी हो सके.
IPL 2025 के लिए टिकट प्राइस
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार टिकटों की कीमत स्टेडियम और उनमें मौजूद स्टैंड्स के हिसाब से तय की जाएगी. बताया जा रहा है कि जनरल स्टैंड में सीटों की कीमत 800-1500 रुपये के बीच हो सकती है. प्रीमियम सीटों की कीमत 2000-5000 रुपये के बीच होगी. VIP और एग्जीक्यूटिव बॉक्स में एक सीट की कीमत 6000-20,000 रुपये के बीच होगी. वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स में बैठने के लिए एक व्यक्ति को एक सीट के लिए 25-50 हजार रुपये के बीच कीमत चुकानी पड़ सकती है.