ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने रविवार को यहां बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रथम चरण के लिए छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज राजनांदगांव विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद थे। सिंह ने आज राजनांदगांव जिला मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह, उनके पुत्र तथा सांसद अभिषेक सिंह और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रभारी अनिल जैन समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
गढ़ाकोटा। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल किसान और पिछड़ा वर्ग आंदोलन के तहत गढ़ाकोटा पहुंचे। हार्दिक पटैल ने कहा हम किसी को हराने नहीं आए हम खुद को जिताने आए हैं। युवाओं, किसानों, महिलाओं के मुद्दे पर आए हैं। आज देश में बेरोजगार कौन है? क्या अदाणी का बेटा बेरोजगार है? क्या शिवराज सिंह चौहान का बेटा बेरोजगार है? क्या गोपाल भार्गव का बेटा बेरोजगार है? नहीं, सिर्फ किसान का ही बेटा बेरोजगार है। किसान का ही बेटा मजदूर बन रहा है।
हार्दिक पटेल ने कहा हम चाहते हैं घर- घर में जनजागरण हो, चेतना हो, ताकि जनविरोधी लोगों से लड़ सकें। गुलामी की जंजीरों में जकड़े रहोगे तब तक अपने विचार और अधिकारों तक नहीं पहुंच पाओगे। हार्दिक ने एक बार फिर मंत्री गोपाल भार्गव को ठन- ठन गोपाल कहा।
हम सत्ता विरोधी: काॅलेज की छात्राओं के साथ हुई घटना पर हार्दिक ने कहा कि पिछड़े समाज की दो छात्राओं के साथ छेड़खानी फिर मारपीट हुई, जिससे उनकी पढ़ाई छूट गई। पिछड़ों की यही लड़ाई लेकर निकले हैं। आजाद हिंदुस्तान में जो लोग जीना चाहते हैं उन्हें मजबूत बनाएं, जागरूक किया जाए। भावांतर में किसानों से लूट हुई है। हार्दिक ने कहा हम कांग्रेस के साथ नहीं हैं, हम तो सत्ता के खिलाफ हैं। अब मप्र में दो ही पार्टियां हैं तो हम क्या करें।
भार्गव और हार्दिक समर्थक आमने- सामने: केंकरा से पथरिया जाते समय हार्दिक का काफिला बस स्टैंड पर रुका। जहां हार्दिक, जीवन , कमलेश साहू ने शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। हार्दिक के समर्थक रोड शो नगर में अंदर कराना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने रोक दिया। जिस पर हार्दिक समर्थकों ने नारेबाजी की। इस दौरान वहां मंत्री गोपाल भार्गव के समर्थक भी आ गए जिन्होंने भी नारे लगाए। एक दूसरे के खिलाफ करीब 15 मिनिट नारेबाजी हुई। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में हार्दिक का काफिला नगर भ्रमण के बजाए पथरिया की ओर चला गया।
मैं भाजपा विरोधी हूं
पथरिया में हार्दिक ने कहा कि मैं बीजेपी का विरोधी हूं और उसके खिलाफ ही लड़ता हूं। क्योंकि भाजपा में किस तरह लोगों को डराया धमकाया जाता है, गलत नीतियों से गरीब मजदूर वर्ग का शोषण किया जाता है, जिसका सीधा साधा उदाहरण भी आप लोगों के सामने है। प्रदेश के मंत्री की पत्नी शिक्षा माफिया है, जिसका नाम हर कोई अच्छे से जानता है। क्या किसी गरीब का बच्चा उनके स्कूल में पढ़ सकता है। मैं किसी को गलत नहीं ठहराता और न ही में किसी को दोषी मानता हूं, हम सब इसके जिम्मेदार हैं। यह बात सोमवार को हाईस्कूल परिसर में किसान आमसभा में गुजरात के पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने कहा किसानों काे संबाेधित करते हुए कही।
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को आज बी.आई.टी. काॅलेज में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित उनके कर्तव्यों और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक उनके द्वारा किए जाने वाले दायित्वों से अवगत कराया गया। सेक्टर अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। सेक्टर अधिकारियों को विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई है। प्रत्येक 10-12 मतदान केन्द्रों के लिए एक सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उन्हें बताया गया है कि अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान केन्द्रों के नक्शे का पूर्ण रूप से अवलोकन एवं क्षेत्रों का भ्रमण सुनिश्चित कर लें।
सेक्टर अधिकारियों को उनके सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों में पहुंच कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। सेक्टर अधिकारी का दायित्व है कि वे अपने सेक्टर क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सभी मतदान केन्द्रों के दायरे में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
अधिकारियों का दायित्व है कि वे मतदाताओं को ई.व्ही.एम. से मतदान करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन करायें। सेक्टर अधिकारियों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे मतदान केन्द्र के स्वरूप और उसकी संवेदनता का भी अनिवार्य रूप से विवरण रखें। मतदान की पूर्व संध्या मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के माध्यम से मतदान सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सुरक्षा बल संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंचे है या नहीं। मतदान कर्मियों के बीच ई.व्ही.एम. का संचालन अथवा मतदान प्रक्रिया के विषय में अंतिम समय तक किसी भी प्रकार की संदेह को दूर करेगा। पूरी तरह से संतुष्ट हो जाने पर नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
मतदान दिवस पर मतदान शुरू होने से पहले माॅक पोल की स्थिति सुनिश्चित करेगा। यदि कोई समस्या हो तो सुधारात्मक कार्यवाही करेगा। मतदान केन्द्रों का बार-बार भ्रमण करेगा और बिना विलंब के मतदान शुरू होने की सूचना देगा। जहां कहीं भी ई.व्ही.एम. बदलने की स्थिति उत्पन्न हो, उसे बदलने की व्यवस्था करेगा। मतदान एजेंटों की उपस्थिति-अनुपस्थिति का पता लगाना और सूचना देना होगा। मतदान दल को आवश्यक सहायता करेगा। उनकी महती जिम्मेदारी होगी कि वे मतदान केन्द्रों का दौरा करने के दौरान मतदान संबंधी सभी पहलूओं की जांच करेगा। माॅक पोल प्रमाणन सुनिश्चित करने के साथ ही इसकी सूचना आर.ओ. को देगा। मतदान प्रणाली की जांच करना, समय-समय पर मतदान प्रतिशत की सूचना देना, मतदान वाले दिन प्राप्त शिकायत का निदान करना, मतदान उपरान्त ई.व्ही.एम. को सिलिंग करने, मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल पर पहुंचाने, मतदान कर्मियों को मानदेय के वितरण का कार्य सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी होगी। सेक्टर अधिकारी यह भी जांच करेगा कि पीठासीन अधिकारी उपयुक्त ढंग से डायरी की प्रतिपूर्ति किया है कि नहीं, ई.व्ही.एम. मशीन ठीक से सील की गई है या नहीं।
भिलाई. छत्तीसगड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई शाखा के महामंत्री शिरीष अग्रवाल के नेतृत्व में भिलाई चैम्बर का महत्वपूर्ण प्रयास ।सभी दुकानों में जा जा कर व्यपारियो को संदेश दिया कि "मतदान का अधिकार है बड़ी जिम्मेदारी इसे समझदारी से निभाये। शिरीष अग्रवाल ने बताया कि इसमे कोई दो राय नहीं है कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं। वही मतदाता जिसके पास यह ताकत है कि वो सरकार बना सकता है, सरकार गिरा सकता है और तो और स्वयं सरकार बन भी सकता हैं। भिलाई चैम्बर के सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी भाइयों से एवम उनके परिवार वालों को संदेश दिया कि मतदाता अपने मतों का सही प्रयोग कर सही व्यक्ति को चुने। युवा साथियो को भी संदेश दिया कि इस देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको वोट देने के लिए बाध्य करे।
कुछ लोग ऐसे भी है जो घर पर होने के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए वोटिंग बूथ तक जाने में आलस करते हैं। इस तरह अजागरूक, उदासीन व आलसी मतदाताओं के भरोसे हमारे देश के चुनावों में कैसे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेंगी? इस पर भी अपनी जिम्मेदारी तय करे।
शिरीष अग्रवाल के साथ इस अभियान में युवा चैम्बर के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भसीन भी इस अभियान में तत्पर है। उन्हीने भी व्यापारी भाइयो को संदेश दिया कि जब तक अच्छी व्यवस्था खड़ी नहीं कर पाएंगे जब तक हम वोट का महत्व और अपने मतदाता होने के फर्ज को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा नहीं देते हैं। युवा मतदाता वाले देश को इस पहल का अनुसरण करने के लिए आगे आना चाहिए।
व्यपारियो के साथ शपथ लेते हुए शिरीष अग्रवाल ने कहा "प्रलोभन में नहीं फंसते हुए अपने वोट का प्रयोग स्वविवेक के आधार पर पूर्ण निष्पक्षता एवं निष्ठा के साथ करेंगे। इस अभियान की शुरुवात सर्कुलर मार्किट से की गई।यह अभियान प्रतिदिन सभी बाजारों में चलाया जाएगा और व्यापारी वर्ग को जागरूक किया जायेगा। इस अभियान में भिलाई चैम्बर के अध्यक्ष भीमसेन सेंतपाल, अजय भसीन,विजय सिंह,जितेंद्र प्रसाद गुप्ता,महेश बंसल,करमजीत बेदी, पंकज सेठी,पवन अग्रवाल मुन्ना,गीता वर्मा,रश्मि वर्मा,लक्षमण आयलानी,राकेश मल्होत्रा, नरेश वासवानी,हेमंत अरोरा,चिन्ना रॉव,अखराज ओस्तवाल,प्रकाश मखीजा,विनोद प्रसाद,राजेश शर्मा,सुनील मिश्रा एवं अनेक सदस्य शामिल थे। प्रेस विज्ञपति के माध्यम से सूचना जनसम्पर्क अधिकारी शंकर सचदेव ने दी।
भोपाल. नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी, सागर के गोविंद नामदेव और मध्य प्रदेश की चाइल्ड टीवी आर्टिस्ट माही सोनी सहित 9 कलाकार चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर होंगे। ये सेलीब्रिटी लोगों से मतदान की अपील करेंगे। चुनाव आयोग ने इन्हें इस काम के लिए चुना है।
भोपाल की टीवी आर्टिस्ट दिव्यांका त्रिपाठी, शुभांगी अत्रे, फिल्म कलाकार और चरित्र अभिनेता गोविंद नामदेव और गायक पलक मुछाल को चुनाव आयोग ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ये लोग मतदताओं को जागरुक करेंगे। मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक जाने के लिए प्रदेश की जनता से मतदान करने की अपील करेंगे।
80 फीसदी मतदान का लक्ष्य
चुनाव आयोग ने हर क्षेत्र के कलाकारों को इस जागरुकता अभियान से जोड़ा है। आयोग ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी से ज़्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना आयोग की बड़ी ज़िम्मेदारी है। आयोग को लगता है कि सेलेब्रिटी की अपील का मतदाताओं पर असर होता है। इससे वह मतदान केंद्रों तक जरूर आएंगे। इसलिए चुनाव आयोग ने टीवी फेम, समाज सेवी, दूसरे क्षेत्रों के सेलिब्रिटीज के साथ ही मूक बधिर लोगों को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
नौ कलाकारों को बनाया ब्रांड एंबेसडर
चुनाव आयोग ने पहली बार नौ कलाकारों को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। चाइल्ड आर्टिस्ट माही सोनी के साथ बाकी 8 कलाकार लोगों ने वोट डालने की अपील करेंगे। भोपाल की टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी, सागर के गोविंद नामदेव, लोगों से मतदान की अपील करेंगे। उनके साथ होंगे नोबेल पुरस्कार विजेता विदिशा के कैलाश सत्यार्थी जिन्हें चुनाव आयोग ने चुना है। इंदौर की गायिका पलक मुछाल भी लोगों से मतदान केंद्र तक जाने की अपील करेंगी। राजीव वर्मा और प्रहलाद टिपानिया पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर हैं। दृष्टि बाधित नेशनल अवॉर्ड विजेता जूडो खिलाड़ी रानू प्रधान भी दिव्यांगों से वोट करने की अपील करेंगे।
मुंबई. अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को एरिक्सन का बकाया चुकाने के लिए 15 दिसंबर तक वक्त मिल गया है। 550 करोड़ रुपए के इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कहा कि आरकॉम को उसके असेट बेचने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए भुगतान का समय बढ़ाया जा रहा है। लेकिन, इसके बाद डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाएगी।
आरकॉम को 30 सितंबर तक भुगतान करना था
सुप्रीम कोर्ट ने आरकॉम को सालाना 12% ब्याज चुकाने के भी आदेश दिए। पिछले आदेश के मुताबिक आरकॉम को 30 सितंबर तक एरिक्सन को 550 करोड़ रुपए का भुगतान करना था लेकिन, कंपनी नाकाम रही। उसने 60 दिन का अतिरिक्त समय मांगा।
कोर्ट के आदेश के बावजूद भुगतान नहीं करने पर एरिक्सन ने अनिल अंबानी के खिलाफ अदालत की अवमानना करने की याचिका भी लगा दी। इस पर 15 दिसंबर को सुनवाई होगी।
स्वीडन की टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन और आरकॉम के बीच विवाद 4 साल पुराना है। आरकॉम ने 2014 में उसका टेलीकॉम नेटवर्क संभालने के लिए एरिक्सन से 7 साल की डील की थी।
एरिक्सन का कहना है कि अपनी सेवाओं के बदले आरकॉम पर उसका 1,600 करोड़ रुपए का भुगतान बनता है। लेकिन, अनिल अंबानी की कंपनी ने पेमेंट नहीं किया।
एरिक्सन ने आरकॉम के खिलाफ दिवालिया कोर्ट में याचिका लगा दी। कोर्ट में समझौते के तहत आरकॉम 550 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए राजी हुई थी।
जियो को असेट बेच रही है आरकॉम
आरकॉम का कहना है कि अपने असेट की बिक्री से जो पैसा मिलेगा उससे वह एरिक्सन का बकाया चुकाएगी। आरकॉम अपने असेट रिलायंस जियो को बेच रही है। लेकिन, दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम बिक्री की मंजूरी नहीं मिल पाई है।
दूरसंचार विभाग आरकॉम से 2947.68 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी मांग रहा है। स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज के तौर विभाग यह गारंटी चाहता है। आरकॉम पर 46,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। अपने असेट और स्पेक्ट्रम की बिक्री से उसे 18,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।
खेल डेस्क. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 152 रन की नाबाद पारी खेली। इस शानदार के प्रदर्शन के बाद अब वे कैरेबियाई टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने से महज 28 रन दूर हैं। 24 अक्टूबर को होने वाले अगले वनडे में 28 रन बनाते ही वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दुनिया के 18 बल्लेबाजों के 1000+ रन
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक दुनिया के 18 बल्लेबाजों ने 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली 1000+ रन बना चुके हैं।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी कुल 22 वनडे खेले हैं। इनमें से घरेलू मैदान पर खेले गए वनडे की संख्या नौ है। इसमें उन्होंने 77.85 की औसत से 545 रन बनाए हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर विंडीज के खिलाफ पहला शतक गुवाहाटी वनडे में ही लगाया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी जमीं पर रोहित ने अब तक 11 वनडे खेले हैं। इस दौरान वे 54.00 की औसत से 378 रन ही बना पाए। वे एक भी शतक नहीं लगा पाए। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 86 रन रहा।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तटस्थ मैदान पर सिर्फ दो वनडे खेले हैं। इनमें से पहला वनडे जून 2013 में लंदन में चैम्पियंस ट्रॉफी और दूसरा मार्च 2015 में वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला। लंदन में उन्होंने 52 और पर्थ में सात रन बनाए थे।
रोहित वनडे में अब तक दो देशों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1593 और श्रीलंका के खिलाफ 1562 वनडे रन हैं। वनडे में उनका सबसे बढ़िया औसत 66.37 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।
मिशिगन. अमेरिका के मिशिगन में ‘स्टीव पिज्जा’ रेस्त्रां के मैनेजर ने कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को पिज्जा पहुंचाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर तक का सफर पूरा किया। आमतौर पर यह रेस्त्रां डिलीवरी के लिए ऑर्डर नहीं लेता, मगर 18 साल के स्टोर मैनेजर डॉल्टन शैफर ने रेस्त्रां के सालों पुराने कस्टमर को जन्मदिन पर यह खुशी देने के लिए उनके घर तक 321 किलोमीटर का सफर तय किया।
दरअसल, 25 साल पहले मिशिगन में रहने वाले रिच और उनकी पत्नी जूली मॉर्गन को जब भी मौका मिलता था, तब वे स्टीव पिज्जा ही जाया करते थे। हालांकि, इंडियानापोलिस में घर लेने के बाद दोनों को अपने पसंदीदा रेस्त्रां जाने का मौका कम ही मिला। इस साल दोनों ने रिच का जन्मदिन स्टीव पिज्जा में ही मनाने का फैसला किया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही कैंसर की वजह से रिच की हालत बिगड़ गई। सबसे बुरी खबर यह थी कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके पास जीने के लिए सिर्फ कुछ महीने या कुछ दिन का समय ही बचा है। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें लंबे सफर से बचने की भी सलाह दी।
जूली ने पिज्जा की तारीफ में लिखा पोस्ट
ऐसे में एक फोन कॉल ने रिच की स्टीव रेस्त्रां का पिज्जा खाने की चाहत पूरी कर दी। रिच की पत्नी जूली ने पहले ही फेसबुक पर स्टीव पिज्जा की तारीफ में एक पोस्ट लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था- हम कई शहरों में रहे, लेकिन स्टीव पिज्जा से बेहतर कभी कुछ नहीं मिला।
स्टीव पिज्जा से मांगा एक नोट
जब जूली के पिता डेविड डॉक को रिच के कैंसल हो चुके बर्थ-डे प्लान की जानकारी मिली तो उन्होंने स्टीव पिज्जा रेस्त्रां को फोन लगा दिया। डेविड ने स्टोर मैनेजर को दोनों की कहानी सुनाई और कहा कि अगर रेस्त्रां सिर्फ मॉर्गन कपल को एक नोट भी लिख कर भेज दे तो वे खुश हो जाएंगे। डेविड के मुताबिक, इतनी दूर होने की वजह से वैसे भी स्टीव पिज्जा उन्हें डिलीवरी देने नहीं आता तो वह सिर्फ एक नोट ही चाहते थे। हालांकि, फोन उठाने वाला व्यक्ति 18 साल का डॉल्टन ही था। कहानी सुनने के बाद डॉल्टन ने डेविड को फोन लगाया और पसंदीदा पिज्जा के बारे में पूछा। जवाब मिलने के बाद डॉल्टन खुद ही पिज्जा तैयार किए और उन्हें लेकर अपनी कार से 321 किमी लंबे सफर पर निकल गए। डॉल्टन ने साढ़े तीन घंटे लंबे सफर के बाद रात करीब 2 बजे रिच और जूली को उनके घर पहुंचकर सरप्राइज दिया। उन्होंने कपल से पिज्जा के पैसे भी नहीं लिए। डॉल्टन के मुताबिक, उन्होेंने कहानी सुनने के बाद पिज्जा ले जाने के बारे में दोबारा नहीं सोचा।
फेसबुक पोस्ट से लोकप्रिय हुए डॉल्टन
पिछले हफ्ते की इस घटना को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए जूली ने लिखा- “हमें दुनिया में ऐसे डॉल्टन की जरूरत है। ऐसे लोग जो दुनिया मेें दूसरों की खुशी के लिए कुछ भी करते हैं। हम रिच के कैंसर की वजह से दुखी हैं, लेकिन इस वाकये के बाद हमें लगता है कि दुनिया में कुछ अच्छा भी है।
म्यूनिख. जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने दुनियाभर से 16 लाख डीजल वेरिएंट कारें रिकॉल की हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि फायर एग्जॉस्ट सिस्टम में खामी को ठीक करने के लिए गाड़ियां मंगवाई जा रही हैं।
बीएमडब्ल्यू कारों में आग की 30 घटनाएं सामने आईं
अगस्त 2010 से अगस्त 2017 के बीच बनी गाड़ियां रिकॉल में शामिल हैं। साल 2016 में पहली बार फायर एग्जॉस्ट सिस्टम की खामी का पता चला था।
बीएमडब्ल्यू ने अगस्त में यूरोप और कुछ एशियाई देशों में 4.80 लाख गाड़ियां रिकॉल की थीं। उनमें भी फायर एग्जॉस्ट सिस्टम की दिक्कत थी। दक्षिण कोरिया में इस साल कंपनी की कारों आग लगने की 30 घटनाएं हो चुकी हैं। इसके लिए बीएमडब्ल्यू ने ग्राहकों से माफी मांगी। बीएमडब्ल्यू के मुताबिक उसकी डीजल कारों में ग्लाइकॉल कूलिंग फ्लूएड लीक होने की आशंका है। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। कंपनी इस कमी की जांच कर उसे दुरुस्त करेगी। जरुरत पड़ने पर पार्ट्स बदले जाएंगे। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के लिए कोई बड़ा रिस्क नहीं है। लेकिन, एहतियात के तौर पर गाड़ियों की जांच की जाएगी। कंपनी हमेशा यह चाहती है कि ग्राहकों का भरोसा बना रहे।