कवर्धा। पंडरिया क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गोपीबंद पारा में 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता पाई है। इन जुआरियों से पुलिस ने 24 हजार 500 रूपए जप्त कर सभी लोगों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
टीआई पंडरिया अनिल शर्मा ने बताया कि मौके पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते पाया गया है। इसके तहत आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर धारा 188, 269, 270 भादवि, 13 जुआ अधिनियम, 03 महामारी अधिनियम 1897 के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि एसपी केएल ध्रुव एवं एडिशनल एसपी अनिल सोनी, एसडीओपी एनके वेंताल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र प्रताप, जितेन्द्र चन्देल, नरेन नेताम, आरक्षक जेठू साहू, पंचम बघेल, सुनील धृतलहरे, रूपवती मेरावी, सैनिक अरविंद शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।