Print this page

छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज से पहली बार बना कोई चीफ सेक्रेटरी Featured

रायपुर। राज्य की नई सरकार ने बुधवार की देर रात अभी तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अजय सिंह को मुख्य सचिव पद से हटा दिया। अब वरिष्ठ आईएएस सुनील कुजूर मूल निवासी छोटानागपुर (झारखंड) को छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। प्रदेश के 18 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब सरकार ने आदिवासी समाज के किसी अफसर को मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इससे पहले मिंज व नारायण सिंह समेत एक दो अन्य अफसर अपर मुख्य सचिव के पद तक पहुंचे जरूर, लेकिन राज्य के मुख्य सचिव नहीं बन पाए थे।

बहरहाल, राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1983 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सिंह को अब राजस्व मंडल बिलासपुर का अध्यक्ष बनाया गया है। 1986 बैच के आईएएस सुनील कुजूर अभी तक कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ अपर मुख्य सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा वाणिज्य एवं उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम विभाग देख रहे थे।

राज्य सरकार ने अभी तक राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे वरिष्ठ आइएएस केडीपी राव को कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी के पद पर पदस्थ किया है।

सुनील कुजूर के दूसरे विभाग अपर मुख्य सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्त कार्यभार वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सौंपा गया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रमुख पदों पर अधिकारियों की लगातार अदला बदली की जा रही है।

पुलिस महकमे में आमूलचूल बदलाव के बाद सरकार ने अब राज्य प्रशासन में सर्वोच्च स्तर का बदलाव किया है। हालांकि प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही मुख्य सचिव के तबादले के कयास लगाए जा रहे थे, फिर भी 15 दिनों के भीतर इस तरह का बड़ा फैसला एक बड़ा संदेश देने के लिए है।

आज ही बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष आदिवासी समाज से बनाए जाने की भूपेश की घोषणा के बाद यह फैसला आदिवासियों के बीच सकारात्मक संदेश देने का सशक्त प्रयास है। दरअसल कांग्रेस अपने इस नारे को सार्थक करने में जी-जान से जुट गई है -'वक्त है बदलाव का।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation