Print this page

महिलाओं, बच्चों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस का अभियान

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी एम अवस्थी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शुक्रवार को शुरू किये गये संवेदना अभियान के तहत राज्य पुलिस ऐसे अपराधों की जांच के उपायों पर विचार-विमर्श करेगी। 


साथ ही, महिलाओं और बच्चों को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, कि पुलिस अधिकारियों को किसी शिकायत पर फौरन कार्रवाई करने और ऐसे मामलों से संवेदनशीलता के साथ निपटने को कहा है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वर्षा मिश्रा को अभियान का राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिन्हें कोई भी फोन या ईमेल कर शिकायत दे सकता है।

सभी पुलिस अधीक्षकों को जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने और सभी थानों में महिला एवं बच्चों की शिकायतों की सुनवाई के लिए एक प्रकोष्ठ बनाने का निर्देश दिया गया है। इन प्रकोष्ठों में कम से कम एक महिला अधिकारी नियुक्त की जाएं। 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation