ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुंबई। फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ को मराठा मंदिर में लगे हुए 23 वर्ष हो गए हैं और उसने यहां अपने प्रदर्शन के, लगातार 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं। शाहरुख खान और काजोल अभिनित यह फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी। शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर इस प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘23 वर्ष पहले शुरू हुआ यह खास सफर आज भी जारी है। आपके प्यार ने राज और सिमरन के प्यार को बड़े पर्दे पर लगातार 1200 हफ्ते तक जिंदा रखा। इतने वर्षों से बिना शर्त के हमसे प्यार करने के लिए शुक्रिया। ‘डीडीएलजे’ के 23 वर्ष..।’’ अदाकारा काजोल ने भी ट्वीट में लिखा, ‘‘1200 हफ्ते पूरे और सफर अब भी जारी है। ‘डीडीएलजे’ को इतने वर्षों तक प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। ‘डीडीएलजे’ कई ... कई वर्षों के लिए...। हम सभी के लिए वह थी, वह है और हमेशा एक खास फिल्म रहेगी।’’आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ष 2015 में 20 वर्ष पूरे किए थे।
नयी दिल्ली। एक बार फिर फिट हो चुके केदार जाधव ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी गयी जिसके बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को कहना पड़ा कि इस बल्लेबाज को चोटिल होने के उनके पुराने इतिहास के कारण टीम में नहीं चुना गया। देवधर ट्राफी के बीच में जाधव को भारत ए टीम में जगह दी गई क्योंकि चयनकर्ता उनकी वापसी पर फैसला करने से पहले उनकी फिटनेस परखना चाहते थे।
पुणे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज के साथ भारत में होने वाली टी20 मैचों के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है। शुक्रवार को हुई टीम की घोषणा में वेस्टइंडीज के साथ घरेलू मैदानों पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश में होने वाले टी20 मैचों की भारतीय टीम में धोनी को जगह नहीं दी गई है। एक अन्य बड़े फैसले में कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में आराम दिया गया है । उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे।
शुक्रवार देर शाम एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में ये फैसले लिए गए। समिति ने कहा कि धोनी को ‘‘आराम’’ दिया गया है और भारत अब दूसरे विकेटकीपर की जगह भरने पर ध्यान दिया जा रहा है । भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता था। लेकिन जब यह पूछा गया कि क्या धोनी का टी20 करियर खत्म हो गया है, प्रसाद ने कहा, ‘‘अभी नहीं।’’।
प्रसाद ने कहा, ‘‘हम दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए अन्य कीपरों को परखना चाहते हैं।’’शुक्रवार को घोषित टीम में शामिल दो विकेटकीपर हैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक। ऑस्ट्रेलिया के साथ 21 नवंबर से तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। उसके बाद चार टेस्ट मैचों और तीन एक दिवसीय मैचों की ऋंखला खेली जानी है।
वेस्टइंडीज के साथ टी20 मैच के लिए टीम इस प्रकार है– रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, के– एल– राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, खलील अहमद, उमेश यादव और शाहबाज नदीम।
ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच ऋृंखला के लिए टीम है– विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, के– एल– राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या राहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर– अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीव यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार ।
ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैच ऋृंखला के लिए टीम है– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के– एल– राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव और खलील अहमद।
लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि महिलाएं अब जल्द ही ब्रिटिश सेना के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकेंगी, जिनमें एसएएस जैसी प्रतिष्ठित इकाई भी शामिल है। इस फैसले को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने कहा कि सेना में पहले से ही काम कर रही महिलाएं अब उसमें महत्त्वपूर्ण पदों को संभालकर अपनी भूमिका निभा सकेंगी।
इस बीच, उन्होंने कहा कि नई भर्ती के तहत महिलाएं उन पदों के लिए दिसंबर से आवेदन कर सकती हैं। इनमें रॉयल मरीन्स जैसी शाखाएं भी शामिल हैं, जिसके बुनियादी प्रशिक्षण अगले साल अप्रैल में शुरू होने जा रहे हैं। प्रशिक्षण मिल जाने के बाद महिला सैनिक ‘स्पेशल एयर सर्विस (एसएएस)’ जैसी सेना की महत्त्वपूर्ण इकाइयों में शामिल होने की कोशिश कर सकती हैं।
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को नए इंटरसेप्टर सिस्टम का परीक्षण किया और मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्ण ध्वस्त कर दिया। अमेरिका ने यह नयी प्रणाली जापान के साथ मिल कर विकसित की है। इंटरसेप्टर सिस्टम के तहत ऐसी मिसाइलें आती हैं जो दुश्मन मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उसे रोक कर नष्ट कर देती हैं। मिसाइल डिफेंस एजेंसी (एमडीए) ने एक बयान में कहा कि ‘यूएसएस जॉन फिन’ में सवार सैनिकों ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पता लगाया, उसका पीछा किया और एसएम-3 ब्लॉक 11ए मिसाइल से रॉकेट दाग उसे नष्ट कर दिया। यह परीक्षण हवाई के पश्चिमी तट पर किया गया। इससे पहले जून 2017 और जनवरी 2018 में मिसाइल को रोक कर उसे नष्ट करने के दो परीक्षण असफल रहे थे। एमडीए के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सैम ग्रीव्स ने कहा, ‘‘ यह एक उम्दा उपलब्धि थी और एसएम-3 ब्लॉक 11 के लिए सुरक्षित वापस लौटना अहम मील का पत्थर है।’’
गाजा सिटी (गाजा पट्टी)। इजराइली सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पांच फिलस्तीनियों की गोली मार कर हत्या कर दी इनमें से चार को गाजा में जबकि एक को वेस्ट बैंक में गोली मारी गई। इसके बाद फिलस्तीनी विद्रोहियों ने दक्षिणी इजराइल में कई रॉकेट दागे। इजराइल के साथ लगी बाड़ पर विरोध प्रदर्शन के बाद गाजा में घातक प्रदर्शन शुरू हो गए।इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस खूनखराबे के कारण मिस्र के मध्यस्थों के मिशन में मुश्किल आने की आशंका है जिसने शांति हासिल करने और गाजा के हमास शासकों और इजराइल के बीच पूर्ण संघर्ष को रोकने के लिए अपनी कूटनीति तेज की है। शुक्रवार देर शाम इजराइली सेना ने कहा कि गाजा से दक्षिणी इजराइली समुदायों पर 10 से 12 रॉकेट दागे गये। इससे पहले हजारों फिलस्तीनी सीमा से लगे पांच स्थानों पर एकत्र हुये और उन्होंने टायर जलाए एवं इजराइल के सैनिकों पर पत्थर, ग्रेनेड और पटाखा बम फेंके। इस पर इजराइली सैनिकों ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े और जवाबी कार्रवाई की।
नयी दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) छोड़ने के करीब एक महीने बाद तारिक अनवर शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद वह पार्टी में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि अनवर अपने समर्थकों के साथ गांधी से तुगलक लेन स्थित उनके निवास पर मिले जहां उनका पार्टी में स्वागत किया गया। कटिहार लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे अनवर दोपहर या शाम तक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर शरद पवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बचाव” में उतरने के बाद 28 सितंबर को अनवर ने घोषणा की थी कि वह राकांपा से बाहर हो रहे हैं और अपनी लोकसभा सदस्यता भी छोड़ रहे हैं। मीडिया में कहा गया था कि राफेल सौदा मामले में पवार ने मोदी को क्लीन चिट दी है हालांकि पवार ने सफाई दी थी कि मीडिया में उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और उन्होंने ऐसी कोई क्लीन चिट मोदी को नहीं दी।कांग्रेस की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहे अनवर ने पवार और दिवंगत पी ए संगमा के साथ मिलकर 1990 में राकांपा बनाई थी। सोनिया गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में उन्होंने इस पार्टी का गठन किया गया था। राकांपा इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन में रही।