ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
PM Modi G7 Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में वैश्विक मुद्दों, लोकतंत्र की मजबूती, आतंकवाद, ऊर्जा सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। यह बैठक भारत और कनाडा के बीच विश्वास, सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।
जी-7 सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की शुरुआत में कनाडा को जी-7 सम्मेलन में भारत को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आकर यहां की जनता से जुड़ने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जी-20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में भारत ने जो पहल की थी, अब उसे जी-7 में आगे ले जाने का अवसर मिला है। हम वैश्विक भलाई के लिए इस मंच का उपयोग करने को लेकर हमेशा इच्छुक रहे हैं।
भावनगर । गुजरात के भावनगर जिले में भारी बारिश के कारण गांवों में पानी घुस आया। जबरदस्त बारिश के कारण कई वाहन तिनके की तरह पानी में बह गए। इनमें मोटरसाइकिल से ऑटो और कार तक शामिल है। जानकारी के मुताबिक, शिहोर और उसके ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण शिहोर के घांचीवाड़ इलाके में ऑटो रिक्शा और अन्य वाहन फंसे रहे। सिहोर गांव में कई सड़कों पर पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मॉनसूनी बारिश के कारण कई अन्य इलाके भी जलमग्न हो गए।
दूसरी और बारिश के कारण कई बच्चे और गांववाले पानी में फंस गए। ऐसे में बच्चों और गांववालों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया और कुल 38 बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। भावनगर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी, साथ रेस्कूय तस्वीरें और वीडियो शेयर की। जिसमें पुलिस वाले रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर बच्चों और गांववालों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं।
भारी बारिश होने के कारण स्कूल के बच्चे बीच रास्ते में ही फंस गए। ऐसे में इन बच्चों ने पास के घर में जाकर शरण ली। दरअसल स्कूल बस चालक ने जब सड़क पर अचानक से पानी का स्तर बढ़ता देखा तो बस को आगे न ले जाने का फैसला लिया। बस चालक ने बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया और पास के एक घर ले गया। देखते ही देखते जलस्तर बढ़ गया और पानी बच्चों की कमर से ऊपर तक चले गया।
जैसे ही बच्चों और गांव के लोगों के फंसे होने की जानकारी प्रशासन के पास पहुंची तो तुरंत एक्शन लिया गया। पुलिस और रेस्क्यू की टीमें गांव पहुंची और बच्चों को बचाया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे मॉडल हाई स्कूल के थे। ये घटना भावनगर के महुवा तालुका के तलगाजर्दा गांव के पास रतोल-तलगाजर्दा रोड पर हुई। गुजरात में दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक के साथ ही भावनगर और अमरेली जिलों में तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हालांकि प्रशासन की टीम पूरी तरह से हालातों को लेकर सतर्क है।
दक्षिणी गुजरात और उसके नजदीकी इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान अधिक स्पष्ट होने और उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। साथ ही दक्षिण-पश्चिमी बंगाल और उससे सटे गंगीय इलाको में एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों निम्न दबाव के क्षेत्रों के प्रभाव के कारण सौराष्ट्र और कच्छ, गुजरात क्षेत्र और पूर्वी भारत (गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड) में अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
नई दिल्ली/भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून फिर आगे बढ़ा है। मॉनसून उत्तरी अरब सागर और गुजरात के अतिरिक्त भागों के साथ-साथ विदर्भ के बचे हुए हिस्सों में आगे बढ़ा है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से, ओडिशा के शेष क्षेत्र, झारखंड के कुछ हिस्से, समूचा गंगा का तटीय क्षेत्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के बचे हुए क्षेत्र और बिहार के कुछ हिस्से भी दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रभाव में आ गए हैं। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में भी तब्दीली आई है। दोपहर से दिल्ली-नोएडा समेत इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश शुरू हुई है।
वहीं इंदौर समेत मध्यप्रदेश के 15 जिलों में मंगलवार को मानसून ने दस्तक दे दी। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम प्रदेश में अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, हरदा, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में पहुंच गया। आज 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। इससे पहले सोमवार को बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और खंडवा में मानसून पहुंचा था। इस तरह मानसून ने 2 दिन में प्रदेश के 19 जिलों को कवर कर लिया है। इधर, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे छिंदवाड़ा में तेज बारिश हुई। ग्रामीण इलाकों- जुन्नारदेव, बिछुआ, नवेगांव में भी पानी गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन में मानसून भोपाल में दस्तक दे सकता है। वहीं, सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल में पहुंचेगा। मौसम विभाग की मानें तो एक सप्ताह में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। इससे पहले प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर रहेगा। कहीं-कहीं भारी या अति भारी बारिश भी हो सकती है।
जबलपुर समेत 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्से में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान जताया है। उमरिया, शहडोल, मैहर और सीधी में तूफानी हवा चलने का अलर्ट है। हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। सिंगरौली, सतना, कटनी, पन्ना, अनूपपुर, डिंडौरी, रीवा, जबलपुर में भी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मुरैना, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, सतना, मऊगंज, सागर, अलीराजपुर, रतलाम, भिंड, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, खंडवा, देवास और राजगढ़ में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी चल सकती है।
नई दिल्ली। ईरान-इजराइल के बीच जारी जंग के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत के लिए राहतभरी खबर है। भारत को अंडमान सागर में तेल और नेचुरल गैस का भंडार मिला है। माना जा रहा है कि यहां 2 लाख करोड़ लीटर कच्चा तेल मिल सकता है।
केंद्रीय पेट्रोलियम गैस मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने कहा कि अगर यह अनुमान सही निकला तो इससे भारत की जीडीपी 5 ट्रिलियन से 5 गुना बढक़र 25 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है, जबकि मिलने वाला कच्चा तेल 11.6 अरब बैरल जितना हो सकता है। उन्होंने कहा कि अंडमान से निकलने वाले कच्चे तेल के बाद हमारी एनर्जी की जरूरत एक झटके में पूरी हो जाएगी। हम दुनिया के अन्य देशों को भी तेल बेच सकेंगे। इधर, ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि युद्ध के कारण भारत पर आर्थिक संकट का खतरा बढ़ रहा है। खासकर होर्मुज जलडमरु मध्य को लेकर चिंताएं हैं। अगर यह बंद होता है तो भारत के लिए तेल और गैस का आयात महंगा पड़ेगा।
उज्जैन: उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज होली का पर्व पारंपरिक उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. सुबह भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को हर्बल गुलाल अर्पित कर होली पर्व की शुरुआत की गई. बाबा महाकाल को मखाने की माला चढ़ाई गई. हालांकि सुरक्षा कारणों से मंदिर समिति ने इस बार श्रद्धालुओं को गुलाल ले जाने की अनुमति नहीं दी. लेकिन भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई और मंदिर में भक्तों का सैलाब देखने को मिला.
भूकंप के झटकों से धरती आज फिर दहल गई। आज सुबह थोड़ी देर पहले भारत और ताइवान में भूकंप आया। भारत में गुजरात के सौराष्ट्र में भूकंप के झटके लगे। अमरेली के लोग भूकंप के झटकों से दहल गई। दूसरी ओर, ताइवान में भूकंप आया और भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई।
इस भूकंप का केंद्र देश के हुआलियन शहर से 96 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में मिला। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन ताइवान के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुजरात में परसो भी कच्छ जिले में 2 बार भूकंप आया था। बीते दिन अंडमान निकोबाद द्वीप और बंगाल में खाड़ी में भूकंप के झटके लगे थे।
चेन्नई: तमिलनाडु में चल रहे भाषा विवाद के बीच सीएम स्टालिन ने बड़ा कदम उठाया है. स्टालिन सरकार ने राज्य के इस बार के बजट से '₹' का सिंबल हटा दिया और इसे तमिल सिंबल 'ரூ' से रिप्लेस कर दिया. बता दें कि तमिलनाडु सरकार 2025/26 के बजट को शुक्रवार को विधानसभा में पेश करने वाली है. उससे पहले रुपए के सिंबल को बदलने का ये फैसला सत्तारूढ़ द्रमुक ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में त्रिभाषा फॉर्मूले के जरिए राज्य पर हिंदी थोपने के आरोप के बीच लिया है. तमिलनाडु देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां रुपए का सिंबल बदला गया है.
बजट में किए गए इस बदलाव पर तमिलनाडु सरकार की तरफ से अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है. इस बीच बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तमिल सरकार का ये कदम यह बताने जैसा है कि वह "भारत से अलग" हैं. नारायणन तिरुपति ने कहा कि रुपये का सिंबल देश में बहुत ही सामान्य है. जिसे अब तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट से हटा दिया है.
हम तमिल को प्राथमिकता देते हैं'
तमिलनाडु सरकार सरकार ने इस बदलाव के बारे में अब तक कोई औपचारिक सूचना नहीं दी है. हालांकि, डीएमके नेता सरवनन अन्नादुरई ने एक न्यूज आउटलेट से कहा कि "इसमें कुछ भी अवैध नहीं है. हम तमिल को प्राथमिकता देते हैं, इसीलिए सरकार ने ये कदम उठाया है."
विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश
वहीं तमिलनाडु में बीजेपी इकाई के प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि यह कदम डीएमके के उस बयान के जैसा है. जिसमें उसने कहा है कि वह "भारत से अलग है". उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव
सिंबल की अदला-बदली ऐसे समय में हुई है जब राज्य अगले साल की विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला डीएमके और AIADMK के बीच देखने को मिलेगा. बीजेपी राज्य में अपने पांव जमाने में अब तक कामयाब नहीं हो सकती है. वह लगातार कोशिशों में जुटी हुई है.
हैदराबाद: भारत के कई हिस्सों में आज शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में देर रात करीब 2:50 मिनट पर और पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके लगे.
लद्दाख के करगिल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.2 मापी गई है. इसके साथ-साथ पूरे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी इन झटकों को महसूस होने की खबर मिली है.
इन भूकंप के झटकों पर राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र 15 किमी. गहराई में था. 2 बजकर 50 मिनट के बाद सुबह 6 बजे दोबारा भूकंप आया. ये झटके अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का था. इससे पहले गुरुवार 13 मार्च को तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.
इससे पहले फरवरी में 28 तारीख को भी भूकंप के झटके लगे हैं. ये झटके बिहार की राजधानी पटना समेत नेपाल और पाकिस्तान में महसूस किए गए थे. इसका केंद्र नेपाल था और तीव्रता करीब 6.1 मापी गई थी. इसक असर पटना, भागलपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में ज्यादा देखा गया था.
राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी थी कि भूकंप का केंद्र नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में था. इसमें किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान के खबर नहीं आई थी. भूकंप को देखते हुए अधिकारियों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
हिमाचल के उच्च इलाके और जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके साथ निचले इलाकों में बर्फबारी हुई है, अब वहां बर्फ पिघल रही है। जिसका असर उत्तर भारत पर हो रहा है। ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर समेत यूपी हरियाणा का पारा काफी नीचे चला गया है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा। दिन में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
आज भी जारी रहेगा ठंडी हवाओं का असर
पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी में पहाड़ों से ठंडी हवाएं आ रही हैं जिसके कारण अलीगढ, मथुरा, आगरा, सहारनपुर, मेरठ समेत अन्य जिलों में तापमान काफी नीचे चला गया है। सुबह व रात के समय बर्फीली हवाओं ने फिर से गर्म कपड़े पहनने पर लोगों को मजबूर कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा।
राजस्थान कुछ दिनों बाद गर्मी होने लगेगी
राजस्थान में भी ठंडी हवाओं के चलते दिन में मौसम ठंडा बना हुआ है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिन में राजस्थान के जयुपर, उदयपुर आदि शहरों में गर्मी बढ़ने लगेगी।
मुंबई में गर्मी से बुरा हाल
मुंबई समेत आस पास के क्षेत्र में तापमान बढ़ने की चेतावनी दी गई है। यह स्थिति एक हफ्ते तक जारी रह सकती है। साथ ही इस हफ्ते से हीट वेव जैसी स्थिति बनेगी। मौसम विभाग ने अनुसार, समुद्र के ऊपर से आने वाली ठंड हवाओं की रफ्तार धीमी रहेगी।
उत्तराखंड में मौसम शुष्क
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है। जिससे अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। दून का अधिकतम तापमान 24 घंटे के भीतर तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने से सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है। दून में गुरुवार को सुबह से चटख धूप खिली रही। दिनभर शुष्क मौसम में गर्माहट महसूस की जाने लगी। पारे में तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा रहा।
पहाड़ों में भी दिनभर आसमान साफ था, लेकिन बर्फ पिघलने के कारण निचले इलाकों में सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस तक कम बना हुआ है। दिन और रात के पारे में अंतर बढ़ने से स्वास्थ्य के लिहाज से सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आज भी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादरा और नगर हवेली दौरे पर हैं. यहां पहुंचने पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सिलवासा में पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने नमो अस्पताल का उद्घाटन किया. सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारा ये प्रदेश एक आधुनिक पहचान के साथ उभर रहा है. सिलवासा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर जगह के लोग रह रहे हैं. यहां का कॉस्मोपॉलिटन मिजाज बताता है कि दादरा और नगर हवेली में कितनी तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा किवर्षों पहले मुझे यहां बहुत बार आने का अवसर मिलता था. सिलवासा और पूरा दादरा एवं नगर हवेली, दमन-दीव उस समय कितना अलग था.लोगों को भी लगता था कि समुद्र के किनारे इस छोटी सी जगह में क्या हो सकता है लेकिन मुझे यहां के लोगों के सामर्थ्य पर भरोसा था, आप पर भरोसा था.
क्षेत्र के विकास को और गति देंगे ये प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी विकास अभियान के तहत आज यहां अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और टूरिज्म यानी हर क्षेत्र से जुड़े ढेर सारे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास को और गति देंगे, यहां नए अवसर पैदा होंगे.
पीएम मोदी ने कहा, दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव… ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है. इसलिए हम इस प्रदेश को एक ऐसा मॉडल प्रदेश बना रहे हैं, जो अपने समग्र विकास के लिए जाना जाए. वन नेशन-वन राशन कार्ड से हर व्यक्ति को भोजन की गारंटी मिली है, जल जीवन मिशन से हर परिवार तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है, भारतनेट से डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है.
हर परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पीएम जनधन ने हर परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है, पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है. इन योजनाओं की सफलताओं ने यहां के लोगों को विश्वास से भर दिया है. सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में जो सकारात्मक बदलाव आए हैं, उसके व्यापक प्रभाव दिख रहे हैं.
मद्रास हाईकोर्ट ने ‘आनंद विकटन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ को निर्देश दिया है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेड़ियों में जकड़े हुए’ दिखाने वाले कार्टून को हटा दे और ऐसा किये जाने की सूचना केंद्र सरकार को दे.
जस्टिस डी. भरत चक्रवर्ती ने कहा कि सूचना प्राप्त होने के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आनंद विकटन वेबसाइट पर से प्रतिबंध हटा देगा.
जज ने ‘आनंद विकटन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘आनंद विकटन पब्लिशर्स प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को अंतरिम आदेश पारित किया, जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के 25 फरवरी, 2025 के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसके तहत वेबसाइट पर रोक लगा दी गई थी.
याचिका में मंत्रालय को वेबसाइट से प्रतिबंध हटाये जाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. मामले की सुनवाई के दौरान आनंद विकटन की ओर से वरिष्ठ वकील विजय नारायण ने दलील दी कि नेताओं को चित्रित करने वाले कार्टून से भारत की अखंडता और संप्रभुता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए में ऐसे कारण सूचीबद्ध हैं जिनके आधार पर केंद्र किसी भी कंप्यूटर संसाधन के माध्यम से किसी भी सूचना तक लोगों की पहुंच को अवरुद्ध करने के निर्देश जारी कर सकता है. नारायण ने कहा कि आनंद विकटन द्वारा प्रकाशित कार्टून सूचना तक जनता की पहुंच को अवरुद्ध करने के लिए बनाये गये कानून के तहत नहीं आता.
अतिरिक्त महाधिवक्ता ए.आर.एल. सुंदरेसन ने कहा कि आदेश में कहा गया है कि यह कार्टून आईटी अधिनियम की धारा 69 ए का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त समिति ने पहले ही कहा था कि यदि पत्रिका स्वेच्छा से आपत्तिजनक कार्टून हटा दे तो वेबसाइट तक जनता की पहुंच की अनुमति दी जा सकती है. उन्होंने जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए समय मांगा.
दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने कहा कि यह कार्टून प्रेस की स्वतंत्रता है या शरारतपूर्ण कृत्य, इस संबंध में बाद में निर्णय लिया जा सकता है. न्यायाधीश ने कहा कि इस बीच, अदालत के अंतरिम आदेश के अधीन, पत्रिका आपत्तिजनक व्यंग्यचित्र को हटा देगी और इसकी सूचना केंद्र सरकार को देगी.
न्यायाधीश ने कहा कि सूचना प्राप्त होने के बाद केंद्र सरकार वेबसाइट तक जनता की पहुंच की अनुमति दे सकती है. न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख तय की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के एक समूह को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने उनको सलाह दी कि विकास का लाभ समाज के सभी वर्गों और खासकर वंचित लोगों तक पहुंचना चाहिए। अधिकारियों को अपने कामकाज में स्थिरता और समावेशिता के सिद्धांत का पालन करना चाहिए। उन्होंने अफसरों को प्रशासनिक कामकाज और सरकारी नीतियों-कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के दौरान राष्ट्रीय और समावेशी दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि शासन का सार लोगों की जरूरतों के प्रति जवाबदेही और संवेदनशीलता में है। साथ ही, विकास का लाभ समाज के सभी वर्गों, खासकर वंचितों और हाशिए पर पड़े लोगों तक पहुंचना चाहिए।
मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 126वें प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले अधिकारियों को राष्ट्रपति ने पदोन्नति और भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने पर बधाई दी। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अधिकारियों को अपनी नई भूमिका में उदाहरण पेश करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को सार्वजनिक सेवा के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। नागरिक-केंद्रित प्रशासन लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देता है। इमें गरीबों और वंचितों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
उन्होंने भावी अफसरों को सलाह दी कि नीतियों और कार्यक्रमों को इस तरह से लागू किया जाए कि लोगों की चिंताओं को कम किया सके। वे जो निर्णय लेते हैं और जो नीतियां लागू करते हैं, उनसे देश और लोगों के विकास में योगदान मिलना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि जब जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण क्षरण की चुनौतियों से निपटा जाता है, तो पर्यावरण के अनुकूल पहलों को बढ़ावा देना आवश्यक है।
भारत को बनाएं वैश्विक शिक्षा का केंद्र
दो दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा था कि किसी भी देश के विकास का स्तर उसकी शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता से झलकता है। शिक्षा के साथ-साथ शोध पर भी बहुत ध्यान देने की जरूरत है। सरकार ने इसी मकसद से राष्ट्रीय अनुसंधान कोष की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उच्च शिक्षा संस्थान इस महत्वपूर्ण पहल का अच्छा उपयोग करेंगे और शोध को प्रोत्साहित करेंगे।
जितनी खूबसूरत दुनिया जमीन पर मौजूद है, उतनी ही अलग और सुंदर दुनिया नदी और समुद्रों में भी है. भारत में कुदरत का हर तरह का नजारा देखने को मिलता है. यहां पहाड़, नदियां और कई तरह के जानवर हैं तो नदियों और समुद्रों की भी अलग ही दुनिया मौजूद है. इस नदियों और समुद्री दुनिया में कई तरह की मछली और प्रजातियां पाई जाती हैं.
हाल में 3 मार्च को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया गया है, इस मौके पर सामने आया कि भारत में 6 हजार 327 रिवर डॉल्फिन मछली हैं. सबसे ज्यादा डॉल्फिन उत्तर प्रदेश में हैं, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे कम पंजाब में हैं.
कहां पर कितनी डॉल्फिन
देश में पहली बार इस बात को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है कि कितनी रिवर डॉल्फिन हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉल्फिन की संख्या के अनुमान को लेकर पहले आंकड़े जारी किए. भारत में 6,327 नदी डॉल्फिन हैं और उनमें से लगभग 90 प्रतिशत गंगा या उसकी सहायक नदियों में रहती हैं.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि 'मियां-तियान' या 'पाकिस्तानी' कहना गलत हो सकता है, लेकिन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना कोई अपराध नहीं है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने एक सरकारी कर्मचारी को 'पाकिस्तानी' कहने के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस बंद करते हुए यह अहम फैसला सुनाया।
उर्दू अनुवादक ने दर्ज कराया था मामला
झारखंड के एक उर्दू अनुवादक और एक कार्यकारी क्लर्क ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब वह सूचना के अधिकार (आरटीआई) आवेदन के बारे में जानकारी देने के लिए आरोपी से मिलने गया, तो उसके धर्म का हवाला देकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और सरकारी काम करने से रोका गया।