अहमदाबाद-चांपा स्पेशल श्रमिक ट्रेन से पहुंचे - जांजगीर-चांपा जिले के 481 श्रमिक यात्री, यात्रियों ने मुख्यमंत्री को कहा धन्यवाद, कलेक्टर के मार्गदर्शन में श्रमिकों को ट्रेन से सुरक्षित उतारकर चिकित्सा परीक्षण उपरांत बसों में रवाना किए गए क्वारंटीन सेंटर
जांजगीर-चांपा। विशेष श्रमिक ट्रेन का आज शाम 6.35 बजे अहमदाबाद से चांपा आगमन हुआ। इस ट्रेन से जांजगीर-चांपा जिले के 481 श्रमिक यात्री चांपा पहुचें। लाक डाउन में अहमदा- बाद में संकटापन्न स्थिति में रह रहे श्रमिकों ने सकुशल गृह जिला पहुचने की व्यवस्था करने आत्मीय मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित कर उनके प्रति आभार जताया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर लाकडाउन में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। आज चैथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से चांपा पहुंचे। अब तक पठानकोट, वीरगाम गुजरात, नाडियाड गुजरात और आज अहमदाबाद गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिले के श्रमिकों आगमन हुआ।
ट्रेन के चांपा पहुंचने के पहले रेलवे प्लेटफार्म को सेनेटाइज किया गया। आगंतुक सभी यात्रियों को और चांपा सेवा संस्थान द्वारा प्लेटफार्म में ही भोजन उपलब्ध कराया गया। संस्थान के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम शर्मा और सदस्यों द्वारा श्रमिकों को भोजन के पैकेट और पानी का वितरण किया गया। इसके बाद क्रमश: श्रमिकों को उद्घोषणा कर ट्रेन से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उतारा गया। विकासखंडवार स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में उनका थर्मल स्केनिंग कर श्रमिकों को नियत बसों में बैठाया गया और गंतब्य के लिए रवाना किया गया।
कलेक्टर ने किया श्रमिकों का किया मार्गदर्शन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद (गुजरात) से चांपा पहुंचने और मजदूरों के ट्रेन से उतरने के बाद कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, और जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने गांव और विकासखंड का नाम पूछते हुए श्रमिकों को प्लेट फार्म में उनके निर्धारित स्थान पर जाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की समझाइश देते हुए उनका मार्गदर्शन करते रहे।
जिला प्रशासन के समन्वय कर चांपा के बाजोरिया फाउंडेशन और चांपा सेवा संस्थान ने प्लेटफार्म पर श्रमिक यात्रियों के भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। चांपा सेवा संस्थान द्वारा सात सौ से ज्यादा भोजन के पैकेट श्रमिको व प्लेटफार्म में तैनात कर्मचारियो को दिए।
स्टेशन में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एएसपी श्रीमती मधुलिका सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस पैकरा, चांपा व जांजगीर एसडीएम द्वय श्री बजरंग दुबे, श्रीमती मेनका प्रधान, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।