Print this page

जोशीमठ मे सेना की दो दर्जन इमारतों में दरार

देहरादून । जोशीमठ स्थित सेना के मुख्य कैंप की 2 दर्जन से अधिक इमारतों में दरारे आ गई हैं। इसको देखते हुए सेना ने अपने क्षतिग्रस्त भवनों को खाली करा लिया है। इन इमारतों में रहने वाले सैनिकों को अस्थाई रूप से सुरक्षित जगह पर भेजा गया है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के अनुसार जोशीमठ की मौजूदा स्थिति चीन से लगी अग्रिम सीमा के मोर्चे के रूप में है। यहां की सड़कों में भी दरारें आ गई हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि सैन्य आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ जोशीमठ संकट को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है। जिसमें चीन से लगी हुई सीमा की सैन्य स्थिति पर भी गंभीरता के साथ विचार-विमर्श होगा। चीन की सीमा से लगी हुई लगभग ढाई दर्जन इमारतों में बड़ी-बड़ी दरारें देखी गई हैं। कई रोड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्थाई रूप से सैन्य मुख्यालय को औली में शिफ्ट किए जाने का भी प्रस्ताव आया है।

 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation