Print this page

विधायकों के विरोध के बाद भी कौशिक नेता प्रतिपक्ष शाह और रामलाल के दखल के बाद हुई नियुक्ति

  • 15 सदस्यीय विधायक दल वाली भाजपा में अंतर्कलह
  • पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने रखा कौशिक के नाम का प्रस्ताव  

रायपुर. विधायकों के विरोध के बावजूद धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष चुन लिए गए। उनकी नियुक्ति भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और रामलाल के दखल के बाद हुई। पर्यवेक्षक थावरचंद गहलोत आैर अनिल जैन की मौजूदगी में हुई रायशुमारी में पार्टी का महज 15 सदस्यों वाला विधायक दल विभाजित नजर आया।

 ऐसे में कौशिक के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी। विधायक दल में दोफाड़ की नौबत देख राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दखल देना पड़ा। शुक्रवार की सुबह दिल्ली से दोनों पर्यवेक्षक गहलोत और जैन के यहां आते ही कौशिक और अग्रवाल ने एयरपोर्ट में उनकी अगुवानी की। उसके बाद सभी पहले ठाकरे परिसर और फिर एकात्म परिसर आए। बैठक शुरू होते ही बड़े नेताआें के बीच खींचतान की खबरें बाहर आने लगीं।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation