Print this page

PM के फोटो शूट कराने पर सवाल क्यों नहीं उठाती बीजेपी

रायपुर- पुलवामा आतंकी हमला मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. बघेल ने कहा कि मुंबई हमले के दौरान तत्कालीन गृहमंत्री को बार-बार सूट बदलने की वजह से इस्तीफा देना पड़ गया था. पुलवामा की घटना में चालीस जवानों की शहादत के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम कार्बेट में फोटो शूट करा रहे थे. ऐसे में बीजेपी आखिर इस्तीफा क्यों नहीं मांगती? मुंबई हमले की तरह से आज भी इस्तीफा मांगा जाना चाहिए.
 गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में हुए एयर स्ट्राइक पर भी जमकर सियासत चल रही है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट सामने आने के बाद राजनीतिक दल केंद्र सरकार से हमले के सबूत मांग रहे हैं. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजनीतिक मंचों से एयर स्ट्राइक को वाजिब करार देते हुए सबूत मांगने वाले दलों की देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं.
 
आतंकी हमला और एयर स्ट्राइक के बाद मचे सियासी घमासान के बीच भूपेश बघेल का बयान बेहद दिलचस्प है, हालांकि इस पर अभी विरोधी दलों की ओर से प्रतिक्रिया आना बाकी है.
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation