Print this page

भोपाल स्मार्ट सिटी मिशन में देश में दूसरे नंबर पर, अहमदाबाद अव्वल Featured

भोपाल । केन्द्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग जारी कर दी है। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस रैंकिंग में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि पहले नंबर पर अहमदाबाद है। वहीं, मध्यप्रदेश में भोपाल का पहला नंबर है। देशभर में स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के बाद आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शुक्रवार को 100 स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की है। गुजरात का अहमदाबाद पहले, मप्र के भोपाल को दूसरा और इंदौर को देश में चौथा स्थान हासिल हुआ है। शीर्ष 10 शहरों में वाराणसी, आगरा, बड़ौदा, सूरत, सालेम, विशाखापट्टनम और कोच्चि शामिल हैं। इस समीक्षा में कार्यों की पूर्णता, टेंडरिंग प्रक्रिया और फंड यूटिलाईजेशन आदि को आधार बनाया गया। भोपाल स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत एबीडी व पेन सिटी परियोजना के कार्य कर रहा है। एबीडी एरिया में बुलेवार्ड स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, गवर्नमेंट हाउसिंग फेस-1, दशहरा मैदान आदि का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इनमें गर्वनमेंट हाउसिंग फेस-1, बुलेवार्ड स्ट्रीट और स्मार्ट रोड का काम अंतिम चरण में है। पेन सिटी परियोजना अंतर्गत हैरिटेज कंसर्वेशन प्रोजेक्ट सदर मंजिल, गिन्नोरी से कमला पार्क को जोडऩे वाले आर्च ब्रिज श्यामला हिल्स पर स्मार्ट पार्क का प्रोजेक्ट लगभग पूर्ण हो गया है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation