Print this page

स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निगम आयुक्त ने वार्ड 63 के नागरिकों से किया संवाद Featured

भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने वार्ड क्र. 63 में स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद कर कचरा पृथक्कीकरण, मलासुर, ओ.डी.एफ. डबल प्लस, सी.एण्ड.डी वेस्ट तथा कोविड-19 से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अपने शहर भोपाल को नंबर 01 बनाने हेतु निगम की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने का आव्हान किया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई वहीं निगम के अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों की बैठके आहूत कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं निगम की स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने का आव्हान भी किया। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 एवं सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में अपने शहर भोपाल को प्रथम स्थान दिलाने के लिए नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने एवं स्वच्छता एवं शौचालयों के उपयोग एवं सफाई आदि के प्रति जागरूकता उत्पन्न कराने हेतु निगम के अधिकारी, कर्मचारी निरंतर विभिन्न बस्तियों में जाकर नागरिकों को स्वच्छता की गतिविधियों की जानकारी दे रहे है एवं उनसे सक्रिय सहभागिता निभाने का आव्हान भी कर रहे है और स्वच्छता की शपथ भी दिला रहे है। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी भी स्वयं निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा संचालित स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण कर रहे है साथ ही नागरिकों से भी सीधा संवाद कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर रहे है एवं स्वच्छता की शपथ भी दिला रहे है। इसी तारतम्य में निगम आयुक्त श्री चौधरी ने शुक्रवार को प्रात: जोन क्र. 15 के अंतर्गत वार्ड क्र. 63 के पिपलानी 100 क्वार्टर क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी कार्यों एवं गतिविधियों का निरीक्षण किया और स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद कर स्वच्छता, शौचालय के उपयोग, शौचालय की सफाई, निगम द्वारा सैप्टिक टैंकों की सफाई हेतु प्रारंभ किए गए मलासुर का उपयोग करने तथा महुआ एप्प डाउनलोड कर शहर को साफ-स्वच्छ बनाने में सहयोग करने का आव्हान किया और उपस्थितजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। निगम आयुक्त ने कोविड-19 से बचाव हेतु सभी को मॉस्क आवश्यक रूप से लगाने हेतु प्रेरित भी किया। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरा वाहनों का रूट एवं समयानुसार संचालन की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाकर निर्धारित समयानुसार सभी कार्य सुनिश्चित कराए। श्री चौधरी ने महुआ एप्प सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को तत्काल निराकृत करने, अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में निर्देशानुसार नागरिकों की बैठके आयोजित कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं स्वच्छता की शपथ दिलाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के निर्देश पर निगम के अपर आयुक्तगण, उपायुक्त, नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी निरंतर अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु निरंतर अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों की बैठके आयोजित कर रहे है और गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने और पृथक-पृथक कचरा एकत्र करने वालों को देने, शौचालयों का उपयोग करने एवं उनको साफ रखने एवं हर तीन वर्ष में सैप्टिक टैंक की सफाई कराने हेतु प्रेरित किया। निगम अधिकारियों ने नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मॉस्क का उपयोग करने का भी आव्हान किया।

 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation